My 11 circle का मालिक कौन हैं ?

My 11 circle ka malik kaun hai : नमस्कार दोस्तों, आपने कई बार अपने मोबाइल में और टीवी पर यह ad देखा होगा जिसमे यह बताया जाता हैं “खुद को champ समझते हो तो play with champions”. 

इस app के बारे में कहा जाता हैं की fantasy app में अगर आपको करोडपति बनना हैं तो आप इस app पर खेल सकते हैं. ( हालाँकि हम इस लेख में केवल जानकारी दे रहे हैं ) 

अगर आप भी इस विडियो ad को देखते हैं तो आपके मन में एक ही सवाल आता होगा की आखिर यह एप्लीकेशन घर बैठे करोडपति बनाने वाली app इस my 11 circle ka malik kaun hai ? 

अगर आप भी जानना चाहते हैं की इस My 11 circle owner के बारे में तो हमारे साथ इस जुड़े रहिये. 

My 11 circle application क्या है ?

My 11 circle एप्लीकेशन एक fantasy एप्लीकेशन हैं. इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप live होने मैच में अपनी टीम बना सकते हो. अपनी टीम बनाने के बाद उस टीम से इस app में पूर्व में ही बनी लीग में दुसरो के साथ खेल सकते हो.

इस एप्लीकेशन के जरिये आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. My application इतनी पोपुलर हैं की इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर अब तक 1.3 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इस एप्लीकेशन पर खेलने वाले लोगो ने अब तक काफी इनाम भी जीत लिए हैं. 

My 11 circle a fantasy application

वैसे तो भारत में कई एप्लीकेशन हैं जो आपको fantasy cricket खेलने के लिए सुविधा देती हैं. इस एप्लीकेशन पर आप क्रिकेट मैच के दोहरान अपनी टीम बना सकते हो और उसे इस लीग में लगा सकते हो. 

आपकी जिस हिसाब से परफॉर्म करती हैं उसके हिसाब से आप इस एप्लीकेशन पर पैसे जीतते हैं. इस एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमाना काफी आसान है. 

My 11 circle का मालिक | My 11 circle owner

My 11 circle एप्लीकेशन के मालिक के बारे में भी आप देखे तो इस एप्लीकेशन की पेरेंट्स कंपनी पहले से ही काफी फेमस भारत में हो चुकी हैं. इस एप्लीकेशन की पेरेंट्स कंपनी Play games 24X7 pvt ltd हैं. 

इस एप्लीकेशन की सबसे ख़ास बात यह हैं की आप इस एप्लीकेशन पर कई सारे स्टार्स के सारे खेल सकते हो. इस एप्लीकेशन पर टीम बनाना और खेलना काफी आसान हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफ़ेस काफी आसान हैं. 

My 11 circle download apk

यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही हैं. इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको यह स्टेप फॉलो करने पड़ सकते हैं. 

  • Step 1 – सबसे पहले आपको google search पर जाना होता हैं. 
  • Step 2 – उसके बाद आपको उसमे सर्च करना हैं “My 11 circle download apk”. 
  • Step 3 – इसके बाद आपको My 11 circle की आधिकारिक वेबसाइट search engine result में दिखाई देगी, उस पर क्लिक करे. 
  • Step 4 – उसके बाद उस वेबसाइट के होम पर पर आपको Android download का आप्शन दिखाई देता हैं. वहा से से आप इस application को डाउनलोड कर सकते हैं. 

My 11 circle में अकाउंट कैसे बनाये 

My 11 circle में अकाउंट बनाना बेहद ही आसान हैं. इसके लिए आप यह कुछ निम्न प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं. यह इस प्रकार हैं. 

  • Step 1 – सबसे पहले जब यह एप्लीकेशन फ़ोन में डाउनलोड हो जाती हैं उसको इनस्टॉल करे. 
  • Step 2 – उसके बाद इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में ओपन करे. 
  • Step 3 – उसके बाद उस एप्लीकेशन में Gmail आईडी और पासवर्ड के साथ रजिस्टर करे और लॉग इन करे. 
  • Step 4 – इसके बाद आपका खाता बन के तेयार हो जाएगा. 

Email id kaise banaye

My 11 कैसे इस्तेमाल करे 

My 11 circle एक ऐसी एप्लीकेशन हैं जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं. हालाँकि इसमें जोखिम भी शामिल हैं. किसी भी मैच के दोहरान आप इस एप्लीकेशन में अपनी टीम बना सकते हैं और उससे लीग खेल सकते हैं. 

इसमें आप एक मेम्बर की लीग से लेकर 1 लाख से भी अधिक मेम्बर की लीग के साथ खेल सकते हैं. इसमें आपको पैसे लगाने होते हैं इसके बाद अगर आपकी टीम अच्छी परफॉर्म करती हैं तो आप इससे पैसे कमाते हैं और उन पैसों को आप आसानी से अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं. 

My 11 circle का पॉइंट सिस्टम

अब जान लेते हैं की आखिर My 11 circle का पॉइंट सिस्टम कैसे काम करता हैं. इन पॉइंट टेबल की जानकारी आगे इस प्रकार बताई गई हैं.

My11 Circle App Batting Point System
BattingT20ODITestT10
Runs0.50.50.50.5
Four0.50.50.50.5
Six1111
30 runs22
Half-century4224
Century8448
Double-century88
Triple-Century12
Duck-2-3-4-2
My11 Circle App Bowling Point System
BowlingT20ODITestT10
Wicket1012810
Maiden over4208
3-wicket3334
5-wicket6668
7-wicket99912
My11 Circle App Fielding Point System
FieldingT20ODITestT10
Catch4444
Stumping6666
Run-out Direct6666
Run-out WithHelp3333
My11 Circle App Batting StrikRate Point System
StrikRateT20ODIT10
Less than 50-3-2-3
50 to 74.99-2-1-2
75 to 99.99-10-1
100 to 149.99010
150 to 199.99222
200+434
My11 Circle App Bowling Economy Rate Point System
EconomyT20ODIT10
Less than 3333
3.00 to 4.49222
4.50 to 5.99111
6.00 to 7.490-10
7.50 to 8.99-1-2-1
9+-2-3-2

My 11 Circle Withdraw payment

My 11 circle से पैसे निकालने के लिए आप अपने बैंक खाते को या paytm खाते को इस एप्लीकेशन में लिंक कर सकते हैं. इससे पहले आपको अपनी Kyc भी पूरी करनी होती हैं. इसके लिए आपको अपना pan card और aadhar card इसमें उपलोड और सबमिट करना होता हैं. 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको my 11 circle ka malik kaun hai के बारे में बताया गया हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *