RAS एग्जाम का सिलेबस हिंदी में

Rajasthan ras syllabus

Rajasthan ras syllabus in hindi राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए आपको सबसे पहली आवश्यकता होती हैं राजस्थान में RAS Exam क्लियर करने की.

राज्य में इस एग्जाम को पास करने के लिए आपको इस एग्जाम के बारे में पूरा जान लेना आवश्यक होता हैं. 

Rajasthan RAS Syllabus in hindi

राजस्थान में प्रशासनिक सेवा परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा कराया जाता हैं.

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा इस परीक्षा के लिए अलग से टाइम टेबल जारी किया जाता हैं. 

राज्य में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए जो सिलेबस जारी होता हैं वह परीक्षा की प्रकृति के अनुसार जारी किया हैं, यह एग्जाम कैसे होता हैं,

किस आधार पर होता हैं उसके बारे में अगर आप पहले समझ लेते हैं तो आपको इस एग्जाम के सिलेबस और इसके एग्जाम के बारे में समझ आ जाएगा. 

राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाए

RAS Full form

राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS Full Form हैं, वही इसे अंग्रेजी में Rajasthan Administrative Services कहते हैं.

RAS परीक्षा ( RAS Exam ) 

राजस्थान में प्रशासनिक सेवा में अधिकारी बनने के लिए RAS का एग्जाम पास करना होता है. राजस्थान में यह एग्जाम 3 चरणों में होता हैं. यह तीन चरण – 

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. साक्षात्कार 

इस तीन चरण में एग्जाम का सिलेबस अलग – अलग हैं. हालांकि साक्षात्कार की परीक्षा में कोई सिलेबस नही होता है क्योंकि यह ज्ञान की परीक्षा का एक तरीका हैं.  

RAS प्रारंभिक परीक्षा ( RAS Pre Exam ) 

राजस्थान में प्राम्भिक परीक्षा RAS सिविल सेवा परीक्षा का पहला चरण होता हैं.

इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा के इस चरण में वे सभी अभ्यर्थी बैठते हैं जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं . 

इस पहले चरण की परीक्षा में एक पेपर होता हैं. इस पेपर में 150 सवाल आते हैं.

यह सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होते हैं. इस परीक्षा में जो परीक्षार्थी पास होता हैं उसे मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता हैं. 

इसके बाद अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठते हैं. 

RAS मुख्य परीक्षा ( RAS Mains Exam ) 

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठते हैं. मुख्य परीक्षा में कुल 4 पेपर होते हैं जो सब्जेक्टिव होते हैं.

इस पेपर में अभ्यर्थियों को प्रश्नों के जवाब लिखने होते हैं. 

प्रशासनिक की परीक्षा में 3 सामान्य ज्ञान के पेपर होते हैं और चौथा पेपर हिंदी और अंग्रेजी का होता हैं. इन पेपर में जो भी परीक्षार्थी पास होते हैं वो साक्षात्कार के लिए जाते हैं.

इस परीक्षा का अगला चरण और यह लास्ट चरण साक्षात्कार होता है. 

RAS साक्षात्कार परीक्षा ( RAS Interview ) 

RAS की मुख्य परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. यह इंटरव्यू सेशन 100 अंको का होता हैं.

इस में अभ्यर्थियों को कोई लिखित परीक्षा नही देनी होती हैं,

जैसा की उसके नाम से ही जान सकते हैं इसमें केवल सवाल पूछे जाते हैं और उनके जवाब आपको देना होता है.

इस परीक्षा के नंबर और मुख्य परीक्षा के दोनों के नंबर जोड़ने के बाद एक फाइनल मेरिट बनती हैं.

इस मेरिट के अनुसार अभ्यर्थियों को फाइनल नंबर दिए जाते हैं और अगर अभ्यर्थी सूची में सेलेक्ट हो जाते हैं तो उन्हें आगे के लिए सेलेक्ट किया जाता है. 

राजस्थान RAS सिलेबस ( Rajasthan RAS Syllabus )

बात करे राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी RAS के सिलेबस की तो,

आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की इस एग्जाम में 3 चरण होते हैं और इन तीनो चरण में अलग अलग सिलेबस होता हैं. 

राजस्थान में परीक्षा का सिलेबस कुछ इस प्रकार हैं. 

RAS Pre Syllabus – 

राजस्थान प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस कुछ इस प्रकार हैं. 

आरएएस की इस परीक्षा में पेपर ऑब्जेक्टिव होता हैं. इस पेपर में कुल 150 प्रश्न आते हैं जो पूरी तरीके से ऑब्जेक्टिव होते हैं.

इस परीक्षा के सिलेबस की बात करें तो इसमें यह निम्न विषयों के बारे में पूछा जाता हैं. 

  • राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति
  • भारत का इतिहास 
  • भारत, विश्व और राजस्थान का भूगोल
  • विज्ञान और तकनीकी
  • रीजनिंग
  • सामान्य ज्ञान 
  • करंट अफेयर

RAS pre Syllabus new 2021

राज्य लोक सेवा आयोग ने हाल ही में राजस्थान में होने वाली प्रशासनिक सेवा आयोग ने RAS Pre syllabus 2021 बे बदलाव किया हैं. इस syllabus को आप इस लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. Download ras pre syllabus 2023 in hindi pdf और Download ras pre syllabus 2023 in english pdf

क्या RAS 2023 में होगा | Will ras be conduct in 2023

हां हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS 2023 की Vacancy निकाली हैं. इसका एग्जाम भी 2023 में होगा.

RAS 2023 फॉर्म डेट | RAS 2023 Form date

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS की Vacancy 2023 में निकाली जाएगी जिसके फॉर्म जल्द ही शुरू होंगे.

RAS 2023 Pre exam date

RAS 2023 की परीक्षा के बार में हाल कोई खबर नही हैं पर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं की RAS 2023 pre exam सितम्बर में अनुमानित हो सकती हैं.

RAS Main Syllabus

राजस्थान में प्रशासनिक सेवा परीक्षा में इस मुख्य परीक्षा में कुल 4 पेपर होते हैं. यह चारो पेपर लिखित होते हैं.

इन पेपर में आपको कॉपी में उत्तर लिखने होते हैं. इस चारों में अलग अलग विषयों के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं.

  • पेपर प्रथम
    • विश्व, भारत, राजस्थान का इतिहास, कला और संस्कृति
    • विश्व, भारत, राजस्थान की अर्थव्यवस्था
    • समाजशास्त्र, लेखांकन और व्यवसाय प्रबंधन
  • पेपर द्वितीय
    • नीतिशास्त्र
    • विज्ञान और तकनीकी
    • विश्व, भारत और राजस्थान का भूगोल
  • पेपर तृतीय
    • लोक प्रशासन
    • राज व्यवस्था
    • खेल और योगा
    • व्यवहार
    • विधि
  • पेपर चतुर्थ
    • हिंदी 
    • अंग्रेजी

RAS के लिए योग्यताये

राजस्थान में RAS की परीक्षा में बैठने के लिए आवेदक के पास कुछ यह आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. 

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए/
  • परीक्षार्थी की आयु 21 से 40 साल होनी चाहिए, इसमें नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाती हैं.
  • आवेदक स्नातक पास होने चाहिए, अगर कोई आवेदक स्नातक के अंतिम साल में हैं तो वो भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं.

आरएएस बनने के लिए यह कुछ निम्न योग्यताये हैं. 

RAS में Attempt

राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बैठने के लिए Attempt की कोई निश्चिता नहीं हैं.  इसमें आवेदक को अनलिमिटेड अत्तेम्प्त दिए जाते हैं. परीक्षार्थी जितनी बार चाहे उतनी बाद इस परीक्षा में बैठ सकते हैं.

RAS Syllabus PDF in hindi

इस लेख में RAS Syllabus in hindi की PDF फाइल भी शेयर की गई हैं.

इस फाइल में RPSC दुवारा जारी RAS Syllabus के बारे में बताया गया हैं. 

अगर आप हिंदी भाषी हैं या अंग्रेजी भाषी आपको इस लेख में दोनों सिलेबस का PDF मिल जाएगा.

इस को आप डाउनलोड कर के उसका प्रिंट भी ले सकते हैं. 

RAS Syllabus in hindi 2023

इस साल कोरोना के बाद ऐसा माना जा रहा हैं की 2023 में RAS की नई वेसन्ची आने वाली हैं और इस परीक्षा का सिलेबस भी अपडेट किया गया हैं. 
RAS Syllabus in hindi 2021 के बारे में आपको पहले ही इस लेख के माध्यम से बताया गया हैं.

RAS ki teyari kese kare

अगर आप राजस्थान प्रांतीय परीक्षा की तेयारी करना चाहते हैं तो आप यह आसानी से कर सकते हैं. 

RAS की तेयारी करने के लिए आप आसानी से निम्न तरीको को अपना सकते हैं जो आपको बताएँगे की आप किस प्रकार एक RAS officer बन सकते हैं. 

History of Rajasthan in RPSC

कला, संस्कृति, इतिहास, राजस्थान का परम्परा विरासत, एवं राजस्थान के इतिहास प्रमुख कीमहत्त्वपूर्णऐतिहासिक व राजवंश उनकी व सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे व्यवस्था प्रशासनिक, राजस्व आन्दोलन के बारे में सवाल पूछे जाते हैं.

मारवाड़ जनजागरण राजनीतिक एकीकरण स्थापत्य विशेषताएँ किले एवं स्मारक चित्रकलाएँ और हस्तशिल्प कलाएँ महत्त्वपूर्ण कृतियाँ राजस्थानी बोलियाँ क्षेत्रीय मेले, त्यौहार नृत्य एवं लोक संगीत राजस्थानी संस्कृति देवता लोक संत आन्दोलन, पर्यटन स्थल महत्त्वपूर्ण व्यक्तित्व भी कवर करे.

Indian History in RPSC Exam syllabus

प्राचीनकाल एवं मध्यकाल का भारत

मध्यकालीन एवं प्राचीन भारत के इतिहास की ऐतिहासिक प्रमुख विशेषताएँ एवं महत्वपूर्ण घटनाएं
स्थापत्य, कला, संस्कृति एवं साहित्य प्रशासनिक, सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था प्रमुख राजवंश सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे आन्दोलन प्रमुख तौर पर पूछे जाते हैं.

आधुनिक काल का इतिहास

आधुनिक भारत का इतिहास व्यक्तित्व एवं प्रमुख घटनाएँ (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) स्वतंत्रता संघर्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन योगदानकर्ता एवं उनका योगदान विभिन्न अवस्थाएँ देश के विभिन्न क्षेत्रों के भारत मुद्दे एवं विभिन्न 19वीं एवं 20वीं शताब्दी सामाजिक धार्मिक सुधार आन्दोलन काल पुनर्गठन एवं राष्ट्रीय एकीकरण पर जरुर गौर करें.

World indian And Rajasthan Geography in RAS Syllabus

विश्व एवं भारत का भूगोल

इसमें प्रमुख भौतिक विशेषताएँ, पारिस्थितिकीय एवं प्रदूषण तथा जीव-जन्तु वन्य एवं जैव विविधता, अन्तर्राष्ट्रीय जलमार्ग प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के बारे में काफी सवाल आते हैं.

वही इंडिया भूगोल की नजर से प्रमुख भौतिक विशेषताएं और भू-भौतिक मुख्य विभाजन, कृषि गतिविधियाँ आधारित एवं कृषि लोहा-खनिज, मैंगनीज, कोयला, तेल खनिज गैस आणविक, खनिज, प्रमुख औद्योगिक प्रमुख विकास एवं उद्योग महवपूर्ण है.

भारत के मुख्य परिवहन निगम, यहाँ के प्राकृतिक संसाधन, परिस्थितिकीय मुद्दे तथा पारिस्थितिकीय समस्याएँ पर कुछ सवाल आ सकते हैं.

राजस्थान का भूगोल

राजस्थान भूगोल की प्रमुख विशेषताएं और मुख्य भू-भौतिक विभाग की तयारी अमुख रूप से करें. साथ ही राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन जिसमे प्राकृतिक वनस्पति जलवायु, जैव-विविधता,वन्य जीव-जन्तु और प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ देखें
खन खनिज सम्पदाएँ और जिलेवार जनसंख्या तथा यहाँ के प्रमुख उद्योग और औद्योगिक संभावनाएँ पर भी फोकस करें.

General English for RAS 2023 Total marks :80

Part A- Grammar & Usage (20 Marks)

Correction of Sentences: 10 sentences for correction with errors related to:

  • Articles & Determiners
  • Prepositions
  • Tenses & Sequence of Tenses
  • Modals
  • Voice- Active & Passive
  • Narration- Direct & Indirect
  • Synonyms & Antonyms
  • Phrasal Verbs & Idioms
  • One Word Substitute
  • Words often Confused or Misused

Part B- Comprehension, Translation & Precis Writing (30 Marks)

Comprehension of an Unseen Passage (250 Words approximately) 05 Questions based on the passage. Question No. 05 should preferably be on vocabulary.
Translation of five sentences from Hindi to English.
Precis Writing (a short passage of approximately 150-200 words)

Part C- Composition & Letter Writing (30 Marks)

Paragraph Writing- Any 01 paragraph out of 03 given topics (approximately 200 words)
Elaboration of a given theme (Any 1 out of 3, approximately 150 words)
Letter Writing or Report Writing (approximately 150 words)

Youtube se kare teyari

अगर आप बिना कोई पैसा खर्च किये आराम से घर बेठे RAS ki teyari करना चाहते हैं तो यह आपके लिये काफी अच्छा आप्शन हैं. 

Youtube पर कई सारे ऐसे चैनल हैं जो आपको RAS Syllabus के according तेयारी कराते हैं. 

यह पर जो भी चैनल हैं वो सारे काफी अच्छे और ईफेक्टिवे हैं जैसे दृष्टि आईएएस, उत्कर्ष इतियादी. 

कोचिंग कर के करे तेयारी

अगर आप youtube के अलावा कोचिंग से RAS की तेयारी नहीं करना चाहते हैं तो यह आपके लिए भी काफी अच्छा हो सकता हैं . 

अगर आप अपने घर से बहार जाकर कोचिंग करना चाहते हैं जो इसके लिए कई सारी कोचिंग बाज़ार में उपलब्ध हैं. 

आप इन सभी कोचिंग सेण्टर का आप सहारा ले सकते हैं और अपनी पढाई को बूस्ट कर सकते हैं.

यह एक अन्य तरीका हैं कोचिंग कर के तेयारी करने का.

निष्कर्ष

इस लेख में आपको Rajasthan RAS Syllabus के बारे में बताया गया हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *