1 Meter me kitne inch hote hai ? ( 1 मीटर में कितने इंच होते हैं ) रोजाना हम कई सारे जरुरत की चीजो के संपर्क में आते है। जैसे की कपडा, दाल, चावल, दूध, तेल, पेट्रोल आदि। हर किसी के भाव लगाने के लिए हमे उसे नाप ने की जरुरत होती है। ऐसे भी हम जब कहीं जाते है तो हम रास्ते की दुरी को भी नापते है। ऐसे में हमे किसी चीज़ को नाप ने की आवश्यकता क्यों है?
जैसे की हमे रोजाना अपने खाने पीने की सामान को खरीदने की जरूरत रहती है इसीलिए उसे नाप ने की भी जरुरत रहती है। अगर चीज़े नापा न जाये तो हम उसके लिए कैसे मोल लगाएंगे? ऐसे ही अगर सठीक दुरी का अंदाज़ा न हो, तो उसे तय करने के लिए कितम वक़्त लगेगा यह हमें कैसे पता चलेगा?
1 मीटर में 39.37 इंच होते है।
इसके लिए सदियों से नाप ने के लिए अलग अलग इक्कई की इज्ज़ात हुई है। जैसे की सड़क के लिए हम किलो मीटर या फिर माइल्स के इस्तेमाल करते है , जब के छोटे दुरी जैसे की किसी मैदान के लिए हम मीटर का इस्तेमाल करते है।
तरल पदार्थ के लिए हम लीटर या मिली लीटर का इस्तेमाल करते है, पर बड़े बड़े फैक्ट्री या फिर कंटेनर के लिए यह गैलन में नापा जाता है क्यों के इनके परिमाण ज्यादा होता है।
मीटर
लंबाई नापने की यह इक्काई रेसिंग ट्रैक, प्लेग्राउंड, कपडे तथा हाइट नापने की काम आती है। जमीन के छोटे हिस्से जैसे की कम दूरी वाली सड़क में ये ज्यादा इस्तेमाल होते है।
1 मीटर 100 सेंटी मीटर के बराबर होता है। 1 मीटर में 100 छोटे छोटे रेखा जो के हर 1 सेंटीमीटर को दर्शाता है, और हर 10 सेंटीमीटर में एक बड़ी रेखा होती है।कपड़ो को नापने के लिए ज्यादातर मीटर का ही इस्तेमाल होता है।
फ़ीट
1 फ़ीट में कुल 12 इंच होते है। फ़ीट का इस्तेमाल ऊँचाई नापने की काम आती है, जैसे की कोई ईमारत, पहाड़, खंबा, इंसान के हाइट आदि।
1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते है और 1 फ़ीट में 30.48 सेंटीमीटर होते है। सेंटीमीटर वाले स्केल में आपको इंच का मार्क दिख जायेगा।
1 मीटर में कितने फ़ीट होते है?
1 मीटर में 100 सेंटीमीटर होने से और एक इंच में 2.54 सेंटीमीटर होने से 1 मीटर में 39.37 इंच होते है।
मीटर को इंच में कैसे बदले?
अगर आप मीटर को इनचेस में बदलना या कन्वर्ट करना चाहते तो यह याद रखिए कि मीटर=इंच×0.0254 होता है।
इसीलिए मीटर को इनचेस (1 metre mein kitne inch hote hain) में बदलने के लिए आपको
मीटर/0.0254 करना होता है।
उदहारण के लिए 1 मीटर/0.0254= 39.37 होगा।
ऐसे ही आप दूसरे संख्या के साथ भी कर सकते है।
5 मीटर/0.0254= 196.85 इंच
इंच को मीटर में कैसे बदले
वेसे ही अगर आप इनचेस को मीटर में कन्वर्ट करना चाहते है तो इंच को 0.0254 के साथ गुना करके निकाल सकते है।
है न यह काफी आसान, ऐसे ही आप अपने हिसाब से जब भी चाहे मीटर या इंच को एक दूसरे के साथ कन्वर्ट कर सकते है। अब चाहे कपडे हो या फिर हाइट किसी भी चीज को समझने के लिए आपको परेशानी नहीं होगी।
आपने क्या सीखा ?
हमे आशा है की आपको Ek Meter me kitne inch hote hai ? ( 1 मीटर में कितने इंच होते हैं ) विषय के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस विषय के बारे में कोई Doubts है तो वो आप हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है। आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा।