पूजा करने के लिए जरुरी सामान की लिस्ट

Pooja saman ki list

पूजा सामान की लिस्ट ( Pooja saman ki list ) नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम जानते है की हमारे देश में और सनातन संस्कृति में हर त्यौहार पर भगवान की पूजा अर्चना की जाती है। हम जब भी पूजा आर्चना करते है तो उसके लिए कुछ जरुरी सामान की आवश्यकता होती है। 

आज के इस आर्टिकल में आपको ऐसी ही जानकारी देने जा रहे है जिसमे आपको हम पूजा के सामान की सूची के बारे में बताने जा रहे है। 

पूजा सामान की लिस्ट –

पूजा अर्चना करते समय हमे सबसे पहले इन सभी जरुरी चीज़ों की जरूरत होती है। यह सभी जरुरी चीज़ें इस प्रकार है – 

पूजा सामान की लिस्ट – 

  • धूप बत्ती
  • अगरबत्ती
  • कपूर
  • केसर
  • चंदन
  • पान के पत्ते (शुद्ध व साबुत)
  • पुष्पमाला
  • कमलगट्टे
  • तुलसी माला
  • धनिया खड़ा
  • सप्तमृत्तिका
  • सप्तधान्य
  • कुशा व दूर्वा
  • पंच मेवा
  • गंगाजल
  • शहद (मधु)
  • शकर
  • घृत (
  • यज्ञोपवीत 5
  • कुंकू
  • चावल (अक्षत)
  • अबीर
  • गुलाल (लाल रंग, पीला रंग, गुलाबी रंग)
  • अभ्रक
  • हल्दी
  • आभूषण
  • रुई
  • रोली
  • सिंदूर
  • सुपारी
  • शुद्ध घी)
  • दही, दूध
  • ऋतुफल
  • नैवेद्य या मिष्ठान्न (पेड़ा, मालपुए इत्यादि)
  • इलायची (छोटी)
  • केले के पत्ते
  • औषधि
  • कलश (तांबे या मिट्टी का)
  • सफेद कपड़ा (आधा मीटर)
  • श्रीकृष्ण का पाना (अथवा मूर्ति)
  • गणेशजी की मूर्ति
  • देवी मां की मूर्ति
  • श्रीकृष्ण को अर्पित करने हेतु वस्त्र
  • लौंग, मौली
  • इत्र की शीशी
  • सिंहासन (चौकी, आसन)
  • पंच पल्लव, (बड़, गूलर, पीपल, आम और पाकर के पत्ते)
  • पंचामृत
  • तुलसी दल
  • गणेशजी को अर्पित करने हेतु वस्त्र
  • लाल कपड़ा (आधा मीटर)
  • पंच रत्न (सामर्थ्य अनुसार)
  • दीपक
  • दीपक के लिए तेल
  • बन्दनवार
  • श्रीफल (नारियल)
  • चावल, गेहूँ
  • पुष्प (गुलाब एवं लाल कमल),
  • हल्दी की गाँठ, खड़ा धनिया व दूर्वा आदि
  • अर्घ्य पात्र सहित अन्य सभी पात्र

यह सभी सामान पूजा हतु जरुरी है। हालांकि इनमे बदलाव संभव है क्योंकि कुछ ऐसी चीजे भी होती है जो विशेष पूजा हेतु विशेष होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *