जब भी हम घर से निकलते है और कुछ दूर जाते है तो पीछे से एक आवाज आती है “बेटा गाडी धीमे चलाना” यह सन्देश माँ का होता है जो हमे घर से निकलते वक़्त माँ देती है. ऐसा ही कुछ कल पहले हुआ था जब भारतीय टीम के स्टार खिलाडी शिखर धवन ने उन्हें सलाह दी थी.
हम बात कर रहे है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस मेसेज और विडियो की जिसमे पन्त शिखर धवन से पूछते है की भाई आप मुझे क्या सालाह देना चाहोगे तब पंत के मेसेज का जवाब देते हुए कहते है तू गाडी धीमे चलाया करो यह शायद सही ही साबित हो रहा है.
Shikhar dhawan की पंत को दी सलाह
हम जिस विडियो की बात कर रहे है वो केवल मात्र 11 सेकंड का है और यह भारतीय प्रीमियर लीग है जब धवन और पंत दिल्ली कैपिटल की जर्सी में एक साथ बैठ कर बातचीत कर रहे है. इस विडियो में जैसा की हम देख पा रहे है और वो दोनों बातचीत करते है की आप मुझे क्या सलाह देना चाहेंगे और उसके बदले में धवन का जवाब होता है की गाडी धीमे चलाया करों.
Shikhar dhawan advising to rishab pant to drive slowly. This video is being viral after Roorkee and #Rishabpant‘s accident and car crash pic.twitter.com/oVIkUqrt83
— हम भारतीय | Hum Bhartiya (@humbhartiya_in) December 31, 2022
इसके बाद वापस पंत ने शिखर धवन को हस्ते हुए जवाब देते कहते है की हां भाई में अब गाडी धीमे चलाऊंगा. और उसके बाद दोनों जोर से हसने लगते है.
Shikhar dhawan’s tweet after accident
30 दिसम्बर की सुबह जब एक्सीडेंट की खबर मीडिया में आई तो क्रिकेट की दुनिया में एक खलबली मच गई. इसके बाद कई सारे फेन और क्रिकेट प्रसंशकों के साथ-साथ देश और विदेश के खिलाडियों ने भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ की और ट्वीट किया. इसके बाद धवन ने भी ट्वीट किया
Thank you God ki kaafi bachaav hogaya. Sending you lots of healing, prayers and positivity. May you regain your strength and good health soon. @RishabhPant17
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 30, 2022