How to change upi pin in hindi : नमस्कार दोस्तों, आपने कभी न कभी ऑनलाइन payment भेजने के लिए UPI का इस्तेमाल तो किया ही होगा. Paytm se online payment भेजा होगा या किसी अन्य app जैसे PhonePe, Google pay, Amazon Pay इतियादी का इस्तेमाल किया होगा.
ऑनलाइन payment में UPI में एक चीज जो सबसे जरुरी होती हैं वो हैं UPI pin. एक मिनट के लिए सोचिये की अगर आप अपना UPI Pin भूल जाए तो क्या आप payment भेज पायेंगे, इसमें आपका जवाब होगा शायद नही.
इस लेख के अंत तक आपको यह मालूम पड़ जायेगी की आप कैसे अपने UPI का पिन change कर सकते हैं. चलिए जानते हैं आसान स्टेप्स के साथ की आप कैसे अपना UPI pin बदल सकते हैं ?
UPI Pin कैसे बदले ? | How to change upi pin ?
हम इस बात से तो वाकिफ हैं की किसी भी UPI को एक्टिवेट करने के लिए हमे BHIM app की आवश्यता होती हैं. इस app के माध्यम से आप आसानी से अपने किसी भी upi के पिन को बदल सकते है.
Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से भीम एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होता हैं.
Step 2 – जैसे ही आप आपको उसी नंबर से लॉग इन करना होता हैं जिस नंबर से आपने paytm और गूगल पे जैसी एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाया हुआ हैं.
Step 3 – इस एप्लीकेशन पर आने के बाद आपको इस एप्लीकेशन में उस खाते को लिंक करना होता हैं जिस खाते का upi पिन आप बदलना चाहते हैं. उदाहरण के लिए मेने hdfc बैंक को लिंक किया हैं.
Step 4 – इसके बाद आप जैसे ही इस app के होम पेज पर आते हैं तो उसके बाद आपको होम पेज पर दायी और ऊपर की साईट पर आपकी उस बैंक का लोगो या नाम दिखाई देता हैं जो बैंक आपने लिंक किया हैं.
Step 5 – उसके बाद आपको उस बैंक का बैंक खाता सख्या और साथ में बैंक का नाम दिखाई देता है, उस पर tap करे.
Step 6 – उसके बाद आपको उस पेज पर एक आप्शन Change UPI Pin के नाम से दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
Step 7 – जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपके फ़ोन पर एक otp आता हैं. उस otp को डाले और उसके बाद आपना नया पिन डाले. इसके बाद आपका पिन change हो जायेगा.
UPI Pin कैसे रिकवर करे ? | How to recover UPI Pin ?
इससे पहले आपको upi पर पिन कैसे change करे के बारे में बताया गया था. अगर आप अपना पिन भूल गये हैं और उसे बदलना चाहते हैं तो वो आप कैसे कर सकते हैं. चलिए उसकी भी थोड़ी से जानकारी ले ही लेते हैं.
Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से भीम एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होता हैं. अगर यह पहले से ही इनस्टॉल हो रखा हैं तो उसे ओपन करे
Step 2 – जैसे ही आप आपको उसी नंबर से लॉग इन करना होता हैं जिस नंबर से आपने paytm और गूगल पे जैसी एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाया हुआ हैं.
Step 3 – इस एप्लीकेशन पर आने के बाद आपको इस एप्लीकेशन में उस खाते को लिंक करना होता हैं जिस खाते का upi पिन आप बदलना चाहते हैं. उदाहरण के लिए मेने hdfc बैंक को लिंक किया हैं.
Step 4 – इसके बाद आप जैसे ही इस app के होम पेज पर आते हैं तो उसके बाद आपको होम पेज पर दायी और ऊपर की साईट पर आपकी उस बैंक का लोगो या नाम दिखाई देता हैं जो बैंक आपने लिंक किया हैं.
Step 5 – उसके बाद आपको उस बैंक का बैंक खाता सख्या और साथ में बैंक का नाम दिखाई देता है, उस पर tap करे.
Step 6 – उसके बाद आपको उस पेज पर एक आप्शन Forgot UPI Pin के नाम से दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
Step 7 – जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपके फ़ोन पर एक otp आता हैं. उस otp को डाले और उसके बाद आपना नया पिन डाले. इसके बाद आपका पिन change और recover हो जायेगा.
UPI Pin example | UPI pin कैसा हो ?
Upi पिन एक 4 – 6 अंको का कोड होता हैं. यह आपकी payment प्रोफाइल का एक secrate कोड होता हैं.
आपके क्या सीखा ?
आपको इस लेख में How to change UPI pin in hindi के बारे में बताया गया हैं. उम्मीद करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा.