क्रिकेट में बॉल का वजन कितना होता हैं?

Cricket me ball ka weight

क्रिकेट में बॉल का वजन ( Cricket me ball ka weight ) नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट का खेल हमारे दिलों जान में ऐसे बस चूका है जैसे हमारी आत्मा हमारे शरीर में बसी है। हमारी भारतीय टीम को खेलता देखता हुए काफी पसंद करते है। 

मैच को देखने के दोहरान, हमारे मन में यह सवाल तो कई बार आया होगा की आखिर क्रिकेट बॉल का वजन कितना होगा? क्या आपके मन में भी यह सवाल आता है? तो इसके बारे में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास कर रहे है। 

क्रिकेट में बॉल का वजन कितना होता है?

अगर हम इंटरनेशनल मैच में खेली जाने वाली क्रिकेट बॉल की बात करे तो वो जब नई हो तब उसका वजन 5.5 आउंस/155.9 ग्राम से कम और 5,75 आउंस/ 163 ग्राम से ज्यादा नही होता है। वही इसके साथ ही उसकी परिधि 8.81 इंच/22.4 सेमी से कम और 9 इंच/22.9 सेमी से ज्यादा इसका वजन नही होना चाहिए। 

लेदर बॉल का वजन कितना होता है?

हम जब भी बात करते है लेदर बॉल की तो इसका वजन भी थोडा अलग होता है। एक लेदर बॉल का वजन सबसे कम 155.9 ग्राम और सबसे ज्यादा 163 ग्राम होता है। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है की बॉल किस कंपनी की है और किस तरह की बॉल है। 

इन सभी शर्तों एक आधार पर ही यह कहा जा सकता है की एक नई बॉल का वजन कितना होता है या हो सकता है। 

क्रिकेट बॉल की परिधि कितनी होती है?

अगर हम क्रिकेट बॉल की परिधि की बात करें तो उसके बारे में हमे कुछ यह जानकारी मिलती हो। जब नई हो तब उसका वजन 5.5 आउंस/155.9 ग्राम से कम और 5,75 आउंस/ 163 ग्राम से ज्यादा नही होता है। वही इसके साथ ही उसकी परिधि 8.81 इंच/22.4 सेमी से कम और 9 इंच/22.9 सेमी से ज्यादा इसका वजन नही होना चाहिए।

आपने क्या सीखा ?

हमे आशा है की आपको क्रिकेट में बॉल का वजन ( Cricket me ball ka weight ) विषय के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस विषय के बारे में कोई Doubts है तो वो आप हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है। आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *