सर्दी के समय में यह है घूमने के लिए बेहतरीन स्थल, भारत की खूबसूरती

सर्दी में घुमने की जगह ( Sardi me ghumne ki jagah ) : सर्दी का समय आते ही काफी कई लोग अपने घरों से बाहर निकलते है और घूमने जाते है। ऐसे में उनके मन में यही एक सवाल रहता है की वो कहा पर घुमने जाए और घुमने लायक अच्छी जगह कौनसी है ? ऐसे में अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल आ रहा है तो हम आपको इस लेख में इसी के बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रहे है। 

सर्दी के समय में घुमने की जगह के बारे में आप भी छानबीन कर रहे है तो हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहा पर आप अपने दोस्तों और परिवारों वालों के साथ घुमने जा सकते है और इस खूबसूरत पृकृति का आनंद ले सकते है। तो जानिये इन जगहों के बारे में – 

सर्दी के घुमने की जगह 

सर्दी में घुमने के लिए काफी जगह भारत में आई हुई है जहा पर सर्दी का आनंद ले सकते है। आप भी जगहों पर घूमते हुए खूबसूरत पृकृति का आनंद ले सकते है। 

जैसलमेर 

सर्दी के समय में राजस्थान की संस्कृति का आनंद लेना अपने आप में एक कलां है, ऐसे में अगर आप सर्दियों के समय में राजस्थान में घुमने का प्लान बना रहे है तो पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में आपको जरुर जाना चाहिए। घना रेगिस्थान और राजस्थान कला और संस्कृति भी इस स्थान का एक अच्छा स्थान है। 

गोवा 

शीतकालीन में घुमने की बात आती है तो हमारे मन में गोवा का भी नाम आता है। गोवा पश्चिमी भारत में महाराष्ट्र और कर्णाटक के बॉर्डर पर आया एक छोटा सा राज्य है जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरत के लिए जाना जाता है। सर्दी में घुमने के लिए गोवा भी एक अच्छा स्थान है। सर्दी में विशेष नवम्बर और दिसम्बर महीने में इस स्थान पर घूमना काफी आनंदमय होता है। 

केरल

जब भी हमारे मन में दक्षिण भारत की बात आती है तो सबसे पहले केरल राज्य का नाम हमारे दिमाग में आता है। इसका कारण है इसकी प्राकृतिक सुन्दरता और समुन्द्र के किनारे बसा होने के कारण यह काफी घना और खूबसूरत लगता है। 

बारिश के समय तो यह राज्य खूबसूरत से भरपूर होता ही है वही सर्दी की ठंडक इस राज्य को चार चाँद लगा देती है। मून्नार, नेल्लियांपति, पोन्मुटि आदि पर्वतीय क्षेत्र, कोवलम, वर्कला, चेरायि आदि समुद्र तट, पेरियार, इरविकुल्लम आदि वन्य पशु केंद्र, कोल्लम, अलप्पुषा, कोट्टयम इत्यादि इस राज्य में घुमने के लिए बेहतरीन जगह है।

अंडमान द्वीप समूह

सर्दी में घुमने का प्लान बना रहे है तो ऐसे में आप अंडमान द्वीप समूह में भी कई स्थान है वहा पर घुमने जा सकते है। यह वो जगहें है जो देश की शान है और समुन्द्र के बीच में बसी हुई है। इन जगहों पर अगर सर्दी में घुमने जाए तो यह काफी आनंदमय होता है। इस खूबसूरत जगह की एक ख़ास बात यह है की यहाँ पर पुरे साल का वातावरण ज्यादा परिवर्तित नही होता है बल्कि लगभग एक समान ही रहता है। 

हिमाचल प्रदेश

भारत के दक्षिण हिस्से से निकल कर अब हम चलते है देश के उत्तर की और जो है देश का एक और खूबसूरत राज्य, जी हाँ हम बात कर रहे है हिमाचल प्रदेश की जो अपने आप में काफो खूबसूरत राज्य है। ऐसे में अगर आप सर्दी का आनंद लेना चाहते है तो हिमाचल जरूर जाए और वहा की खूबसूरती का आनंद ले। 

नेनीताल

उत्तराखंड में नैनीताल भी एक काफी अच्छी जगह है जहा पर घूमने जा सकते है और सर्दी का आनंद ले सकते है। उत्तराखंड राज्य में वैसे तो काफी जगह है घूमने के लिए जैसे ओली, मसूरी इत्यादि परन्तु हम आपको Suggest करेंगे की आप नैनीताल जरुर घूमने जाये। उत्तराखंड में खूबसूरत पहाड़, हरेभरे जंगल घुमने के लिए काफी अच्छे है खूबसूरत है। 

सर्दी के समय में इन जगहों पर आप घुमने जा सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *