Whatsapp से Print कैसे निकाले? { यह है तीन आसान तरीकें }

Whatsapp se print kaise nikale

Whatsapp से Print कैसे निकाले? ( Whatsapp se print kaise nikale ) नमस्कार दोस्तों, अगर आप Whatsapp का इस्तेमाल करते है तो आप इस बात को अच्छी तरह से जानते होंगे की Whatsapp पर हमे कई तरह की File, Photo और Documents भेजे जाते है। हमे जब भी कोई Document और File को अगर आप Print लेना चाहते है तो उसके लिए आपको क्या करना होता है? आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से – 

Whatsapp से Print कैसे निकाले?

अगर आप आपके पास भी कोई ऐसी File या डॉक्यूमेंट आते है जिनको आपको Print लेने की जरूरत होती है और उन File को आपको Whatsapp पर भेजते है तो उसके लिए आप क्या कर सकते है। 

Whatsapp पर आई हुई किसी भी File और Document को आप काफी आसानी से Print ले सकते है। Whatsapp से Print लेने के लिए हमारे पास कई तरह के Options मोजूद रहते है जिसमे से हम आपको कुछ Option इसमें बता रहे है जिनकी सहायता से आप काफी आसानी से किसी भी File का Print ले सकते है।

किस तरह से ले सकते है Print?

अगर आपके पास Whatsapp पर कोई Document है तो उसे आप इस तरह से कर सकते है Print, यह है वो तीन तरीके जिनकी मदद से आप आसानी से Whatsapp Document को Print कर सकते है। 

Mobile to printer Method

आजकल ऐसे भी कई मोबाइल आते है जिनमे हम सीधे तौर पर Printer को जोड़ सकते है और उनकी मदद से किसी भी Document को Print कर सकते है। उसके लिए आपको सबसे पहले उस Printer को अपने Mobile से Connect करना होता है और उसके बाद ही आप उसकी मदद से Print ले सकते है। 

अगर किसी मोबाइल में Printer Connect करने की सर्विस नही है तो उसके लिए एक और आप्शन है जिनकी सहायता से भी आप काफी आसानी से Print ले सकते है। 

Sharing Files Method

अगर आपके या किसी भी Phone में Printer को Connect करने का कोई Option नही है तो ऐसे में आप इस Sharing file method का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आप किसी भी File या Document को जो Whatsapp पर आई हुई हो उसे किसी भी Computer में Share कर सकते है।  किसी भी Computer में File को Share कर के उसका Print ले सकते है। 

Whatsapp Web 

इसके अलावा एक और आप्शन है जिनकी मदद से भी हम Whatsapp पर आई हुई File का Print ले सकते है। अगर आपके पास Computer है तो उस कंप्यूटर में Whatsapp को Open कर सकते है और उसके बाद उस कंप्यूटर में किसी भी File को Open कर के उसकी मदद से Print ले सकते है। 

यह तीन मेथड जिसका इस्तेमाल सामान्य तौर पर किया जाता है, Whatsapp पर से Print लेने के लिए।

अंतिम शब्द

उम्मीद है इस Article में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस Article से जुड़े कोई सवाल हो तो वो आप हमे नीचे Comment कर के बता सकते है और साथ ही इस Article को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *