1 TB कितना होता है ?

1 Tb Kitna Hota Hai ( 1 TB कितना होता है ? ) नमस्कार दोस्तों, हम कंप्यूटर और मोबाइल में कोई भी डाटा रखते है तो हम सबसे पहले देखते है की उस डाटा फाइल की साइज़ कितनी है. कई बार हम जब इन्टरनेट की मदद वेबसाइट का इस्तेमाल करते है तो भी हम जान पाते है की हमारा डाटा कितना खर्च होता है. 

यह सभी डाटा की ईकाई KB, MB, GB और TB में होती है. क्या आप जानते है की 1 TB कितना होता है ? वैसे तो यह काफी जानी मानी ईकाई है जिसके बारे में सब जानते ही है. अगर कोई नही जानता है तो आप हमारे इस लेख पर बने रखे ताकि आप भी इसके बारे में जान सके. 

Table of Contents

1 Tb Kitna Hota Hai

1 TB 1024 GB के बराबर होते है. यह एक ईकाई है जो डाटा को मापने के लिए काम में आती है. डाटा मापने की यह पांचवी सबसे बड़ी ईकाई है. इसके अलावा और भी इससे बड़ी ईकाई है जैसे PB, EB, ZB इत्यादि. 

मेमोरी में डाटा को स्टोर करने की क्षमता को मापने की ईकाई को कुछ इस तरह से डिफाइन कर सकते है जैसे – 

  • B – Byte
  • KB – Kilobyte 
  • MB – MegaByte 
  • GB – GigaByte 
  • TB – Terabyte 
  • PB – PetaByte 
  • EB – ExaByte 
  • ZB – Zetta Byte 
  • YB – YottaByte

यह होता है 1 TB

अंतिम शब्द

हमारे इस लेख मे आपको 1 Tb Kitna Hota Hai ( 1 TB कितना होता है ? ) के बारे मे बताया गया है। उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आय होगा। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *