7 फ़रवरी को क्या है ? | Valentine week की शुरुआत इस दिन से होती है!

7 February ko kya hai

7 फ़रवरी को क्या है ? ( 7 February ko kya hai ) जैसा की हम जानते है की फ़रवरी में 7 फ़रवरी से 14 फ़रवरी के मध्य के समय को Valentine Week के नाम से जानते है। इस पुरे सप्ताह में हर दिन पर एक विशेष दिन होता है जिसे हर प्रेमी Celebrate करना पसंद करते है। 

इसी सप्ताह का सबसे पहला दिन 7 फ़रवरी को मनाया जाता है। इस दिवस को क्या कहते है यानी 7 फ़रवरी के दिन को किस दिवस के रूप में मानते है या जानते है ? इसके बारे में विस्तृत जानकारी हम आपको आगे देने का प्रयास कर रहे है। आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से – 

7 फ़रवरी को क्या है ? 

जैसा की हम जानते है की 7 से 14 फ़रवरी के मध्य का समय Valentine week के नाम से जाना जाता है और इसी सप्ताह में 7 फ़रवरी को Rose day के रूप में मनाया जाता है। 7 फ़रवरी को Rose day है। 

Valentine week की शुरुआत इसी दिन यानी 7 February से ही होती है। अगर आप किसी से प्यार करते है और उसको अपना बनाना चाहते हो तो आपको इसी दिन से अपने प्यार के इजहार की शुरुआत करनी चाहिए। 

कोई भी लड़का या लड़की किसी को पसंद करता है या उसका या उसकी कोई Crush है तो वो उसे पहले एक गुलाब का फूल देता है यानी Rose देता है। ऐसा करने से गी सामने वाले की Feeling का पता चल पाता है। 

Valentine week का पहला दिन 

जैसा की हम इस बात से वाकिफ है की Valentine week का पहला दिन 7 फ़रवरी से ही शुरू होता है और इसी दिन प्रेमी या प्रेमिका जिसे भी पसंद करते है उसको गुलाब का फूल देते है, इसी दिन को Rose day के रूप में जानते है। 

Rose day पर कैसा गुलाब दे ? 

वैसे तो Rose day के दिन देने के लिए कई तरह के गुलाब के फूल होते है, ऐसे में आप अपने उस प्रेमी या प्रेमिका को कैसा फूल दे। यह सबसे बड़ा सवाल है। जैसा की हम जानते है की प्यार का रंग लाल होता है तो अगर आप किसी को पसंद करते है या कोई आपका Crush है तो उसे आप Rose day के दिन लाल रंग का गुलाब दे। 

लाल रंग को प्यार की निशानी मानी जाती है, उसी हिसाब से लाल रंग काफी प्यारा और पसंदीदा होता है।

यह थी कुछ सामान्य जानकारी Rose day और 7 फ़रवरी के बारे में। 

आज आपने क्या सीखा ? 

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 7 February ko kya hai जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Valentine’s day in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

तो दोस्तों अगर आप भी किसी को बेहद चाहते हैं तो अपने प्यार का इजहार valentine’s day को जरुर कर दीजिये क्यूंकि आपने तो ये सुना ही होगा की “किसी से तुम प्यार करो तो फिर इजहार करो कहीं ना फिर देर हो जाए”।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *