Zerodha में शेयर कैसे ख़रीदे, पूरी जानकारी

Zerodha me share kaise kharide : नमस्कार दोस्तों, आपने शेयर बाज़ार का नाम तो सुना ही होगा. यह भी सुना होगा की आपके आसपास के लोग शेयर बाज़ार में पैसे कमा रहा है. यह सब सुनने के बाद आपके मन में भी कभी न कभी यह आया होगा की क्या आप भी Zerodha में शेयर खरीद सकते हैं.

शेयर बाज़ार का नाम सुनते हैं आपके मन में पहला ख्याल तो यह आता होगा की आखिर किस एप्लीकेशन के माध्यम से शेयर ख़रीदे. आपको हम आज बताते हैं की Zerodha me share kaise kharide और इससे जुडी पूरी जानकारी.

Zerodha में बैंक खता कैसे बदले

चलिए जानते हैं आपके कुछ सवालो के जवाब जिसे आप ढूंढना चाहते हैं. जैसे शेयर बाज़ार में पैसे की लगाये ? शेयर बाज़ार से पैसे कैसे कमाए ? इतियादी.

इस पुरे प्रोसेस को समझने से पहले हमे समझना होगा की आखिर यह Zerodha application क्या होती हैं. 

Zerodha application क्या है ? | Zerodha application kya hai ?

शेयर बाज़ार की दुनिया में Zerodha एक जानी मानी कंपनी हैं जिसके माध्यम से देश में कोई ही नागरिक शेयर बाजार में निवेश कर सकता हैं और इसके साथ आसानी से शेयर बाज़ार से पैसा कम सकता हैं.

Share market में पैसे कमाने के लिए यह एक अच्छी एप्लीकेशन हैं. अगर आप सोच रहे हैं की आप भी शेयर बाज़ार में निवेश करे और इससे पैसे कमाए तो आपको अब बताते हैं आप zerodha में शेयर कैसे ख़रीदे

Zerodha में रजिस्टर कैसे करे ? | Zerodha me register kaise kare ?

Zerodha application में रजिस्टर करने से पहले आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने जरुरी हैं जिनसे आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन zerodha में कर सकते है. 

Zerodha registration के लिए जरुरी दस्तावेज 

Zerodha में खाता खोलने के लिए जिन आवश्यक चीजों की आवश्यकता होती हैं वो इस प्रकार हैं. 

  • जिस व्यक्ति का खाता खोलना हैं उसका आधार कार्ड ओरिजिनल.
  • खाते खोलने वाले व्यक्ति का बैंक खाता और बैंक की पासबुक.
  • आवेदक का पेन कार्ड.

यह तीनो जरुरी आवश्यक दस्तावेज हैं जो zerodha में खाता खोलने के लिए जरुरी हैं. 

Zerodha registration process | zerodha रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 

Zerodha में खाता खोलने के लिए आप यह प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं. 

  • सबसे पहले आपको zerodha की इस वेबसाइट पर आना होता हैं.
  • इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल और ओपन करने के बाद आपको इसमें आगे कुछ प्रोसेस के बारे में बताया जाता हैं जिन्हें आपको फॉलो करना होता हैं. 
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर सबसे पहले डालना होता हैं जो आवश्यक हैं. 
  • अगल चरण में आपको अपने सभी जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करना होता हैं. 
  • इसके बाद आपको एक video verification करना होता हैं. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता हैं. इसके बाद आपका खाता अगले 24 घंटे म एक्टिव हो जाता हैं. 

यह थे कुछ सिंपल ऑफ़ आसान से प्रोसेस. 

आपका खाता खुल जाता हैं अब बारी आती हैं शेयर खरीदने की तो आपको इस प्रोसेस के बारे में भी बता देते हैं. 

Note : zerodha एप्लीकेशन में शेयर खरीदने के लिए आपको सबसे पहले zerodha की Kite application को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होता हैं. आप चाहे तो इसका web पोर्टल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको Zerodha की तरफ से एक यूनिक यूजर आईडी, पासवर्ड और एक 6 अंको का पिन दिया जाते हैं जिसकी सहायता से अपने Kite application में लॉग इन कर सकते हैं. 

Zerodha me share kaise kharide | zerodha में शेयर कैसे ख़रीदे

सबसे पहले आपको Kite एप्लीकेशन में लॉग इन करना होता हैं. इसके बाद आपको इसमें पैसे जमा करने होते हैं. एक बात का विशेष ध्यान रखे की आपने पूर्व में जिस बैंक खाते को लिंक किया हैं उसी खाते से Kite में पैसे जमा करे, नही तो आपके पैसे अटकने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं. 

जैसे आप इस app में रूपये जमा कर लेते हैं उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन के Dashboard में आना होता हैं. 

  • जैसे ही आप इस app के डैशबोर्ड में आते हैं आपको इस app के होम पेज पर शेयर की लिस्ट मिल जाती हैं. अगर आपका पसंद का शेयर आपको नहीं मिलता है तो उसके ऊपर ही एक सर्च का आप्शन मिल जाता हैं जिससे आप शेयर को उसके नाम के आधार पर सर्च कर सकते हैं. 
  • जैसे ही आप शेयर को सर्च करते हैं तो उसके बाद आपको आपको वो शेयर दिख जाता हैं उस पर क्लिक करे. 
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं उसके बाद आपको 2 आप्शन दिखाई देते हैं Buy और Sell उसमे से आपको Buy के आप्शन पर आना होता हैं. उससे आप Buy कर सकते हैं. 

ज्यादा जानकारी के लिए आप यह विडियो देख सकते हैं. 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको Zerodha me share kaise kharide के बारे में बताया गया हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *