Mention not meaning in hindi : नमस्कार दोस्तों, जब भी हम किसी से बातचीत करते है तो उस बातचीत में कई ऐसे शब्द सुनते है जो हमारे लिए एकदम Similar होते है परन्तु उनका मतलब हमे शायद पता नही होता है।
ऐसे ही एक शब्द के बारे में आपको हम इस Article में बताने जा रहे है। इस आर्टिकल में हम आपको Mention not का मतलब हिंदी में बताने का प्रयास कर रहे है। आईये जानते है की हिंदी में इसका मतलब क्या होता है।
Mention Not का हिंदी में मतलब – Mention not meaning in hindi
अगर हम हिंदी भाषा में इसे समझे तो Mention not का हिंदी में मतलब होता है की इस बात का जिक्र न करें। हिंदी में Mention के कई अलग-अलग मतलब होते है जैसे –
- जिक्र करना
- कहना
- चर्चित करना
- वर्णित करना
- उल्लेख करना
इसके साथ ही अगर आप Mention not का हिंदी में मतलब समझे तो वो इस प्रकार है –
- इसका उल्लेख ना करें।
- ऐसा मत कहिए।
- ऐसा मत कहिये।
- यह मत कहिये।
- जिक्र ना करें।
Mention के विलोम शब्द अंग्रेजी में
वही अगर हम Mention का अंग्रेजी में विलोम शब्द समझे तो उसके यह सभी प्रकार निम्न है –
- Describe
- reference
- citation
- statement
- Pronouncement
Mention और Mention not का वाक्य में प्रयोग
इसके कुछ उदाहरण इस प्रकार है –
- Does Renuka mention money problems at parties?
- क्या रेणुका पार्टियों में पैसों की समस्या का ज़िक्र करती हैं?
- There was no mention of her contribution.
- उसके योगदान का कोई जिक्र नहीं था।