RAS ke liye best books in hindi : नमस्कार दोस्तों, राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का notification आ चूका हैं. इसके साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी हैं.
ऐसे में विद्यार्थियों के मन में एक ही सवाल हैं की आखिर हम इस कम समय में क्या पढ़े. कई लोगो के मन में यह भी सवाल हैं की आखिर RAS की तेयारी कैसे करे ?.
अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और जानना चाहते हैं की आखिर इस परीक्षा को पास करने के लिए हमे किन किताबों को पढना होगा ताकि हमारा सिलेक्शन हो सके.
चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ जरुरी किताबे जिन्हें पढ़ कर आप भी अपना सफलता का झंडा लहरा सकते है.
किताबों के बारे में जानने से पहले यह जानना जरुरी हैं की आखिर यह परीक्षा एक उम्मीदवार से क्या उम्मीद करती हैं.
RAS Exam Exam Pattern
अगर हम बात करे RAS Syllabus की तो हमे पता चलता हैं की यह एग्जाम कुल तीन भागों में होता हैं. इसमें पहला भाग तो होता हैं प्रारंभिक परीक्षा का, दूसरा भाग मुख्य परीक्षा का और अंतिम चरण होता हैं इंटरव्यू का.
- प्रारंभिक परीक्षा : किसी भी अभियार्थी को इस बात की जानकारी रखना जरुरी हैं की वो आखिर इस परीक्षा को दे रहा हैं तो वो इस परीक्षा को पास करे. यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार की होती हैं. इसमें पास करने वाला अभियार्थी मुख्य परीक्षा में बैठता है.
- मुख्य परीक्षा : प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद अभियार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता हैं. यह परीक्षा लिखित होती हैं और इसमें 4 पेपर होते हैं. यह परीक्षा मुख्य होती हैं. यही परीक्षा तय करती हैं की अभियार्थी इस पोस्ट पर आने के लायक हैं या उसे एक बार और प्रयास करना पड़ेगा.
- इंटरव्यू : यह इस परीक्षा का अंतिम चरण होता हैं. यह सामान्य साक्षात्कार होता हैं जो की मुख्य रूप से 100 नंबर का होता हैं. इस परीक्षा के साथ मुख्य परीक्षा के नंबर भी जुड़ते हैं और उसके बाद एक फाइनल मेरिट बनती हैं.
यह तो हो गया की परीक्षा की प्रकार से होती हैं. अब जरूरत हैं यह जानने की आखिर इस परीक्षा को पास करने के लिए कौनसी पुस्तके पढनी पड़ती हैं. चलिए जानते हैं उन किताबों के बारे में.
RAS ke liye best books in hindi
इस बात की जानकारी लेने से पहले आपको यह बता देते हैं की कोई किताब आपको RAS नहीं बना सकती हैं, और यह भी हैं की बिना किताबों के आप RAS नहीं बन सकते हैं. इस लेख में आपको आगे जो भी किताबे बताई जा रही हैं वो हमने अपने खुद के अनुभव के आधार पर एक सूची बनाई हैं.
आप को यह किताबों की सुचना केवल जानकारी देने के उद्देश्य से ही बताई जा रही हैं. हम इस बार का कोई दावा नहीं करते हैं की यही किताबे आपको पढनी हैं. आप अपने अनुसार कोई भी पुस्तक पढ़ सकते हैं. अब देखते हैं उन किताबों की सूची के बारे में जो आपके लिए जरुरी हैं.
RAS ke liye best books in hindi { Pre }
इस परीक्षा की सूची में सबसे पहले आती हैं प्रारंभिक परीक्षा. इसके लिए आप यह किताबे पढ़ सकते हैं. इन किताबों को विषयवार समझते हैं.
- राजस्थान कला, संस्कृति, परंपरा और विरासत – यह विषय इस परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. इसमें आप इन किताबों को पढ़ सकते हैं.
- राजस्थान अध्यन कक्षा 9 से 12.
- हुकुम चंद जैन की राजस्थान का इतिहास की पुस्तक
- कक्षा 9 से 10 की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक
- भारत का इतिहास – इसमें भारत के इतिहास से सम्बंधित जानकारी पूछी जाती हैं.
- NCERT कक्षा 6 से 12 ( विश्व का इतिहास को छोड़ कर )
- Specturn की पुस्तक
- विश्व का भूगोल और भारत का भूगोल – इसमें भारत और विश्व के भूगोल के सम्बन्ध में जानकारी पूछी जाती हैं.
- कक्षा 6 से 12 की NCERT की पुस्तक
- महेश वर्णवाल और रमेश सिंह ( दोनों में से कोई एक )
- राजस्थान का भूगोल – यह विषय भी सबसे ज्यादा जरुरी हैं.
- राजस्थान अध्यन कक्षा 9 से 12.
- कक्षा 9 से 10 की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक
- भारतीय संविधान – भारत के संविधान से सम्बंधित जानकारी मांगी जाती हैं.
- एम. लक्ष्मीकांत की पुस्तक
- राजस्थान की राजनीति –
- कक्षा 9 से 10 की सामाजिक विज्ञान ( चुनिन्दा टॉपिक )
- भारतीय और राजस्थान अर्थशास्त्र –
- रमेश सिंह
- करंट अफेयर
- आर्थिक समीक्षा
- विज्ञान और प्रोद्योगिकी –
- कक्षा 9 से 10 की विज्ञानं की पुस्तक
- रीजनिंग –
- बाजार में उपलब्ध अच्छी गाइड
Current affair के लिए रोजाना समाचार पत्र जरुर पढ़े
RAS ke liye best books in hindi { Mains }
इस परीक्षा की सूची में सबसे पहले आती हैं प्रारंभिक परीक्षा. इसके लिए आप यह किताबे पढ़ सकते हैं. इन किताबों को विषयवार समझते हैं.
- राजस्थान कला, संस्कृति, परंपरा और विरासत – यह विषय इस परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. इसमें आप इन किताबों को पढ़ सकते हैं.
- राजस्थान अध्यन कक्षा 9 से 12.
- हुकुम चंद जैन की राजस्थान का इतिहास की पुस्तक
- कक्षा 9 से 10 की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक
- भारत का इतिहास – इसमें भारत के इतिहास से सम्बंधित जानकारी पूछी जाती हैं.
- NCERT कक्षा 6 से 12 ( विश्व का इतिहास को छोड़ कर )
- Specturn की पुस्तक
- विश्व का भूगोल और भारत का भूगोल – इसमें भारत और विश्व के भूगोल के सम्बन्ध में जानकारी पूछी जाती हैं.
- कक्षा 6 से 12 की NCERT की पुस्तक
- महेश वर्णवाल और रमेश सिंह ( दोनों में से कोई एक )
- राजस्थान का भूगोल – यह विषय भी सबसे ज्यादा जरुरी हैं.
- राजस्थान अध्यन कक्षा 9 से 12.
- कक्षा 9 से 10 की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक
- भारतीय संविधान – भारत के संविधान से सम्बंधित जानकारी मांगी जाती हैं.
- एम. लक्ष्मीकांत की पुस्तक
- राजस्थान की राजनीति –
- कक्षा 9 से 10 की सामाजिक विज्ञान ( चुनिन्दा टॉपिक )
- भारतीय और राजस्थान अर्थशास्त्र –
- रमेश सिंह
- करंट अफेयर
- आर्थिक समीक्षा
- विज्ञान और प्रोद्योगिकी –
- कक्षा 9 से 10 की विज्ञानं की पुस्तक
- रीजनिंग –
- बाजार में उपलब्ध अच्छी गाइड
- समाजशास्त्र –
- कक्षा 11 और 12 की समाजशास्त्र की पुस्तक
- अकाउंट और व्यवसाय प्रबंधन –
- कक्षा 11 और 12 की लेखांकन और व्यवसाय प्रबंधन की पुस्तक
- नीतिशास्त्र –
- इसके लिए आप किसी अच्छी कोचिंग के नोट्स पढ़ सकते हो.
- लोक प्रशासन –
- इसके लिए आप कक्षा 11 और 12 की लोक प्रशासन की पुस्तक पढ़ सकते हैं.
- योग, खेल और बिहेवीयर –
- इसके लिए आप किसी अच्छी कोचिंग के नोट्स पढ़ सकते हो.
- कानून और न्याय –
- इसके लिए आप किसी अच्छी कोचिंग के नोट्स पढ़ सकते हो.
- सामान्य हिंदी –
- इसके लिए आप कक्षा 9 से 12 की हिंदी व्याकरण की पुस्तक पढ़ सकते हैं.
- सामान्य अंग्रेजी –
- इसके लिए आप किसी अच्छी कोचिंग के नोट्स पढ़ सकते हो.
Current affair के लिए रोजाना समाचार पत्र जरुर पढ़े
Disclaimer : हमारे दुवारा सुजाई गई इस सूची की अंतिम न समझे, आप अपने स्तर पर जानकारी इकठ्ठा कर ही बुक्स का चुनाव करे.
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको RAS ke liye best books in hindi के बारे में बताया गया हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.