आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Aam ke aam guthliyon ke dam Muhavare ka arth

आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ ( Aam ke aam guthliyon ke dam Muhavare ka arth ) नमस्कार दोस्तों, हिंदी भाषा में कई तरह के मुहावरे और लोकाक्तियाँ होती है जो सामान्य बोलचाल की भाषा में काफी इस्तेमाल की जाती है। ऐसे ही हिंदी में कई मुहावरे होते है जिसमे से एक यह भी है। 

हिंदी में इस मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग किस तरह से कर सकते है, इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले है। 

आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ : एक कार्य करने से ही दोहरा लाभ प्राप्त होता है। 

Aam ke aam guthliyon ke dam : Ek kary karne se hi dohra labh prapt hota hai

हिंदी में प्रयोग : 

वाक्य में प्रयोग : मेरे एक दोस्त विकास ने अपने लिए पुस्तक खरीदी थी जिसे उसने मुझे आधे दाम में दे दिया जिससे हमने दोहरा लाभ प्राप्त किया। 

वाक्य में प्रयोग : मैंने अपने पुराने मकान की ईटों को बेच कर नई ईटे खरीद कर उससे मकान बना दिया। 

वाक्य में प्रयोग : मेरा एक दोस्त बाहरवी की परीक्षा की तैयारी कर रहा था साथ ही वो प्रतियोगी परीक्षाओं कीभी तैयारी कर रहा था। 

यहाँ हमने आम के आम गुठलियों के दाम जैसे रोजाना इस्तेमाल किये जाने वाले मुहावरे के बारे में समझा। 

इस मुहावरे का अर्थ यह कदापि नही की हम आम को अलग करे और गुठलियों को वापस बेचें, यह एक बहुचर्चित मुहावरा है जिसका अर्थ होता है एक ही काम से दोहरा लाभ प्राप्त करना। 

अन्य मुहावरें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *