राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022

राजस्थान की सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों की पढाई हेतु प्रेरित करने के लिए इस योजना का संचालन किया जा रहा है। राजस्थान में ऐसी लड़कियां जो आर्थिक रूप से कमजोर है वो अपनी पढाई पूरी करना चाहते है तो उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा ताकि वे अपनी पढाई पूरी कर सके। 

राजस्थान आपकी बेटी योजना ( Rajasthan aapki beti yojana ) के तहत लड़कियों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जायेगी। राजस्थान योजना में लागू की गई इस योजना के तहत कक्षा 1 से कक्षा 12 तक पढने वाली लड़कियों को आर्थिक मदद दी जाती है ताकि वे अपनी पढाई पूरी कर सके। 

राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023 – 

राजस्थान में इस योजना का संचालन स्कूल स्तर पर किया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकारी स्कूल में पढने वाली छात्राओं को इस योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना में छात्राओं को पढाई हेतु प्रेरित करने के लिए और आर्थिक तंगी से कोई भी छात्र बीच में अपनी पढाई न छोड़े, इस हेतु योजना का संचालन किया जाता है। 

योजना का नामराजस्थान आपकी बेटी योजना
योजना का संचालन राजस्थान सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यछात्राओं को पढाई हेतु प्रेरित करना 
योजना का लाभछात्राओं को आर्थिक लाभ देना
योजना में आवेदन करने की प्रक्रियास्कूल द्वारा ऑफलाइन
योजना से जुडी वेबसाइट यहा क्लिक करे

राजस्थान आपकी बेटी योजना हेतु पात्रता – 

राजस्थान आपकी बेटी योजना हेतु आवेदकों के पास इन सभी पात्रताओं का होना जरुरी है। 

  • पात्र अभियार्थी राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए। 
  • इस योजना में वो ही लड़कियां आवेदन कर सकती है जो सरकारी स्कूल में पढ़ती हो। 
  • निजी स्कूल में पढने वाली छात्राएं इस योजना का लाभ नही ले सकती है। 
  • ऐसी छात्रा जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हो। 
  • ऐसी छात्रा जिसके माता पिता में किसी एक का निधन हो गया वो, वो छात्रा इस योजना हेतु पात्र है। 

यह सभी इस योजना में लाभ ले सकती है। 

राजस्थान आपकी बेटी योजना में आवेदन कैसे करें?

राजस्थान राज्य में जो छात्राएं इस योजना का लाभ लेना चाहिए है उन्हें आवेदन करने हेतु इन सभी Steps को Follow करना होता है। 

  • Step 1 – इसके लिए छात्रा को इस योजना से जुड़ा फॉर्म अपने स्कूल से लेना होता है। या इस फॉर्म को आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है। 
  • Step 2 – इसके बाद इस फॉर्म को प्रिंट कर के उसमे मांगी गई जानकारी को सही से भरना है। 
  • Step 3 – इस फॉर्म के साथ कुछ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है। 
  • Step 4 – उसके बाद उस फॉर्म पर स्कूल के हेडमास्टर और प्रधानाधायक के हस्ताक्षर करवाने होते है। 

इस तरह से फॉर्म पूरा तैयार करने के बाद आगे की कार्यवाही हेतु स्कूल में ही जमा करवाना होता है जहा पर आपके फॉर्म की जांच की जाती है। 

राजस्थान आपकी बेटी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज-

राजस्थान आपकी बेटी योजना हेतु आपकी इन सभी दस्तावेजों की जरूरत होती है, यह सभी दस्तावेज निम्न है – 

  • आवेदिका का आधार कार्ड। 
  • माता-पिता या किसी का मृत्यु प्रमाण पत्र। 
  • बीपीएल राशन कार्ड। 
  • बैंक खाते की पासबुक ( बैंक खाता आवेदिका के नाम का ही होना चाहिए ) 
  • गत कक्षा का परीक्षा परिणाम और मार्कशीट।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो। 
  • योजना से जुड़ा फॉर्म

यह सभी दस्तावेज जरुरी है। 

राजस्थान आपकी बेटी योजना के लाभ-

राजस्थान आपकी बेटी योजना के यह कुछ निम्न लाभ है।

  • इस योजना का संचालन बेटियों को आर्थिक लाभ देने हेतु शुरू किया गया है। 
  • इस योजना के तहत स्कूल में पढने वाली छात्राओं को हर कक्षा में अलग-अलग आर्थिक लाभ दिया जाएगा। 
  • सरकारी योजना में पढने हेतु छात्राओं को प्रेरित करना। 
  • इस योजना का संचालन बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही है। 

राजस्थान आपकी बेटी योजना हेतु दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि-

इस योजना के तहत राजस्थान की स्कूल में पढने वाली छात्राओं को इस तरह से निम्न राशि दी जायेगी। 

कक्षावित्तीय सहायता
कक्षा 1Rs 2100/-
कक्षा 2Rs 2100/-
कक्षा 3Rs 2100/-
कक्षा 4Rs 2100/-
कक्षा 5Rs 2100/-
कक्षा 6Rs 2100/-
कक्षा 7Rs 2100/-
कक्षा 8Rs 2100/-
कक्षा 9Rs 2500/-
कक्षा 10Rs 2500/-
कक्षा 11Rs 2500/-
कक्षा 12Rs 2500/-

इस योजना के तहत यह आर्थिक सहायता दी जायेगी। 

अंतिम शब्द

इस योजना के सेक्शन में राजस्थान आपकी बेटी योजना ( Rajasthan aapki beti yojana ) के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इसे आगे शेयर जरुर करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *