PCM से 12th के बाद क्या करें? यह है बेहतरीन आप्शन

PCM se 12th ke baad kya kare

PCM से 12th के बाद क्या करें? ( PCM se 12th ke baad kya kare ) नमस्कार दोस्तों, अक्सर हम यह देखते है की दसवी और बाहरवी के बाद विद्यार्थियों को समझ नही आता है की वो क्या करें? 

कई Students के मन में यह सवाल रहता है की वो क्या कर सकते है अगर उन्होंने बाहरवी कक्षा विज्ञान विषय से पास की है तो। आईये जानते है इसके बारे में की आप बाहरवी के बाद क्या करें अगर किसी स्टूडेंट ने PCM में बाहरवीं कक्षा पास की है तो – 

बाहरवी 12th के बाद क्या करें?

जिन स्टूडेंट ने बाहरवीं में Physics, Chemistry and Maths में की है तो उनके पास क्या-क्या आप्शन होते है जिसे उसे आगे पढना चाहिए? बाहरवीं में इन विषयों से पास करने के बाद उनके पास कुछ सिमित और 2 आप्शन ही होते है जिनमे इंजिनियर और सुचना प्रोद्योगिकी की पढाई मुख्य है। 

बाहरवीं के बाद वो मेडिकल की पढाई तो कर नही सकते क्योंकि उसके लिए बाहरवीं में बायोलॉजी का होना जरुरी है। आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से आगे – 

#1 Engineering course 

बाहरवीं में Physica, Chemistry and Maths में पढने के बाद स्टूडेंट के बाद पहला आप्शन होता है इंजीनियरिंग करने का। इंजीनियरिंग में स्टूडेंट Btech और BE जैसे कोर्स कर सकते है जिसके बाद वो कई तरह की सॉफ्टवेर और हार्डवेयर से जुड़े काम और इसमें अपना करियर बना सकते है। आगे हम Engineering course के लिए इन सभी कोर्स कोर सकते है। 

Aeronautical EngineeringIndustrial Engineering
Aerospace EngineeringMarine Engineering
Automobile EngineeringMechanical Engineering
Biomedical EngineeringMechatronics Engineering
Biotechnology EngineeringMetallurgical Engineering
Ceramic EngineeringMining Engineering
Chemical EngineeringPetroleum Engineering
Civil EngineeringPower Engineering
Communications EngineeringProduction Engineering
Computer Science EngineeringRobotics Engineering
Construction EngineeringStructural Engineering
Electrical EngineeringTelecommunication Engineering
Electronics & Communication EngineeringTextile Engineering
Electronics EngineeringTool Engineering
Environmental EngineeringTransportation Engineering

इन सभी कोर्स को आप कर सकते है। 

#2 Bachelors of Architecture 

अगर कोई स्टूडेंट Architecture में अपना करियर बनाना चाहते है तो वो बाहरवीं के बाद यह कोर्स कर सकते है। इस कोर्स को करने के दोहरान स्टूडेंट को Home design, Home planning और Contraction के बारे में सिखाया जाता है। इसके साथ ही इसमें monuments design के बारे में भी बताया जाता है। 

इन सब के अलावा और भी कई आप्शन है जो स्टूडेंट अपने करियर के तौर पर चुनाव कर सकते है। 

#3 BCA 

अगर कोई स्टूडेंट Out of the course या Out of the box सोच रहा है तो ऐसे में वो स्टूडेंट इस BCA का चुनाव भी कर सकते है। BCA का मतलब Bachelor of computer application होता है। 

इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी DBMS, OS, Software engineering, Computer architecture, और Web Development के बारे में सिखाया जाता है। BCA करने के बाद भी करियर के लिए काफी Scope होते है। 

#4 LLB  

इसके अलावा LLB भी ऐसा कोर्स है जो Science, Commerce और Arts किसी भी विषय में बाहरवीं पास करने के बाद इससे कर सकते है। यह कानून से जुड़ा कोर्स है जिसे करने के बाद एक विद्यार्थीं एक वकील के रूप में अपना करियर बना सकता है।

इसके अलावा और भी कई आप्शन है जिसके बारे में विद्यार्थीं सोच सकते है और इसे कर सकते है। 

इन चार कोर्स को PCM 12th के बाद कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *