सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Sau Sunar ki Ek Luhar ki Muhavara

सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ( Sau Sunar ki Ek Luhar ki Muhavara ) नमस्कार दोस्तों, हिंदी भाषा में कई तरह के मुहावरे और लोकाक्तियाँ होती है जो सामान्य बोलचाल की भाषा में काफी इस्तेमाल की जाती है। ऐसे ही हिंदी में कई मुहावरे होते है जिसमे से एक यह भी है। 

हिंदी में इस मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग किस तरह से कर सकते है, इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले है।

सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थ : निर्बल लोगो की अपेक्षा बलवान की एक चोट काफी है।

Sau Sunar ki Ek Luhar ki ka arth : Nirbal logo ki apeksha balwan ki ek chot kaafi hai

हिंदी में प्रयोग : 

वाक्य में प्रयोग : वो मेरा काफी दिनों में बेइज्जती कर रहा था अब में उसके घोटाले के बारे में लोगो को बताके उसको सौ सुनार की एक लौहार की का अर्थ समझाऊंगा। 

वाक्य में प्रयोग : महाभारत के युद्ध के दोहरान पांडवों ने शस्त्र उठाये और कौरवों को मार दिया, इसे ही कहते है सौ सुनार की एक लोहार की

वाक्य में प्रयोग : मेरे दोस्त विकास को लड़के ने झापट मारी थी जिसके बाद मेरे दोस्त ने वापस उसे झोर का मुक्का मार के बदला ले लिया।

यहाँ हमने सौ सुनार की एक लोहार की जैसे रोजाना इस्तेमाल किये जाने वाले मुहावरे के बारे में समझा। 

किसी निर्बल पर बार अत्याचार करते है और जबकि निर्बल एक बार हीओ करारा जवाब देता है। 

अन्य मुहावरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *