यह होती है IAS की सबसे बड़ी पोस्ट, जानिए कैसे होती है | ऐसे होती है तरक्की

ias me sabse badi post

आईएएस में सबसे बड़ी पोस्ट ( ias me sabse badi post ) नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम जानते है की देश की सबसे बड़ी सेवा या सरकारी नौकरी आईएएस की नौकरी होती है जिसके बारे में एक बार हर युवा जरुर सोचता है. 

आईएएस बनने के लिए कॉलेज या स्कूल के समय में एक बार जरुर तैयारी करता है और इसकी परीक्षा देता है या इसकी तैयारी करता है. कई लोगो के मन में यह सवाल रहता है की आईएएस की सबसे बड़ी पोस्ट कौनसी है? आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से – 

आईएएस की सबसे बड़ी पोस्ट 

वैसे तो हर जिले में एक कई आईएएस अधिकारी अपनी पोस्ट पर लगे रहते रहते है. इसमें जिला कलेक्टर, जिला अधिकारी इत्यादि प्रमुख है. अगर हम जिले के अनुसार देखे तो आईएएस की सबसे बड़ी पोस्ट होती है कलेक्टर की, इसके अलावा अगर हम संभाग लेवल पर देखे तो संभाग की सबसे बड़ी पोस्ट होती है संभागीय आयुक्त की. 

इन सब के अलावा और भी कई पोस्ट पोस्ट होती है जो जिले, संभाग और राज्य स्तर पर होती है. ऐसे में यह जानना बेहद ही जरुरी की इसमें सबसे बड़ी पोस्ट कौनसी होती है. वैसे तो आईएएस की सबसे बड़ी पोस्ट मुख्य सचिव की होती है

इन सब के अलावा यह कुछ पोस्ट का Structure होता है जो की निर्धारित है. वो इस प्रकार है – 

  • SDM/SDO/Joint collector / CDO ( Chief development officer )
  • District collector / District magistrate / Deputy commissioner 
  • Divisional commissioner 
  • Member of boards like revenue, finance etc
  • Chairmans of boards etc 
  • Secractery 
  • Chief secretary 

इत्यादि, यह सभी पोस्ट होती है. अगर इन्हें राज्य और केंद्र स्तर पर समझे तो यह इस प्रकार होती है. 

  • फील्ड पोस्टिंग के दौरान :
  • उप जिलाधिकारी
  • अपर जिलाधिकारी
  • जिलाधिकारी
  • मंडलायुक्त
  • राज्य सरकार में :
  • अपर सचिव
  • उप सचिव
  • संयुक्त सचिव
  • विशेष सचिव
  • सचिव
  • प्रमुख सचिव
  • मुख्य सचिव
  • केंद्र सरकार में :
  • सहायक सचिव
  • अपर सचिव
  • उप सचिव
  • निदेशक
  • संयुक्त सचिव
  • अपर सचिव
  • सचिव
  • कैबिनेट सचिव

कैसे होती है शुरुआत?

जब एक आईएएस का चयन होता है तब आईएएस की पहलों पोस्टिंग ब्लाक या खंड स्तर पर होती है. आईएएस की पहली पोस्टिंग उपखंड अधिकारी के तौर पर होती है जिसके बाद समयानुसार और अनुभव के आधार पर पोस्टिंग होती है. एक आईएएस की सबसे बड़ी पोस्ट  कैबिनेट सचिव की होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *