YouTube Shorts Channel Ideas : अगर आपने Social media पर देखा होगा तो आपको पता होगा की आज काफी ऐसे विडियो है जो काफी तेजी से Viral होते है। किस ऐसे Short videos होते है जो 24 घंटों में उस पर करोडो में Views आ जाते है।
आपके मन में भी कभी न कभी यह विचार जरुर आया होगा की आप भी Youtube पर Video बनाये, अगर आपने Youtube पर Shorts Videos बनाने की सोचा है या सोच रहे है तो आपके दिमाग में यह आईडिया जरुर आया होगा की आप किस तरह के विडियो बनाए ?
अगर आप भी इस उलझन में है तो मैं आपको यही मदद कर रहे है क्योकि मैं 2019 से Digital creating field में हूँ और इन्टरनेट की जरूरतों को समझता हूँ। मैं अपने अनुभव से आपको इस उलझन से बाहर निकाल ही देता हँ।
मैं आपको भी Channel Ideas के बारे में बताने जा रहा हूँ उसमे में से कुछ तो ऐसे आईडिया है जिस पर अगर आप काम करते है तो Youtube short video monetize और इसके अलावा और भी कई तरह के तरीकों से पैसे कमा सकते है। यदि आप इन सभी चैनल आईडिया के बारे में जानना चाहते है तो इस Article को पूरा जरुर पढ़े।
8 Best YouTube Channel Ideas For 2023
इस आर्टिकल में आपको Youtube short videos channel के लिए कई सारे Ideas मिलेंगे जिस पर काफी आसानी से Views आ सकते है और उनसे आसानी से पैसे कमाए जा सकते है क्योंकि अब Youtube ने भी Youtube short video पर Ads शुरू करने के लिए Announce कर दिया है, ऐसे में यह जरुरी हो जाता है की आप किस तरह के चैनल बनाए ताकि आपको फायदा हो और आपका चैनल जल्दी से जल्दी Grow करें।
इन सभी तरह के विडियो चैनल आप बना सकते है और उस पर काफी अच्छे-अच्छे विडियो डाल के अच्छा खासा पैसा बना सकते है। यह है वो विडियो टॉपिक जो इस प्रकार है –
#1 Comedy Channel
हमारी इस सूची में सबसे पहले नंबर पर हमने Comedy channel को रखा है। इस तरह के विडियो सबसे ज्यादा तेजी से Viral होते है क्योंकि इस तरह के विडियो लोग काफी ज्यादा देखना पसंद करते है।
आपने Bhuvan Bam और Amit Badhana के बारे में जरुर सूना होगा। वो दोनों भी भारत के सबसे बड़े youtuber में से है और उनकी कॉमेडी देश में भी नही बल्कि विदेश में भी काफी पसंद की जाती है।
यह एक Evergreen topic है जिस पर आसानी से विडियो बनाए जा सकते है। हां परन्तु, इसमें एक बात का जरुर ध्यान रखे की विडियो ऐसे जिससे लोगो को हसी ना रुके। अगर आप क्षेत्रीय भाषा ( Regional language ) में विडियो बनाते है तो इससे भी काफी पसंद किया जाता है।
#2 Kids Toys Videos
हमारी इस सूची में Kids Toys Videos चैनल को हमने दुसरे नंबर पर रखा है। आजकल आपने देखा होगा की हर बच्चे के हाथ में मोबाइल रहता है और वो कई तरह के Kids Videos देखना पसंद करते है।।
ऐसे मी आपके पास एक मौका रहता है की आप भी उस तरह के विडियो बनाये और उनसे Targeted Audience को अपनी और आकर्षित करें। इस तरह के विडियो में मुख्य रूप से Animated Cartoon videos होते है।
ऐसे Videos पर काफी तेजी से Views आते है और वो भी लाखों – करोडो में। इन सभी तरह के विडियो को बना कर काफी पैसे Youtube short videos earning की मदद से कमाए जा सकते है।
#3 Story Telling videos
अगर आपके पास लिखने का कौशल ( Writing skills ) है तो उसको भी विडियो में बदल सकते है। आपकी लिखने की स्किल से अच्छी-अच्छी स्टोरी बनाये और उसको लोगो को सुनाये। कई लोग कहानियां सुनना पसंद करते है।
इस Topics पर Short videos बना कर उन्हें Youtube Shorts पर अपलोड कर सकते है। इस तरह के विडियो काफी तेजी से Viral होते है और उन्हें लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वैसे इसमे आप Non-copyright video भी Download कर के उन्हें अपने Video में इस्तेमाल कर सकते है और उनसे अपने Channel पर Subscribers बढ़ा सकते है।
#4 Pet Videos
अगर आप घर में फ्री रहते है तो आपने कभी न कभी यह सोचा होगा की आप घर में पालतू जानवरों का पालन कर सकते है। Youtube के लिए आप Pet videos caring vides बना सकते है।
पालतू जानवरों को कैसे पाले और उनकी देखभाल कैसे करें? इन सब के बारे में भी विडियो बना सकते है और उन्हें Youtube पर अपलोड कर सकते है। इस तरह के विडियो भी हमेशा Trend में चर्चित रहते है।
#5 Food Challenging videos
खाना बनाने वाले खाना खाने वाले इस Niche को काफी पसंद करेंगे। आप जब भी अपने फ़ोन और Computer में Youtube open करती है।इस तरह के विडियो बनाने काफी आसान होते है। इन वीडियो में 100 गोलगप्पे चेल्लेंज, 5 पिज्जा चेल्लेंज इत्यादि तरह के विडियो बना सकते है।
इस तरह के विडियो बनाये और उसमे दर्शको को यह दिखाए की सबसे ज्यादा कौन खा पायेगा। ऐसे विडियो लोग काफी पसंद करते है।
#6 Finance
बढ़ते जमाने के साथ पैसे कमाने के भी कई तरह के आईडिया लोगो के मन में आते रहते है। ऐसे में फाइनेंस भी एक ऐसा Niche है जिससे पैसे कमाए और Save किये जा सकते है। ऐसे में अगर आप के Short video channel finance पर बनाते है जहा पर आप Finance के बारे में बता सके तो यह एक अच्छा आईडिया हो सकता है।
Finance के Channel भी काफी तेजी से Popular होते जा रहे है। लोगो के पास पैसा तो है परन्तु उन्हें निवेश करने के लिए कोई अच्छा Guide नही मिल पा रहा है, ऐसे में आप वो Guide बन सकते है और उसको Profile में बदल सकते है।
#7 Experiments Videos
अगर आप विज्ञान के Student है तो आप यह तो जानते होंगे की विज्ञान में कई ऐसी चीज़े है जो काफी तेजी से Viral होती है जिसमे कई तरह के Experiments होते है। अगर आप एक Experiments Channel बनाते है तो उससे भी काफी Hit मिल सकता है।
Experiments videos बनाना काफी आसान हो जाता है अगर आप उसको जानते हो तो, अगर आप इस तरह के विडियो बनाने में सक्षम है तो इस Niche पर Youtube short video channel बना सकते है। इस तरह के विडियो में काफी अच्छे Rate में Ads मिलते है।
#8 Dance Video
हमारी इस सूची में सबसे अंतिम में Dance Video भी एक अच्छा Idea है जिस पर आप काफी आसानी से Videos बना सकते है। कई तरह के Songs Trending में चलते है, उस पर अपनी Dance की Arts को Add कर के उससे एक अच्छा विडियो बना सकते है।
Dance Videos भी काफी पसंद किये जाते है, खासकर आज के युवाओं को। यह भी एक तरह का Trend बन गया है।
Final Words
तो दोस्तों आप में से जितने भी लोग हम से यह सवाल पूछ रहे थे कि “मैं YouTube Shorts Channel शुरू करना चाहता हूँ मगर टॉपिक नहीं मिल रहा है” तो अब तक आपको आपके इस सवाल का जवाब मिल चुका होगा।
हमने आपको यहां पर 8 Shorts Channel Ideas For 2023 या YouTube Shorts Trending Topics के बारे में बताया हुआ है जिससे आपको काफी सहायता मिलेगी।
अगर आपको इसी से संबंधित कोई कोई सवाल पूछना हो या फिर सुझाव देना हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।