शादी में दिया जाने वाला दहेज़ Dahej saman ki list और सामान की सूची

Dahej saman ki list

दहेज के समान की लिस्ट ( Dahej saman ki list ) शादी के बाद लड़की को ससुराल भेजने के साथ ही उसे कुछ न कुछ गिफ्ट देने की प्रथा काफी प्रचलित है। हालांकि दहेज़ प्रथा यह एक गलत प्रथा है जिसका हमे विरोध करना चाहिए परन्तु इसे पूरी तरह से रोक पाना मुश्किल है। 

शादी के बाद अगर कोई पिता अपनी पुत्री को तोहफे दता है तो उसे हमारे भाषा में दहेज़ कहते है। उसी दहेज़ में किन-किन सामान को देना चाहिए उसकी सूची यह इस प्रकार है। 

दहेज के सामान की लिस्ट Dahej saman ki list

शादी समारोह के समय में खरीदारी के लिए कई तरह के सामान ख़रीदे जाते है जिसमें कपडे, गहने इत्यादि प्रमुख होते है। शादी के लिए यह सामान खरीदना वैसे तो जरुरी है परन्तु इसके साथ यह कुछ सामान भी खरीदना जरुरी है जो लड़की को गिफ्ट के तौर पर देने होते है। यह गिफ्ट दहेज़ के नाम से जानी जाती है। 

Ladki ki shadi ka saman ki list

हर शादी में कोई भी गिफ्ट दो वो माँ बाप के प्यार से कम ही होता है। दहेज के सामान की सूची यह इस प्रकार है। दहेज के सामान की लिस्ट – 

shadi ke bartan ki list

  • दहेज़ में बर्तन का सामान / शादी के बर्तन की लिस्ट
  • स्टील की टंकी
  • थाली
  • पानी का बोतल
  • जग
  • थाली
  • प्रेशर कुकर
  • गिलास
  • कप
  • छोटा करछुल
  • बड़ा करछुल
  • चम्मच
  • चलनी
  • गैस चूल्हा
  • गैस लाइटर
  • चिमटा
  • कांटे वाला चम्मच
  • चाकू
  • मसाला बॉक्स
  • छिलका उतारने वाला चाकू
  • ओखली
  • बेलन
  • लोटा
  • गरम डिब्बा
  • केतली
  • परात
  • चाय की छन्नी
  • डिब्बा
  • कीप
  • ढक्कन
  • बर्तन स्टैंड
  • बाल्टी
  • पलटा
  • कद्दुकश
  • कड़ाही
  • कटोरा
  • कटोरी
  • भगोना

इलेक्ट्रोनिक आइटम की लिस्ट दिखाएँ

दहेज़ में इलेक्ट्रॉनिक सामान की सूचि कुछ इस प्रकार है

  • रेडियो
  • माइक्रोवेव ओवन
  • एयर कंडीशनर
  • जूसर ब्लेंडर
  • पंखा
  • टेबल वाला पंखा
  • इस्त्री
  • मिक्सर ग्राइंडर
  • फ्रिज
  • एयर कूलर
  • इलेक्ट्रॉनिक घड़ी
  • वाशिंग मशीन
  • मोबाइल फोन
  • दहेज़ के लिए सोने का गहना
  • कुंडल
  • सोने की घडी
  • सोने की हार
  • नथुनी
  • पायल
  • झुमका
  • दहेज़ में फर्नीचर का सामान
  • दिवान
  • तकिया
  • अलमारी
  • ड्रेसिंग टेबल
  • पलंग
  • बेड
  • सोफ़ा
  • टेबल
  • स्टूल
  • गद्दा
  • बीन बैग
  • कुर्सी
  • अन्य दहेज की सामग्री
  • पलंग
  • मोटर साइकिल
  • साइकिल
  • दीवार घड़ी
  • सोफा
  • गद्दा
  • टेबल
  • तकिया
  • गोदरेज
  • ड्रेसिंग कांच
  • बिस्तर पेटी
  • कुर्सी
  • सोप सुपारी का डब्बा
  • बेड
  • कार

शादी का सामान लिस्ट

यह है वो शादी में दहेज का सामान की सूची जो एक परिवार अपनी लड़की को शादी के गिफ्ट के तौर पर दे सकता है जिसे हम सामान्य भाषा में दहेज़ के नाम से भी जानते है। हिंदू संस्कृति के अनुसार शादियों में दहेज के लिए खरीदने वाली सबसे पहले जो वस्तु होती है, वह होती है कुमकुम। उसके बाद ही आप और कोई सामान लेते हैं।

उम्मीद है, हमने आपको जो भी सूची बताई है उसमे से आप अपनी पुत्री को गिफ्ट dahej ka saman दे सकते है। इस सूची में कुछ जरुरी सामान है और कुछ ऐसे सामान है जो जरुरी नही है परन्तु गिफ्ट के तौर पर दे सकते है। 

FAQ on dahej ka saman list in hindi

दहेज का सामान की लिस्ट pdf प्रिंट कैसे निकालें ?

इस पेज का प्रिंट लें और desktop में इसे सेव करने के लिए पीडीऍफ़ का विकल्प चुन सकते हैं.

शादी के बर्तन की लिस्ट दिखाए ?

ऊपर दी हुई है उसे देखें.

Dahej saman list की चर्चा किन किन से करें ?

अपने रिश्तेदारों और अपने समधी जी से भ इसकी चर्चा करें. हो सकता है कुछ आइटम उनके पास हो और ऐसे में व्यर्थ पैसा खर्च नहीं होगा.

हिंदी में शादी का सामान लिस्ट कैसे मेनेज करें.

इसका प्रिंटआउट निकाल कर पूरा सामान लाकर एक नियत जगह पर रखें.

यह भी पढ़े

35+ मिठाइयों के नाम

रंगों के नाम हिंदी में

डिस्क्लेमर on दहेज़

IPC में दहेज प्रथा कानून 2022 के कड़े प्रावधान है. अतः आप अपने श्रृद्धा अनुसार अपनी बहन बेटी के लिए कुछ गिफ्ट के तौर पर अवश्य दे सकते हैं. मगर इसके लिए किसी भी प्रकार की मांग या मनव्वल के तौर पर किसी को ब्लैकमेल नहीं करें. अधिक जानकारी हेतु भारत की लेगिसलेटीव वेबसाइट खोलें और नियम देखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *