30+ हिंदी में मिठाईयों के नाम जो आपने कभी न कभी खाई होगी

Sweets name in hindi

मिठाईयों के नाम हिंदी में ( Sweets name in hindi ) नमस्कार दोस्तों, भारत में कोई भी त्यौहार हो हमारे घर में सबसे पहले मिठाइयाँ बनती है। मिठाई कई तरह की होती है जो की हर त्यौहार पर अलग-अलग रिवाज के अनुसार बनाई जाती है। 

भारत में ऐसी ही कुछ मिठाइयाँ है जो त्यौहार पर अलग-अलग बनती है। मिठाई का नाम सुनते है आपके मन में लालच तो बढ़ गया होगा। अब आईये जानते है ऐसी कुछ मिठाइयों के नाम जिनके बारे में आप शायद जानते होंगे और कुछ ऐसी मिठाई भी हो सकती है जिनके बारे में आप पहले से नही जानते होंगे और वो आपके लिए एकदम नई होगी। 

भारत के हर कौने में और हर गाँव, शहर में इन मिठाईयों को बनाया जाता है या बाजार से उत्सव के मौके पर ख़रीदा जाता है। यह है वो मिठाईयां जो काफी पसंद की जाती है। 

मिठाईयों के नाम हिंदी में ( Sweets name in hindi )

भारत में कई तरह की मिठाई बनती है। यह है वो मिठाई की सूची जिनके बारे में आप जान सकते है। 

  • घेवरजलेबी
  • काजू कतली
  • लड्डू
  • पेड़ा
  • रसगुल्ला
  • थोर
  • फ़िनी
  • गुलाब जामुन
  • मालपुआ
  • बर्फ़ी
  • लापसी
  • कलाकंद
  • चूरमा
  • श्रीखंड
  • खीर
  • रबड़ी
  • हलवा
  • आगरा का पेठा
  • सोन पापड़ी
  • गुजिया
  • बासुंदी
  • रसमलाई
  • पतासा
  • रेवड़ी
  • मूंगफली चिक्की
  • रसमलाई
  • रसगुल्ला
  • गुलाब जामून
  • फिरनी
  • गजक
  • इमरती
  • मिल्क केक
  • मोदक
  • कुल्फी

कुछ मिठाई की जानकारी

मिठाई की कुछ सामान्य जानकारी-

सोन पापड़ी – दिवाली पर अक्सर हम सोन पापडी का नाम सुनते है। सोन पापडी का नाम सुनते ही हमारे मन में दिवाली की याद आती है और मुह में पानी आता है। यह काफी प्रसिद्ध और सस्ती मिठाई है जिसे अक्सर त्यौहार के मौके पर घर में बनाई जाती है। 

काजू कतली – काजू कतली का नाम सुनते भी हमारे मन में पानी आता है और इसे खाने का मन करता है। काजू कतली को काजू से बनाई जाती है और इसमें काजू को पीस कर उसका पेस्ट बना के उसमे मावा और any मिठाई मिलाई जाती है। 

Sweets names in hindi बस अब नाम लिखते-लिखते ही मेरे मूह में पानी आने लग गया है। अब आगे और नही लिखा जा रहा है। वैसे, आपने भी कई तरह की मिठाई खाई होगी जैसे जैसे, शीर खुरमा, राजभोग, काला जामुन, मिष्टी दोई, नानखटाई, चम-चम, संदेश, बालूशाही, बूंदी, दूध पाक, शक्कर पारा, खोपरा पाक, पूरण पोली, मैसूर पाक, इत्यादि।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *