राजस्थान की मशहूर जवाई लेपोर्ड सफारी : कैसे जाएँ ?

जवाई लेपोर्ड सफारी ( Jawai leopard safari ) वैसे तो राजस्थान घुमने-फिरने की दृष्टि से जयपुर और जैसलमेर के लिए काफी मशहूर है। परन्तु क्या आप इस बात से वाकिफ है की आज के राजस्थान में कई ऐसी प्राकृतिक जगह है जो राजस्थान के पर्यटक के छुपी हुई है। 

ऐसी ही एक जगह के बारे में मैं आपको बता रहा हूँ। जीहां! मैं बात कर रहा हूँ राजस्थान के पाली जिले में स्थित एक खूबसूरत जगह की जो पाली के जवाई गाँव में बसा हुआ है। यह एक प्राकृतिक जगह है जहा पर पहाड़, नदी और और उसके आसपास का खूबसूरत वातावरण काफी मशहूर है। 

अगर आप भी राजस्थान में घुमने-फिरने जाने की योजना बना रहे है तो ऐसे में इस जगह को कभी Miss नही करें। यह जगह काफी खूबसूरत है जहा पर घुमने के लिए आप जा सकते है। अब सवाल यह आता है की यहाँ पर किस समय में जाना चाहिए? आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से –

जवाई लेपोर्ड सफारी –

जवाब लेपोर्ट सफारी, कई बड़े-बड़े कलाकरों का प्रमुख पर्यटक स्थल रहा है। यह पाली में स्थित है जो की प्राकृतिक खूबसूरती से घीरा हुआ है। 

स्थल का नामजवाई लेपोर्ड सफारी
स्थल का पतापाली ( राजस्थान ) 
जाने का सही समयसर्दी का समय
पास शहरफालना, आबूरोड
मशहूर किस लिए ?सफारी के लिए

जवाई लेपोर्ड सफारी के लिए सही समय –

अगर आपके मन में भी इस जगह पर घूमने का प्लान है तो इसके लिए आप सर्दी के समय का चुनाव कर सकते है। सर्दी में आप अक्टूम्बर से जनवरी तक यहाँ पर घूमने जा सकते है। सर्दी के समय में अगर आप यहाँ पर आते है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन जगह घुमने के लिए बन सकती है। 

जवाई लेपोर्ड में घुमने की जगह –

लेपोर्ड में घुमने की जगह काफी है जिनमे से यह कुछ निम्न है। 

Wildlife safari 

प्राकृतिक दृष्टिकोण से देखे तो यहाँ पर जो भी पर्यटक घुमने आते है वो इस Wildlife safari का आनंद जरुर ले सकते है। सामान्य भाषा में हम इसे जंगल कहते है जो की राजस्थान के इस स्थान पर काफी प्रसिद्ध है।

Bird Watching

जवाई लेपोर्ड में Wildlife safari के अलावा यह Bird watching भी एक काफी अच्छी जगह है जिसको देखने के लिए काफी लोग और पर्यटक दूर-दराज से आते है। ऐसे में इस स्थल की काफी प्रशंसा की जाती है। यह पर्यटक स्थल कई बार अख़बार की सुर्ख़ियों में भी बना रहता है। 

जवाई गाँव

जवाई लेपोर्ड सफारी के पास में एक छोटा सा गाँव भी बसा है जो काफी खूबसूरत है और साथ ही यह काफी प्रसिद्ध भी है। इस गाँव में राजस्थान के ग्रामीण ईलाकें की झलख देखने को मिलती है। इस ख़ूबसूरती को आप भी महसूस कर सकते है जब आप यहाँ आते है। 

इन सब के अलावा और ही कई छोटी-छोटी जगह है जहा पर आप घूम सकते है और प्राकृतिक का आनंद ले सकते है। 

जवाई लेपोर्ड कैसे जाए ? 

अगर आप भी यहाँ जाने का प्लान बना रहे है तो आपको मैं बता दूँ की यहा पर आने के लिए आप बस, ट्रेन और हवाई जहाज से आ सकते है। अगर आप जवाई जगह से आते है तो आपको जोधपुर या उदयपुर आना होता है उसके बाद बस या ट्रेन द्वारा यहाँ आना पड़ता है। 

वही अगर आप बस या ट्रेन से आना चाहते है तो जवाई स्टेशन पर ट्रेन आती है यहाँ पर आ सकते है। इस गाँव के पास में बड़े शहर के रूप में फालना, सुमेरपुर और आबूरोड इत्यादि है। 

Final words

यहाँ पर मैं अपनी वाणी को विराम देता हूँ। आपने इस जगह के बारे में काफी कुछ जान लिया है। आप भी अगर सर्दी में या किसी भी समय घुमने का प्लान बनाते है तो यहाँ जरुर जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *