कमर कसना मुहावरे का अर्थ ( Kamar kasna muhavare ka arth ) नमस्कार दोस्तों, हिंदी भाषा में कई तरह के मुहावरे और लोकाक्तियाँ होती है जो सामान्य बोलचाल की भाषा में काफी इस्तेमाल की जाती है। ऐसे ही हिंदी में कई मुहावरे होते है जिसमे से एक यह भी है।
हिंदी में इस मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग किस तरह से कर सकते है, इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले है।
कमर कसना मुहावरे का अर्थ : तैयार होना।
Kamar kasna muhavare ka arth : Taiyar hona
हिंदी में प्रयोग :
वाक्य में प्रयोग : अगले महीने से हमारी परीक्षाएं शुरू होने वाली है तो अब हमे पढाई के लिए कमर कसनी पड़ेगी।
वाक्य में प्रयोग : भारतीय क्रिकेट टीम ने आने वाले विश्वकप के लिए कमर कस ली है।
वाक्य में प्रयोग : आने वाले हर बुरे समय के लिए हमेशा से ही कमर कस तैयार होना पड़ता है।
यहाँ हमने कमर कसना के अर्थ के बारे में समझा
शाब्दिक अर्थ से समझे तो कमर कसना का मतलब यह कदापि नही होता की हम हमारी कमर पर कोई चीज़ बांधते है। इसका मतलब होता है किसी भी भविष्य की चीज़ के लिए तैयार होना।
अन्य मुहावरें