Hotstar का मालिक कौन है ?

Hotstar ka malik kaun hai नमस्कार दोस्तों, लाईव मैच का मजा और टीवी सीरियल का मजा खुले आँगन मे लेना हर किसी को पसंद है। क्रिकेट का जुनून हर किसी के सिर पर चढ़ा हुआ है। लाईव मैच देखने के लिए बाजार मे आज कई ऐप उपलब्ध है जो अपने यूजर को मैच और टीवी शाॅ देखने के लिए कई सारी सुविधाएं देती है। 

उन्हीं ऐप मे से एक “हाटस्टार” ऐप के बारे मे आपको हम इस लेख के माध्यम से बता रहे है। यह एप्लीकेशन आपको बेहतरीन क्वालिटी मे लाईव मैच देखने व कई तरह के टीवी शाॅ देखने के लिए अलग – अलग सुविधाएं देती है। 

Google ka malik kaun hai ?

हॉटस्टार ऐप के बारे में | About hotstar app

भारत मे हॉटस्टार एक मनोरंजन वाला प्लेटफार्म है जहां पर हर कोई अपनी पसंद के चैनल के साथ साथ कई सारे धारावाहिक देख सकते है। इस ऐप का उपयोग टीवी, मूवी, लाइव मैच इत्यादि देखने के लिए उपयोग किया जाता है। 

इस ऐप की खासियत है Video on demand and Match live streaming, इस प्रकार की सुविधा भी इस चैनल पर उपलब्ध करवाई जाती है। 

इस ऐप की शुरुआत साल 2015 मे कई गई थी जो की अपने शुरुआती समय मे एंड्राइड मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलती थी। 

इस ऐप पर मैच का सीधा प्रसारण भी किया जाता है जो की आप आसानी से देख सकते है। यह ऐप एंड्रॉयड के अलावा वेब पर और एप्पल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है। वर्तमान मे यह 9 भाषाओं मे उपलब्ध है। 

हॉटस्टार के कुछ खास फीचर्स | Features of hotstar

कुछ खास फीचर जो इस ऐप को बनाते है खास। इन फीसर्च की वजह से इस ऐप को जाना जाता है। देखिए ऐसे ही कुछ आसान फिसर्च –

  1. Video-on-Demand – इस ऐप की कुछ खास बातों मे से एक यह भी है की इसमें आप जब भी चाहे अपनी मर्जी का शाॅ देख सकते है। उसमे Video on demand का ऑफर भी दिया जाता है। इस ऐप मे कई सारे शाॅ व चैनल की लिस्ट है जिनके अनुसार आप अपने पसंदीदा शाॅ देख सकते है। 
  2. Live Streaming – आज की सबसे बड़ी डिमांड है लाईव मैच कहाँ देखे ? इस ऐप ने लोगो की इस समस्या को दूर किया है। इस ऐप पर कोई भी मैच कहीं पर भी लाइव देख सकते है। इस हॉटस्टार एप के लाइव स्ट्रीमिंग फिशर की बदौलत आप आसानी से हर क्रिकेट या अन्य कोई भी स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते है। आगामी आने वाला 2021 का आईपीएल भी इस ऐप पर लाइव दिखाया जाएगा। हालांकि आपको बता दे की इस ऐप पर लाइव मैच देखने के अलावा सब कुछ मुफ्त है यानी आपको मैच लाइव देखने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। 
  3. TV Channels – हॉटस्टार ऐप पर आज के समय मे कई सारे चैनल लिस्ट है जो आप देखना पसंद करते है। इस ऐप पर आप कोई भी चैनल आसानी से देख सकते है। इन चैनल मे यह चैनल शामिल है – Life OK, Star World, HBO, Show TIME, Star Bharat, National Geographic, Star Utsav, Star Sports Series 

हॉटस्टार का संस्थापक कौन है ? | hotstar ka malik kaun hai

अगर बात करे इस कंपनी के मालिकाना हक की तो, इस कंपनी का संस्थापक सुनील रायन को माना जाता है। यह हाॅटस्टार अपने ऐप और वेबसाइट पर लाईव मैच के साथ साथ कई सारे टीवी चैनल को दिखाता है। इस कंपनी के शुरुआत की बात करे तो इस कंपनी की शुरुआत 2015 मे की गई थी। 

इस पर कोई भी शाॅ मुफ्त मे देख सकते है अगर लाईव मैच और प्रीमियम शाॅ को छोड दे तो। हॉटस्टार की एक खास विशेषता यह भी है की यह एक हिन्दी माध्यम का चैनल है तो इस पर वर्तमान मे 9 अलग – अलग भाषाओं मे हर घंटे करीब 100,000 से भी अधिक टीवी के धारावाहिक व फिल्मों का प्रदर्शन है। इसके साथ ही यह सभी प्रकार के स्पोटर्स भी कवर करता है। यह अपने ग्राहकों की मांग को भी ध्यान मे रखता है और उन पर कार्य करता है। 

किस देश का है हॉटस्टार | Hotstar kis desh ka hai

हॉटस्टार एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो की भारत देश का ही है। इस ऐप का पूर्व मे नाम होटस्टार था परन्तु आज इसे Disney + Hotstar के नाम से जाना जाता है।  वर्तमान मे इस कंपनी का मुख्यालय मायानगरी मुंबई मे स्थित है। 

भारत मे इसकी शुरुआत 2015 मे हुई थी। वर्तमान मे इस ऐप के पा तकरीबन 300 मिलियन यूजर है जिसमें से 8 मिलियन को पैसा देकर शाॅ देने वाले है। यह ऐप भारत के अलावा अमेरिका और इंग्लैंड मे भी अपनी सेवाएं देती है। इस ऐप का मालिक स्टार इंडिया ग्रुप के पास है जिसका वर्तमान मे अध्यक्ष सुनील रायन है। 

हॉटस्टार आपके लिए किस तरह से फायदेमंद है ? | Benefits of hotstar

हॉटस्टार एप्लीकेशन आपको जीवन मे शांति व सुख का अनुभव कराता है। आप जब भी चाहे अपने पसंद के चैनल को देख सकते है। यह ऐप आपको चलते फिरते टीवी जितना आनंद देती है। इस ऐप की कुछ खासियत यह भी है जिस वजह से इस ऐप को बेहतर माना जाता है। 

  • आपका नियंत्रण – यह एक ऐसा ऐप है जिस पर पूरी तरीके से एक उपभोक्ता का नियंत्रण रहता है। इस ऐप मे आपको क्या देखना है इसका फैसला भी आप स्वयं कर सकते है। इस ऐप मे आपको वीडियो या कोई भी शाॅ के बीच मे रोकने की सुविधा भी दी जाती है। इस ऐप मे चलने वाले विडियो का आप बीच मे रोक कर घूमने जा सकते है। 
  • आसान उपयोग – इस ऐप के बारे मे जब रिव्यू करते है तो यह पता चलता है की यह ऐप उपयोग करने के लिए काफी आसान है। इस ऐप पर आप कोई भी वीडियो या शाॅ बडी आसानी से देख सकते है। रास्ते पर चलते फिरते, खाते पीते आप इस ऐप पर कोई भी शाॅ का मजा ल सकते है। 
  • हार्डवेयर की जरूरत कम होती है – आप इस ऐप का जब भी उपयोग करते है तो आपको इसमें एक यह फायदा भी होता है की इस ऐप पर टीवी देखने के लिए आपको किसी विशेष प्रकार के डिवाइस की जरूरत नही रहती है। जबकि आप अगर टीवी पर कोई शाॅ देखते है तो उसके लिए आपको अलग से हार्डवेयर की आवश्यकता होती है। इस ऐप को आप बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के उपयोग कर सकते है। इस ऐप के उपयोग के लिए आपको जरूरत होती ही है केवल एक मोबाईल फोन की। 
  • टीवी से सस्ता – अगर आप टीवी पर कोई कनेक्शन लेना है तो उसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने होते है। टीवी पर कनेक्शन लेने के लिए आपको कई सारे अलग – अलग हार्डवेयर की जरूरत होती है परन्तु इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए कोई खास हार्डवेयर की आवश्यकता नहीं होती है। इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपको बस अपने फोन मे यह ऐप होनी चाहिए और साथ मे इंटरनेट का रिचार्ज। 
  • कई भाषाओं मे उपयोगी – इस ऐप को आप कई अलग – अलग भाषा मे उपयोग कर सकते है। 

IPL 2021 का होगा लाइव प्रसारण | Live streaming of ipl 2021

अप्रैल माह मे आईपीएल की शुरुआत हो रही है और आपको बता दे की इस आईपीएल का लाइव प्रसारण भी इसी ऐप के माध्यम से किया जाएगा। इस ऐप पर आप आसानी से अपने पसंदीदा मैच लाइव देख सकेंगे। आईपीएल देखने के लिए आपको इसके प्लान खरीदने पड़ेंगे। 

इस लेख मे आपको जो भी बताया गया है वह पूर्ण रूप से इंटरनेट पर से लिया गया है। यह ऐप भारत मे ही बनी भारत की ही ऐप है जिस पर स्टार इंडिया का अधिकार है। इस भारतीय ऐप पर विश्वास किया जा सकता है। यह हमारे देश मे ही बना है। 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको hotstar ka malik kaun hai के बारे मे बताया गया है। भारत मे हॉटस्टार एक मनोरंजन वाला प्लेटफार्म है जहां पर हर कोई अपनी पसंद के चैनल के साथ साथ कई सारे धारावाहिक देख सकता है। इस ऐप का उपयोग टीवी, मूवी, लाइव मैच इत्यादि देखने के लिए उपयोग किया जाता है। इस ऐप की खासियत है Video on demand and Match live streaming, इस प्रकार की सुविधा भी इस चैनल पर उपलब्ध करवाई जाती है। उम्मीद करते है की आपको यह लेख पसंद आया होगा और यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *