Guru trade 7 Application क्या है ? | Application Review in hindi

Guru 7 trade kya hai

Guru trade 7 क्या है ( Guru trade 7 kya hai ) नमस्कार दोस्तों, आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने की होड़ कर किसी के मन में होती है। कई लोग आसानी से पैसा कमाना चाहते है तो कई मेहनत कर के पैसा कमा चाहते है। 

मैं आपको आज एक ऐसी Application के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से दिन के 2 से 3 हजार रूपये कमा सकते है। हालांकि यह Forex Trading का हिस्सा है जो की काफी जोखिम भरा है। 

मैं जिस Application की बात कर रहा हूँ उस Application का नाम Guru trade 7 है और जहा तक मेरी रिसर्च कहती है और इस Application के बारे में पढ़ के पता चलता है की यह एक ब्रिटिश Application है। 

आईये समझते है इस Application के बारे में विस्तार से और यह भी जानते है कि क्या वास्तव में इस Application से पैसा कमाया जा सकता है यह भी एक तरह का अनुमान है। इन सब की जानकारी इस Article में आगे विस्तृत जानकारी देने का प्रयास कर रहे है। 

Guru trade 7 Application क्या है?

दोस्तों, आपने कभी न कभी शेयर बाज़ार के बारे में तो सुना होगा। अगर मैं यह मान के चलूँ की आपको शेयर बाज़ार के बारे में पता है तो आपको यह भी पता होगा की forex trading क्या होती है। इस Application में कुछ टास्क दिए होते है जो वास्तविक के शेयर बाज़ार के आधार पर चलते है। 

Guru Trade 7 भी Forex Trading का ही आप्शन देती है जिसमे कई तरह की करेंसी और कई तरह की बड़ी-बड़ी कंपनी के शेयर में Trade करने के आप्शन देती है। इसमें आपको केवल अंदाजा लगाना होता है की आने वाले 1 मिनट, 2 मिनट में या 5 मिनट में शेयर का Forecast क्या होगा। यानी शेयर का भाव Up होगा या Down होगा। 

इस तरह से अंदाजा लगाने के बाद आपको इसमें पैसे निवेश करने होते है। पैसे लगाने के बाद अगर आपकी Trade या Forecast सही जाती है तो आपको अच्छा Return दिया जाता है जैसे 80 से 90 प्रतिशत। 

Guru trade 7 Application Pros and Cons-

कई लोगो के मन इस Application के बारे में अब भी कई सवाल है जैसे इस Application के फायदे और नुकसान क्या है। उन सब के बारे में भी मैं यहाँ पर विस्तार से बताने का प्रयास कर रहा हूँ। 

Pros: ( अच्छी बातें )

इस Application की मदद से आसानी से पैसे कमाया जा सकता है परन्तु इस Application में पैसे निवेश करने के लिए रिस्क भी काफी ज्यादा है। हालांकि अगर इसमें आप एक बार पैसा निवेश करते है तो उसके बाद वो तक़रीबन 80 से 90 प्रतिशत तक वापस मिल सकता है और वो भी उस स्तिथि में अगर आपकी Trade सही हो जाती है तो। 

इसके अलावा इस Application में पैसे जमा करना और पैसे निकालना भी काफी आसान है। यह Application भारत के भी कई तरह के Platform को इस Application पर जोड़े हुए है जैसे Paytm, Phone, इन सभी Platform से पैसे इसके डाल सकते है और वही आपके बैंक अकाउंट में इसे वापस निकाल सकते है। 

Cons : ( बुरी बातें )

अगर मैं बात करूं की यह एक लालच की बला है तो यह बुरा नही होगा। इस Application में एक बार अगर कोई निवेश करता है और शुरुआत में जीत जाता है तो वो इस Application में लालच में पड़ सकता है। लालच बुरी बात है और अगर एक बार इस Application में आप पैसा लगाना शुरू कर देते है तो उसके बाद आप पैसा डालते जायेंगे तो आपको पता भी नही चलेगा। 

इस Application में अगर आप Trade करते है तो उसके बाद अगर आप जीत जाते है तो इस पर आपको 80 से 90 प्रतिशत का Return मिलता है वही अगर आप इसमें हार जाते है तो इसमें आपका पूरा 100% पैसा चला जाता है जो की आप किसी भी हालत में वापस नही ले सकते है। 

यह थी इस Application की अच्छी और बुरी बातें। 

Guru Trade 7 Application को Install कैसे करें?

इस Application को अगर आप Install करना चाहते है तो उसके लिए आप वो इस तरह से कर सकते है। 

  • Step 1 – इसके लिए सबसे पहले Google play store पर आना होता है। 
  • Step 2 – इसके बाद इस Google play store में इस Application का नाम Guru trade 7 सर्च करना होता है। 
  • Step 3 – इस Application को सर्च करने के बाद इस उसी Application के सामने Download & Install का आप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप आसानी से इस Application को डाउनलोड और Install कर सकते है। 

यह है वो आसान तरीका। 

क्या Guru trade 7 Fake है या Real-

Guru trade 7 Application real है या fake, इसके बारे में अगर मैं अपनी अभी तक की बात करूँ या मैं अपने अभी तक के रिव्यु के अनुसार देखूं तो यह Application Real है जो वास्तव में पैसा यूजर के खातों में भेजती है। हालांकि Google या इन्टरनेट पर इस Application के मालिक या इस कंपनी का नाम क्या है, इसके बारे में कोई जानकारी नही है। 

अगर यह Application भविष्य में कोई फ्रॉड करती है और भाग जाती है तो इसकी कोई गारंटी नही है। हालांकि यह Application पिछले 5 से भी अधिक सालों से काम कर रही है और इस Application की अभी तक को शिकायत मिली नही है, तो यह कहा जा सकता है की यह एक Real Application है। 

अंतिम शब्द

इस Article में मैंने Guru trade 7 application के बारे में बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है यह Article आपको पसंद आएगा और यह जानकारी आपको अच्छी लगेगी। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *