कंप्यूटर में एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

Computer me application kaise likhe : नमस्कार दोस्तों, कंप्यूटर पर एप्लीकेशन लिखने आज के समय में काफी आसान हो चूका हैं. अगर आप भी चाह रहे हैं की आप भी आसानी से कंप्यूटर और लैपटॉप पर एप्लीकेशन लिखे तो यह आपके लिए बेहद ही आसान होने वाला हैं. 

कंप्यूटर पर एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको जरूरत होती हैं कुछ सॉफ्टवेर की जो की आपको मदद करते हैं कंप्यूटर में एप्लीकेशन लिखने में. 

MBPS FUll form

कंप्यूटर में एप्लीकेशन कैसे लिखे ? 

कंप्यूटर में एप्लीकेशन लिखने से पहले आपको जरूरत होती हैं कुछ चीज़ों को जानने की जो की बेहद ही जरुरी हैं. 

  • आपको पहले आवश्यकता होती हैं एक कंप्यूटर की और एक लैपटॉप की जिस पर आप एप्लीकेशन लिखेंगे. 
  • इसके अलावा उस कंप्यूटर और लैपटॉप में Ms word इनस्टॉल होना चाहिए. 
  • इसके अलावा आप किस भाषा में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं वो फॉण्ट भी आपके कंप्यूटर में होनी चाहिए. 

इन सब के अलावा आपको और कुछ नहीं चाहिए. अब हम जानते हैं की आप कंप्यूटर में एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे. 

कंप्यूटर पर एप्लीकेशन लिखने के लिए स्टेप्स

कंप्यूटर और लैपटॉप पर एप्लीकेशन लिखने के लिए आप इन निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. यह स्टेप काफी आसान हैं और काफी सरल हैं. 

Step 1 – कंप्यूटर में भाषा को जांचे

कंप्यूटर में एप्लीकेशन लिखने से पहले आप इस बात की जांच कर ले की आपके कंप्यूटर में क्या वो भाषा हैं जिसमे आप एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं. जैसे अगर आप हिंदी भाषा में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं उसके लिए कंप्यूटर में Input tool kit या kruti dev फॉण्ट होनी चाहिए. 

एक बार आप इस बारे में sure हो जाए की आपके कंप्यूटर में वो फॉण्ट हैं जो आपको चाहिए तो उसके बाद आप अगले चरण पर जा सकते हैं. 

Step 2 – Software ओपन करे

Computer me application kaise likhe इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में अब उस एप्लीकेशन को ओपन करने की जरुरत हैं जिसमे आप एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं. हम आपको recommended करेंगे की आप अपने computer में MS word का इस्तेमाल करे. 

इसका इस्तेमाल करना काफी आसान हैं और इसमें आपको और भी कई सारे एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं जो आपकी एप्लीकेशन को और भी सुंदर और सुव्यस्तिथ बनाता हैं. 

कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेर को ओपन करने के लिए आप इन निम्न प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं. 

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर इस कमांड को दबाये Ctrl + R, इसके बाद आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमे आप जिस सॉफ्टवेर को ओपन करना चाहते हैं उसका कोड लिखे जैसे 
    • MS Word खोलने के लिए आप winword लिखे
    • Wordpad खोलने के लिए आप wordpad लिखे.
    • हालांकि आप इन सॉफ्टवेर को डायरेक्ट Start में जाकर भी खोल सकते हैं. 
  • यह कमांड फॉलो करने के बाद Enter बटन दबाये. इसके बाद आपका सॉफ्टवेर खुल के सामने आ जाएगा. 

Step 3 – अपनी एप्लीकेशन को टाइप करे

इस आसान प्रोसेस को समझने के बाद हम उम्मीद करते हैं की आपने अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में MS word खोल दिया हैं. अब आप इसमें अपनी उस एप्लीकेशन को कीबोर्ड की सहायता से टाइप करे. 

आप जिसको भी एप्लीकेशन लिख रहे हैं तो पहले उसका नाम और पद लिखे. इसके बाद विषय और मूल मुद्दा यानी एप्लीकेशन की बॉडी लिखे. उसके बाद अपने एप्लीकेशन की formatting को सेट करे. 

Step 4 – आपकी एप्लीकेशन तेयार हैं 

इन आसान से प्रोसेस के बाद आपकी एप्लीकेशन तैयार हो गई होगी. ऐसी हम उम्मीद करते हैं. 

अब आपको एप्लीकेशन के कुछ फॉर्मेट भी बता देते हैं जो आपकी मांग की पूर्ति कर सकेगी. 

Application format in hindi

“सबसे पहले आपको उस के बारे में लिखा होता हैं जिसको आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं. जैसे”

सेवामे, 

प्रधानाध्यापक, 

राजकीय विद्यालय, नानाबेडा

“इसके बाद आपको अपनी एप्लीकेशन का विषय लिखना होता हैं जैसे”

विषय – मुझे एक दिवस का अवकाश देने बाबत

“इसके बाद आपको आपके एप्लीकेशन की मुख्य बॉडी को लिखना होता हैं जैसे”

महोदय,

उपरोक्त विषय अनुसार निवेदन हैं की मेरे घर पर काम हैं इसलिए मुझे एक दिवस का अवकाश देने का कष्ट करे. 

इसमें आप अपने हिसाब से बॉडी लिख सकते हैं. 

“इसके बाद आप अपनी जानकारी लिखे और शिष्टा का परिचय दे जैसे”

यह कुछ सामान्य उदाहरण हैं जिससे आप अपनी एप्लीकेशन लिख सकते हैं. 

उम्मीद करते हैं आपको आपके सवाल “computer me application kaise likhe” का जवाब मिल गया होगा.

निष्कर्ष

इस लेख में आपको computer me application kaise likhe के बारे में बताया गया हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *