प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023

PM kisan mandhan yojana

देश में किसानों को आर्थिक सहायता देने और उन्हें बुढ़ापे के सहारे के लिए आर्थिक सहायता देने हेतु इस योजना का संचालन किया जा रहा है। देश में लागू की गई की योजना उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता देके उनकी आय में बढ़ोतरी करना है जिससे वो बुढ़ापे में अपनी आजीविका चल सके। 

इस योजना के तहत राज्य के छोटे किसान जिनके पास 2 हेक्टर से कम जमीन है, उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा। हमारे इस आर्टिकल में आपको इस योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया जा रहा है जिसके तहत किसानों को पेंशन दी जाती है, के बारे में विस्तृत रूप से बताया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022-

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में उन सभी किसानों को शामिल किया जा रहा है जिन किसान के पास 2 हेक्टर या इससे कम जमीन है। इस योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर के किसानों को पेंशन के तौर पर हर माह 3 हजार रूपये दिए जाते है। इस योजना का लाभ आप किस तरह से ले सकते है, के बारे में आप जान सकते है। 

योजना का नामPM kisan mandhan yojana 2022
योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यकिसानों को पेंशन देकर प्रोत्सहान देना
योजना के लाभार्थीवो किसान जिनके पास 2 हेक्टर जमीन है
योजना से जुड़ने की आयु18 से 40 वर्ष
योजना की आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसान का एक खाता खोला जाएगा जिसमे किसान को मासिक रूप से कुछ अंशदान देना होगा। अगर कोई किसान इस योजना के तहत आवेदन करता है तो उन्हें इस योजना हेतु अन्शंदान देने के बाद उन्हें 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन दी जायेगी। 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हेतु पात्रता – 

केंद्र सरकार लागू की गई इस योजना के तहत आवेदक के पास इन पात्रताओं का होना जरुरी है। 

  • देश का वह किसान जिनके पास 2 हेक्टर या उससे कम जमीन हो। 
  • आवेदन करने वाले किसान की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। 
  • जिन किसान के पास 2 हेक्टर से अधिक जमीन है वो इस योजना हेतु पात्र नही होगा। 
  • सरकारी नौकरी में लगे किसान या उनके परिवार के लोग अगर सरकारी नौकरी है में तो वो इस योजना हेतु अपात्र होंगे। 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हेतु कुछ तथ्य –

इस योजना से जुड़े कुछ तथ्य इस प्रकार है 

  • इस योजना में आवेदन करने वाले किसानों को मासिक 55 से 200 रूपये प्रतिमाह तक प्रीमियम के तौर पर जमा करवाने होंगे। 
  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसान का एक प्रीमियम करवाया जाएगा। 
  • इसके बाद किसान की उम्र 60 साल होने के बाद किसानों को हर माह 3 हजार की पेंशन दी जायेगी। 
  • अगर किसी किसान की किरी करणवश मृत्यु हो जाती है तो उसका जीवनसाथी इस योजना को आगे जारी रख सकता है। 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हेतु Contribution Chart इस प्रकार है –

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हेतु यह कुछ निम्न प्रकार से जानकारी है। 

उम्रअंतिम उम्रमासिक अंशदानसरकारी अंशदानकुल अंशदान
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हेतु आवेदन कैसे करें? ( Online )

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक के पास यह कुछ निम्न प्रोसेस होते है। 

  • Step 1 – इसके लिए आवेदक को सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होता है।
  • Step 2 – इस वेबसाइट पर आने के बाद इस पर आको Click here to apply के नाम से आप्शन मिलता है, उस पर क्लिक करके आगे के पेज पर आना होता है। 
  • Step 3 – इसके बाद इस पेज पर आपको Self Enrollment के नाम से आप्शन मिला जाता है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इस पर आने के बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डाल कर उसे वेरीफाई के जरिये वेरीफाई करना होता है। 
  • Step 4 – इसके बाद इसमें आप एक नए डैशबोर्ड पर आ जाते है जिसमे आपको इस योजना में आवेदन का आप्शन मिल जाता है, उस फॉर्म के आपको अपनी जानकारी भरने के बाद उस फॉर्म को सेव करना होता है। 

इस तरह से आपका इस योजना में रजिस्टर हो जाता है। 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हेतु आवेदन कैसे करें? ( Offline )

इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने हेतु आपको इसके लिए अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर आना होता है। यहाँ पर जाकर आप अपने आधार कार्ड से CSC की मदद से आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना से जुडी अधिक जानकारी लेने हेतु आप इस वेबसाइट पर चेक कर सकते है। 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदन हेतु आपके पास यह सभी दस्तावेज होने जरुरी है।

  • आधार कार्ड 
  • बैंक की पासबुक
  • जमीन से जुड़े दस्तावेज
  • पहचान पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

यह सभी दस्तावेज जरुरी है। 

PM kisan mandhan yojana के लाभ –

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हे यह कुछ निम्न लाभ है। 

  • इस योजना में आवेदन करने वाले किसानों को 60 वर्ष की उम्र के बाद उन्हें मासिक पेंशन दी जायेगी। 
  • इस योजना के तहत 5 करोड़ किसानों को लाभ देने का उद्देश्य निर्धारित है। 
  • इस योजना में हर माह किसानों के अंशदान करने पर सरकार द्वारा भी सरकारी अंशदान दिया जाता है। 

अंतिम शब्द

इस योजना के सेक्शन में पीएम किसान मानधन योजना ( PM kisan mandhan yojana ) के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इसे आगे शेयर जरुर करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *