Marriage certificate rajasthan : शादी का प्रमाण पत्र, एक ऐसा दस्तावेज हैं जो आज के समय में उतना ही जरुरी हैं जैसे राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र. राजस्थान में Marriage certificate बनाने के लिए कुछ नियम व शर्ते हैं.
Rajasthan marriage certificate बनवाने के लिए आपको किन – किन चीजों की आवश्यकता होती हैं और आपको इसके लिए क्या – क्या चाहिए. चलिए जानते हैं और समझते हैं उन सभी के बारे में.
Marriage certificate kaise banaye ? | मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाये ?
राजस्थान में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना बहुत ही आसान हैं. राजस्थान में यह प्रमाण पत्र आप दो तरीकों से बनवा सकते हैं एक तो online और दूसरा offline. इन दोनों तरीकों में आपको एक ही प्रकार के दस्तावेज चाहिए.
राजस्थान में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के प्रोसेस के बारे में समझते हैं और जानते हैं की यह किस प्रकार से आपके लिए फायदेमद हो सकता हैं.
Marriage certificate बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज | Required document for marriage certificate
राजस्थान के निवासियों के लिए इस सर्टिफिकेट बनवाना काफी आसान हैं. हालाँकि यह दस्तावेज काफी जरुरी हैं और लगभग सभी राज्यों में एक समान ही रहते हैं. सामान्य तौर पर शादी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इन निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं.
- आवेदन प्रमाण पत्र / फॉर्म जो भी उचित हो आपके पास.
- पति पत्नी की शादी का कार्ड
- वर – वधु का आधार कार्ड
- वर – वधु का फोटो
- वर – वधु का जन्म प्रमाण पत्र या कोई ऐसा दस्तावेज जो जन्म की तारीख को स्पष्ट कर सके.
- शादी में उपस्तिथ 2 गवाह और उनके आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज़ फोटो.
- वर – वधु के माता – पिता का आधार कार्ड और उनकी अलग – अलग पासपोर्ट साइज़ फोटो.
Marriage certificate बनवाने के फायदे
अगर आप राजस्थान में शादी का प्रमाण पत्र बनवाते हैं तो आपको यह कुछ फायदे हो सकते हैं.
- किसी भी स्कूल और संस्थान में आसानी से प्रवेश ले सकते हैं.
- स्कूल और संस्थानों में छात्रवृति में भी फायदा मिलता हैं.
- सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए भी यह फायदेमंद रहता हैं.
- सरकारी योजनाओं का फायदा लेना के लिए भी इस प्रमाण पत्र का होना जरुरी होता हैं.
- विदेश जाने के लिए भी पासपोर्ट आवश्यकता होती हैं और पासपोर्ट बनवाने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट को आप प्रूफ के तौर पर अपना सकते हो.
- लड़की की शादी के बाद दस्तावेजों में पति का नाम डलवाने के लिए भी यह प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण माना गया हैं.
राजस्थान में Marriage certificate कैसे बनेगा ?
राजस्थान में शादी का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप 2 प्रकारों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एक तो आप खुद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और दूसरा आप किसी इमित्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Rajasthan marriage certificate online apply
राजस्थान में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो को करना होता हैं जो इस प्रकार हैं.
- Step 1 – सबसे पहले आपको अपने सभी दस्तावेजों को स्कैन कर के अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में सेव कर ले.
- Step 2 – इसके बाद आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता हैं.
- Step 3 – इसके बाद आपको इसमें अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होता हैं.
- Step 4 – इसके बाद आप जैसे ही इसमें लॉग इन करते हैं उसके बाद आपको इसमें Utility वाले आप्शन पर आना होता हैं.
- Step 5 – इसके बाद आपको एक सर्च बोक्स दिखेगा जिसमे से आपको जिस भी श्रेणी का प्रमाण पत्र बनवाना हैं उस का सर्च करना होता जैसे आमजन आवेदन करे इस प्रकार से.
- Step 6 – इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म दीखता हैं जिसमे आपको अपनी जरुरी जानकारी भरनी होती हैं जैसे नाम, पिता का नाम, आय, जाती इतियादी और उसके बाद जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होते है.
- Step 7 – इसके बाद आपको सबमिट करना होता हैं और आपका फॉर्म सबमिट हो जाता हैं और आपको एक रेफ़रन्स आईडी मिलती हैं. जिससे आप अपने फॉर्म का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.
हमारी माने तो आप इस प्रमाण पत्र को इमित्र की सहायता से ही बनवाए.
Rajasthan marriage certificate apply online through emitra
अब अगर आप ऑफलाइन इस प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते हैं या इमित्र के जरिये इस प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते हैं तो आपको इसमें आपका फॉर्म भरकर उसमे जरुरी दस्तावेज लगा कर उसे अपने नजदीकी emitra पर जमा करवा दे. उसके बाद वो आपके फॉर्म को ऑनलाइन कर देंगे और आपको एक reference id दे देंगे. जिसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
Rajasthan marriage certificate download
अब अगर आप इस प्रमाण पत्र को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके पास 2 आप्शन बचते हैं. पहला तो आप राजस्थान की पहचान वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करे या इमित्र की सहायता से डाउनलोड करवाएं.
Rajasthan marriage certificate form pdf
राजस्थान Marriage certificate form को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं.
Marriage certificate rule in rajasthan in hindi
राजस्थान में लड़के और लड़की की शादी के कुछ समय बाद ही यह प्रमाण पत्र बनवाना होता हैं. फिलहाल यह हालाँकि अनिवार्य नही हैं परन्तु अगर आप किसी सरकारी योजना और नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो यह काम आता हैं.
निष्कर्ष
इस लेख में आपको Marriage certificate rajasthan के बारे में बताया गया हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा.