How to reactivate bank account in google pay in hindi : नमस्कार दोस्तों आप अपने payment को भेजने के लिए कभी न कभी Google pay का इस्तेमाल किया होगा. Google pay का इस्तेमाल करते समय आप बैंक को Google Pay से लिंक करते हैं.
Google pay से बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद उसमे कई बार समस्या आती हैं. उन्ही समस्याओ के बारे में आपको बता रहे हैं.
ऐसी ही समस्याओ में एक समस्या हैं की आप गूगल में अपना बैंक अकाउंट कैसे रिएक्टिव करे ? इसी समस्या के बारे में काफी लोग सर्च करते हैं, चलिए जानते हैं इस समस्या का समाधान.
Also read : UPI Pin कैसे बदले ?
Google pay में बैंक अकाउंट वापस कैसे एक्टिव करे | How to reactivate bank account in google pay
इस तरीके के बारे में आपको बताने से पहले इस बात की जानकारी दे देते हैं की आप उस एक नि नंबर और ईमेल आईडी से अपना Google pay account बनाये. इसका यह फायदा हैं की इसने आपकी एक बार ही UPI आईडी बनती हैं जो एक अकाउंट के लिए यूनिक होती हैं.
यह हैं कुछ आसान तरीके
Step 1 – सबसे पहले आपको Google pay के को अपनी आईडी और नंबर के साथ लॉग इन करना होता हैं.
Step 2 – इसके बाद आपको बायी और एक आप्शन दिखाई देता हैं जिसमे आपका फोटो लगा होता हैं, उस आप्शन पर जाए.
Step 3 – इस आप्शन पर आने के बाद आपको Bank Account का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
Step 4 – जैसे ही आप इस आप्शन के माध्यम से Bank account के पेज पर आते हैं तो आपको उन सभी अकाउंट की जानकारी मिल जायेगी जो आपने अपने Google pay से लिंक कर रखे हैं.
Step 5 – Google pay में इस पेज पर आने के बाद आपको उस खाते का चुनाव करना होगा जिस खाते को आप पुनः एक्टिव करना चाहते हैं.
Step 6 – जैसे ही आप इस बैंक खाते को ओपन करते हैं तो उस पेज पर आपको Active bank account का आप्शन दिखाई देता हैं, उस पर क्लिक करे.
Step 7 – इसके बाद आप जैसे ही प्रोसेस को शुरू करते हैं उसके बाद आपकी उस सिम पर से एक मेसेज जो नंबर गूगल पे से लिंक हुआ होता हैं और उसके बाद आपका खाता वेरीफाई हो जाता हैं.
Step 8 – ऊपर 7 स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक एक्टिव हो जाता हैं.
Google pay में बैंक अकाउंट वापस कैसे Add करे | How to add bank account in google pay
यह हैं कुछ आसान तरीके, जिन तरीको से आप अपने गूगल पे अकाउंट अपना खाता जोड़ सकते हैं.
Step 1 – सबसे पहले आपको Google pay के को अपनी आईडी और नंबर के साथ लॉग इन करना होता हैं.
Step 2 – इसके बाद आपको बायी और एक आप्शन दिखाई देता हैं जिसमे आपका फोटो लगा होता हैं, उस आप्शन पर जाए.
Step 3 – इस आप्शन पर आने के बाद आपको Bank Account का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
Step 4 – जैसे ही आप इस आप्शन के माध्यम से Bank account के पेज पर आते हैं तो आपको उन सभी अकाउंट की जानकारी मिल जायेगी जो आपने अपने Google pay से लिंक कर रखे हैं.
Step 5 – Google pay में इस पेज पर आने के बाद आपको उस खाते का चुनाव करना होगा जिस खाते को आप पुनः एक्टिव करना चाहते हैं.
Step 6 – जैसे ही आप इस बैंक खाते को ओपन करते हैं तो उस पेज पर आपको Add bank account का आप्शन दिखाई देता हैं, उस पर क्लिक करे.
Step 7 – इसके बाद आप जैसे ही प्रोसेस को शुरू करते हैं उसके बाद आपकी उस सिम पर से एक मेसेज जो नंबर गूगल पे से लिंक हुआ होता हैं और उसके बाद आपका खाता वेरीफाई हो जाता हैं और आपका नया बैंक खाता जुड़ जाता है.
Step 8 – ऊपर 7 स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक Add हो जाता हैं.
Google pay कस्टमर केयर नंबर | Google pay customer care number
दोस्तों अगर आपको कभी गूगल पे से जुडी कोई जानकारी लेनी हैं या आपको कोई समस्या हैं तो आप गूगल पे के इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं 1-800-419-0157.
आपने क्या सीखा ?
आपने इस लेख में माध्यम से How to reactivate bank account in google pay in hindi के बारे में सीखा हैं. उम्मीद करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा.