Shopsy by flipkart से पैसे कैसे कमाए ?

Shopsy app kya hai ? : नमस्कार दोस्तों, आपने Reselling business के बारे में तो सुना ही होगा. आपके नाम में यह भी सवाल होगा की Shopsy se paise kaise kya hai और Shopsy app se kaise paise kamaye ? आपके सवालो का जवाब आपको इस लेख के माध्यम से बताया जायेगा और साथ ही आपको इसका पूरा प्रोसेस बताया जाएगा की आप कैसे Shopsy से पैसे कमा सकते है.  

Shopsy ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एक एप्लीकेशन हैं जो Flipkart की ही अपनी app हैं. यह एप्लीकेशन reselling की समान काम करती है. 

इसमें क्या होता हैं की अगर आप किसी प्रोडक्ट को शेयर करते हो और लोगो के लिए आर्डर अपने आईडी से मंगवाते तो इससे आपको कमीशन मिलता हैं. 

जो लोग reselling के लिए कोई बेहतर  के बारे में ढूंढ रहे हैं वो लोग इस एप्लीकेशन के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. 

Ghar baithe online paise kaise kamaye

अब अगर आप इस बात के बारे में सोच रहे हैं की आखिर यह Shopsy app kaam kaise krta hain ? तो इस प्रोसेस के बारे में भी आपको आगे बता दे रहे है. यह एक आसान app हैं. Make money with Shopsy

Shopsy App kya hai ? | Shopsy app क्या है ? 

जैसा की आपको पहले इस app के बारे में बताया गया हैं की इससे आप ऑनलाइन घर बैठे बैसे कमा सकते हैं. यह app भी कुछ उसी टाइप की हैं. 

खुद का reselling बिज़नस शुरू करने के लिए भी यह एक अच्छी एप्लीकेशन हैं. अगर आप चाहे तो इसे अपना बिज़नस भी कर सकते हैं और इससे महीने 20 हजार से भी अधिक कमा सकते हैं.  Shopsy app kya hai ?

Shopsy App kaise kaam karta hai ? | Shopsy app कैसे काम करता है ? 

इस एप्लीकेशन का एक सिंपल सा फंडा हैं. प्रोडक्ट शेयर करो और पैसे कमाओ. वैसे ही जैसे आप Meesho और Shop101 में करते हैं. उसी तरह आप इसमें भी कर सकते हैं. अगर आप अच्छा पैसा घर बैठे कमना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन के जरिये आप पैसे कमा सकते हैं. 

इसका इस्तेमाल करने का यह आसान सा प्रोसेस हैं . 

  • Step 1 – सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करे. 
  • Step 2 – उसके बाद आप जिसे ही इसमें अपना अकाउंट बनाते हैं उसके तुरंत बाद यह एप्लीकेशन आपके अकाउंट को approve कर देती हैं. 
  • Step 3 – अपने प्रोडक्ट का चुनाव करे और उसे शेयर करे. 
  • Step 4 – अगर कोई कस्टमर आपको आर्डर देता हैं तो आप उसे अपनी आईडी से बुक करे. 
  • Step 5– अब अगर आपने अपनी आईडी से आर्डर बुक कर दिया तो अब आप आराम करे, आपके ग्राहक तक सामान की डिलीवरी फ्लिप्कार्ट खुद करेगा और आपका कमीशन आपके बैंक खाते में आ जाएगा. 

इस पर कई तरह के की केटेगरी already listed हैं. उसमे से आप अपनी पसंद की किसी भी कैटोगरी का चुनाव कर सकते हैं और उन सामान को बेच सकते हैं.  Shopsy app kya hai ?

Shopsy me account kaise banaye ? | Shopsy में अकाउंट कैसे बनाये ?

Shopsy एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने का तरीका काफी आसान हैं. इस प्रोसेस को अगर आप समझ लेते हैं तो आप काफी आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. 

  • Step 1 – सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करे. 
  • Step 2 – उसके बाद इसको ओपन करे. 
  • Step 3 – उसके बाद अपने फ़ोन नंबर के साथ इसमें लॉग इन करे और अपनी कुछ जानकारी भरे जैसे नाम, ईमेल इतियादी. 
  • Step 4 – जैसे ही आप इस app के माध्यम से लॉग इन कर लेते हैं उसके बाद आप अपनी केटेगरी का चुनाव करे और उनको अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और पैसे कमाए. 

Shopsy app benefits | shopsy app के फायदे

इस एप्लीकेशन को जानने के साथ ही आप अगर इस app के फायदों के बारे में जान ले तो आपको इससे काफी अच्छी कमाई हो सकती हैं. चलिए जानते हैं इसके कुछ फायदे. 

  • इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो. 
  • Shopsy app अपने ग्राहकों को सबसे फ़ास्ट डिलीवरी देता हैं. 
  • अगर आप घर बैठे 30 हजार से भी अधिक कमाना चाहते हैं तो आप इस app को जरुर से जरुर इस्तेमाल करे. 

Facebook se ghar baithe paise kaise kamaye?

Shopsy App Launch detail | Shopsy App कब लांच हुआ ? 

हाल ही में आप इस app के काफी सारे ads देखते होंगे की आप कैसे इसे पैसे कमा सकते हैं. आपको इसके बारे में बता दे की यह एप्लीकेशन 14 जून 2021 को लांच हुआ हैं. इस एप्लीकेशन को अब तक कई लोग डाउनलोड कर चुके हैं. 

Shopsy App ka malik kaun hai ? | Shopsy App का मालिक कौन हैं ? 

14 जून को लांच की गई इस एप्लीकेशन की पेरेंट्स कंपनी फ्लिप्कार्ट हैं. इस app से आर्डर करने पर इसके सारे प्रोडक्ट फ्लिप्कार्ट से ही जायेंगे. फ्लिप्कार्ट से ही इन सभी समानों की डिलीवरी होगी. Shopsy app का मालिक फ्लिप्कार्ट हैं

Shopsy App ko download kaise ? | Shopsy app को डाउनलोड कैसे करे ? 

अगर आप भी इस app को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए इन प्रोसेस को फॉलो करना होगा. 

  • Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Play store में या apple स्टोर में जाए. 
  • Step 2– उसके बाद आपको वहा एक सर्च का आप्शन दिखेगा जिसमे से आप इस app का नाम सर्च करे. 
  • Step 3 – इसके बाद आप जैसे ही सर्च करते हैं तो होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर ही आपको यह app दिख जायेगी, जिसे आप डाउनलोड करे. 
  • Step 4 -डाउनलोड करने के बाद आप इस app में अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन कर सकते हैं और इसमें अपना खाता बना सकते हैं. 
  • Step 5 – उसके बाद आप इन प्रोडक्ट्स को शेयर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. 

Shopsy app par order kaise kare ? | shopsy app पर आर्डर कैसे करे ? 

इस एप्लीकेशन पर आर्डर करना काफी आसान हैं. इसके लिए आप नीचे बताये गये इस प्रोसेस को समझ सकते हैं. 

  • Step 1 – सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन में जाए. 
  • Step 2 – उसके बाद इसमें आप अपनी पसंद का प्रोडक्ट चुने. 
  • Step 3 – जैसे ही आप प्रोडक्ट का चुनाव करते हैं उसके बाद उसको Add to cart करे और अपनी ग्राहक की जानकारी Add करे. उसके बाद आपका आर्डर place हो जाएगा.
  • Step 4 – उसके बाद अपने payment की डिटेल डाले, cash on delivery या ऑनलाइन payment की, उसके बाद आर्डर करे. अब आप आराम करे, आपका आर्डर समय से पहले पहुच जाएगा. 

Shopsy order cancel kaise kare | Shopsy आर्डर कैंसिल कैसे करे ? 

जैसे ही आप आर्डर करते हैं उसके बाद आप आपको इसके आर्डर का एक आप्शन नीचे की साइड मिलेगा. वहा पर आपको वे सभी आर्डर दिख जायेंगे जो अपने किये हैं. 

उसके बाद आप अपने उस आर्डर पर क्लिक करे जिसे आप कैंसिल करना चाहते हैं. उसके बाद नीचे की साइड कैंसिल आर्डर का आप्शन मिल जाएगा और आपका आर्डर कैंसिल हो जाएगा.

Shopsy order return kaise kare | Shopsy आर्डर return कैसे करे ? 

आर्डर return करने के लिए आप वापस आर्डर वाले सेक्शन में जाए. उसे बाद उस आर्डर पर tap करे तो आप return करना चाहते हैं. उसके बाद उस आर्डर को ओपन करते ही नीचे की साइड return का आप्शन होगा उस पर क्लिक करे. 

जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं उसके बाद आप उसमे आर्डर return करने का कारण लिखे और आर्डर return कर दे. 

इसके बाद आपका आर्डर return हो जाएगा और डिलीवरी बॉय आपसे आपका प्रोडक्ट वापस ले जाएगा और आपके पैसे आपके खाते में आ जायेंगे. 

Shopsy का कमीशन कैसे मिलेगा ?

Shopsy का कमीशन वो पहले से फिक्स होता हैं. इसमें आप अपने हिसाब से सेट नहीं कर सकते हैं. इसका प्राइस पहले से fix होता हैं.

Shopsy Refer and earn kaise kare ? | Shopsy refer and earn कैसे करे ? 

फ्लिप्कार्ट ने अब इसकी जानकारी नही दी हैं की क्या हम इस app से पासे कमा सकते हैं क्या. जैसे ही कोई जानकारी आएगी आपको इस लेख के माध्यम से बता दी जायेगी. 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको एक और ऑनलाइन पैसे कमाने वाली app के बारे में बताया गया हैं. यह एप्लीकेशन हैं Shopsy by flipkart. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *