कान भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

कान भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग (Kaan Bharna Muhavara)

कान भरना मुहावरे का अर्थ : किसी के मन में दुसरे के लिए गलत बातें भरना। 

Kaan bharna muhavare ka arth : Kisi ke man me dusre ke liye galt baaten bharna

हिंदी में इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग 

वाक्य में प्रयोग : हमारे घर की पड़ोसन से उसकी देवरानी के कान भर दिए ताकि वो अपना उल्लू सीधा कर सके। 

वाक्य में प्रयोग : मेने स्कूल का होमवर्क नही किया तो उसके लिए मेरे दोस्त ने शिक्षक के कान भर दिए ताकि वो मुझे पिटा सके। 

वाक्य में प्रयोग : मेरे दोस्त ने उस लड़की के कान भर दिए जो मुझे प्यार करती थी, जिसके बाद उसको मेरे साथ ब्रेकअप कर लिया। 

आज के समय में कई बार ऐसा देखने को मिलता है की हमारे अपने ही हमारे दुश्मनों के कान भरते है जिससे हमे हानि होती है। 

कान भरने का मतलब यह कतई नही की कान में पानी भरना है, इसका मतलब होता है किसी और की बुराई करना और दुसरे को भड़काना। 

अन्य मुहावरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *