UPI की मदद से एटीएम से पैसे कैसे निकाले ?

UPI se atm se paise kaise nikale ? नमस्कार दोस्तों, हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक नए रूल की घोषणा की है। ताजा ख़बरों की माने तो उसके भारत के किसी भी बैंक के एटीएम से बिना किसी एटीएम कार्ड से आसानी से पैसे निकाल सकते है। 

चलिए जानते है इस पूरी खबर और इस पुरे प्रोसेस के बारे में। हमारे इस लेख में आपको इसी के बारे में बतायेंगे की UPI se atm se paise kaise nikale ? हमारे इस बने रहे ताकि आपको इसके बारे में जानकारी मिल सके।

बिना एटीएम कार्ड के UPI से पैसे निकाले ?

भारत के किसी भी कौने में अगर आप किसी भी बैंक के एटीएम से बिना किसी एटीएम कार्ड के पैसे निकालना चाहते है तो उसके लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना पड़ सकता है – 

  • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होता है। 
  • Step 2 – इसके बाद एटीएम मशीन पर QR कोड का एक आप्शन दिखाई देता है, उस पर Tap करना होता है। 
  • Step 3 – जैसे ही आप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक QR कोड दिखाई देता है। उस पर क्लिक करना होता है। 
  • Step 4 – इसके बाद किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन से जैसे PhonePe, Paytm, BHIM इत्यादि एप्लीकेशन की मदद से उस QR कोड को स्कैन करना होता है। उसके बाद आपको अपना UPI पिन कोड डालना होता है और आगे प्रोसेस पर क्लिक करना होता है। 

इतना करने के बाद आपका अमाउंट UPI से कट होकर बैंक के खाते में चला जायेगा और आपको एटीएम से केश मिल जाएगा। 

Note : फिलहाल इस तरीके और इस जानकारी की घोषणा की गई है। यह खबर हम समाचार पत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के माध्यम से दे रहे है। प्रोसेस और तरीका यही हो सकता है। 

Withdraw money from ATM using UPI

इस तरीके के बारे में हम आपको बता रहे है। इस तरीके से एटीएम से पैसे निकालना काफी आसान हो जाएगा जो एक उभरता हुआ तरीका है। 

इससे संबंधित भविष्य में अगर और हमे कोई जानकारी मिलती है तो आपको इस लेख के माध्यम से बता देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *