1 se 10 तक गिनती

1 se 10 tak ginti ( 1 से 100 तक गिनती ) नमस्कार दोस्तों, गणित में कई आंकड़े हम देखते है और उन्हें समझते है। गणित में गिनती बोलना और समझा और पढना एक आम बात है। अगर हम सामान्य तौर पर गिनती पढ़ते है तो वो एकदम आसान लगती है। 

आज हम आपको 1 से 10 तक गिनती के बारे में बतायेंगे और वो भी अलग – अलग भाषा और अर्थों के साथ। आईये समझते है इस गिनती के बारे में और इसे समझने का मतलब देखत है। 

1 से 10 तक गिनती

दोस्तों अगर हम 1 से 10 तक गिनती की हिंदी में बात करे तो एकदम सामान्य लगती है जैसे – 

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
  • 6
  • 7
  • 8
  • 9
  • 10

परन्तु अगर इसी गिनती को अलग – अलग भाषा और मतलब में समझे तो यह कुछ इस प्रकार से हो सकती है। 

इस 1 से 10 तक गिनती में हम इसको अंको में, शब्दों में, हिंदी में और अंग्रेजी में बताने जा रहे है जो इस प्रकार है – 

1एक०१One
2दो०२Two
3तीन०३Three
4चार०४Four
5पांच०५Five
6छः०६Six
7सात०७Seven
8आठ०८Eight
9नौ०९Nine
10दस१०Ten

गणित और हिंदी को लगभग एक समान पढ़ा जाता है परन्तु इसको लिखने का तरीका है और कुछ इस प्रकार है –

1 से 100 की गिनती को शब्दों में कैसे लिखे ?

अगर दोस्तों हम इसे हिदी के शब्दों में लिखे की कोशिश करे तो यह कुछ इस प्रकार हो सकती है जैसे – 

एकग्यारहइक्कीसइकतीसइकतालीसइक्याबनइकसठइकहत्तरइक्यासीइक्यानबे
दोबारहबाईसबत्तीसबयालीसबावनबासठबहत्तरबयासीबानवे
तीनतेरहतेईसतैंतीसतैंतालीसतिरेपनतिरसठतिहत्तरतिरासीतिरानवे
चारचौदहचौबीसचौंतीसचौंतालीसचौबनचौंसठचौहत्तरचौरासीचौरानवे
पांचपंद्रहपच्चीसपैंतीसपैंतालीसपचपनपैंसठपचहत्तरपचासीपचानवे
छःसोलहछब्बीसछ्त्तीसछियालीसछप्पनछियासठछिहत्तरछियासीछियानवे
सातसत्रहसत्ताईससैंतीससैंतालीससत्तावनसड़सठसतहत्तरसतासीसत्तानवे
आठअट्ठारहअट्ठाईसअड़तीसअड़तालीसअट्ठावनअड़सठअठहत्तरअठासीअट्ठानवे
नौउन्निसउनतीसउनतालीसउनचासउनसठउनहत्तरउनासीनवासीनिन्यानवे
दसबीसतीसचालीसपचाससाठसत्तरअस्सीनब्बेसौ

इस तरह से हम गणित में 1 से 10 तक गिनती को समझ सकते है। 

अंतिम शब्द

हमारे इस लेख मे आपको 1 se 10 tak ginti ( 1 से 100 तक गिनती ) के बारे मे बताया गया है। उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आय होगा। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।

यह भी पढ़े

सबसे छोटी अभाज्य सन्ख्या

सबसे छोटी भाज्य संख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *