SBI ATM का पिन कैसे जेनेरेट करे ?

How to generate atm pin in sbi : नमस्कार दोस्तों, क्या आपका भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट हैं ? क्या आपके पास एसबीआई बैंक का एटीएम हैं ? क्या आप जानते हैं की एसबीआई बैंक एटीएम का पिन कैसे जेनेरेट करे ? अगर आप नही जानते तो आप सही जगह आये हैं. 

हमारे इस लेख को पढने के बाद आपके इस सवाल का जवाब तो मिल जाएगा की आखिर हम अपने एसबीआई बैंक के एटीएम का पिन कैसे बदले. चलिए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस, पर इससे पहले हम आपको बताते हैं की यह एसबीआई बैंक हैं क्या

SBI Bank के बारे में 

जैसा की हम जानते हैं की भारतीय स्टेट बैंक भारत की सबसे बड़ी बैंक हैं. इसका कारण हैं इस बैंक में इसके ग्राहक. यह बंज भारत में ही नही बल्कि पुरे विश्व में फैली हुई हैं. इस बैंक के बारे में कहा जाता हैं की इस बैंक की सर्विस सबसे अच्छी और बेस्ट हैं. 

इस बैंक का अपना खुद का एटीएम होता हैं जो आपको मदद करता हैं आपके पैसे बैंक के खाते से निकलने में. 

यह तो हो गई सामान्य जानकारी, अब आपको बताते हैं की आप किस तरह से अपने भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम का पिन जेनेरेट कर सकते हैं या उसे बदल सकते हैं. 

इन प्रोसेस को समझना काफी आसान हैं अगर आप इसे फॉलो करते हैं तो. चलिए जानते हैं उन प्रोसेस के बारे में. 

एसबीआई एटीएम का पिन कैसे जेनेरेट करे | How to generate atm pin in sbi 

भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम के पिन बदलने के कई तरीके हैं जिनमे से कुछ आपको बताते हैं. इन तरीको पर प्रोसेस की मदद से आसानी से अपने एटीएम का पिन बदल सकते हैं.

जानते हैं एक – एक प्रोसेस के बारे में. .

How to generate sbi atm pin through yono app | Yono app की मदद से आप अपन एसबीआई एटीएम का पिन कैसे बदल सकते हैं 

यह काफी आसान प्रोसेस हैं. अगर आप इस प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो आपको कोई दिक्कत नही आती हैं. 

  • Step 1 – सबसे पहले आपको अपने sbi बैंक की yono एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होता हैं. अगर आपके फ़ोन में यह एप्लीकेशन पूर्व में इनस्टॉल हैं तो आप उसमे लॉग इन करे. 
  • Step 2 – इसके बाद जैसे ही आप इस स्क्रीन पर लॉग इन करते हैं तो आपको एक आप्शन Manage cards के नाम से दिखेगा, उस पर क्लिक करे. 
  • Step 3 – उसके बाद आपको इसमें ATM pin के नाम से आप्शन दिखेगा, उसकी मदद से आप अपने एटीएम पिन को बदल सकते हैं. अगर आपके पास यह सुविधा नही हैं तो आप अगले स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

इसके बाद भी आपको इस app में ऐसा कोई आप्शन नही दीखता हैं तो आप अपनी बैंक की शाखा से संपर्क करे या अपने एटीएम से एटीएम का पिन बदले. 

How to generate sbi pin debit card | डेबिट कार्ड से sbi पिम जेनेरेट करे 

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम कार्ड से या डेबिट कार्ड से अपन एटीएम का पिन बदलना चाहते हैं तो आप इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं. अगर आपके पास sbi का एटीएम हैं तो आप इसी बैंक के एटीएम से अपना पिन बदल सकते हैं.

  • Step 1 – सबसे पहले अपने ATM कार्ड को एटीएम मशीन में डाले. 
  • Step 2 – इसके बाद स्क्रीन पर आपको एक आप्शन Generate pin के नाम से दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
  • Step 3 – इसके बाद आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर माँगा जाएगा, वो enter करे. 
  • Step 4 – इसके बाद आपका फ़ोन नंबर माँगा जाएगा, वो डाले.
  • Step 5 – इसके बाद आपके फ़ोन पर एक otp आएगा, जिसमे आपका एक नया एटीएम पिन आयेगा जो टेक्स्ट के फॉर्म में होगा. 

वही आपका पिन होगा. 

How to generate sbi pin through net banking 

अगर आपके पास sbi की नेट बैंकिंग हैं तो आप उसकी मदद से भी आसानी से अपन sbi एटीएम के पिन को बदल सकते हैं. इसके लिए आप यह प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं. 

SBI Net banking registration kaise kare

  • Step 1 – सबसे पहले sbi ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाए. 
  • Step 2 – इसके बाद उसमे अपनी आईडी से लॉग इन करे. 
  • Step 3 – उसके बाद जैसे ही आप लॉग इन करते हैं तो आपको एक आप्शन e-services के नाम से दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे. 
  • Step 4 – उसके बाद उसमे Manage atm के नाम से आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
  • Step 5 – उसके बाद आपको स्क्रीन पर वो सारे एटीएम ने नंबर दिख जायेंगे जो आपके खाते से एक्टिव हैं, आपको जिस एटीएम का पिन बदलना हैं उस पर क्लिक करे. 
  • Step 6 – उसके बाद उसको प्रोसेस करे, उसके बाद आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा जो उसके आगे enter करे. 
  • Step 7 – उसके बाद आपके एटीएम का पिन बदल जाएगा.

Note : इसमें बताये गये प्रोसेस वास्तव में अलग हो सकते हैं, आधिकारिक प्रोसेस को प्राथमिकता देवे. 

How to generate sbi pin without registered mobile number

अब अगर आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही हैं तो आप क्या कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले अपनी बैंक में संपर्क करना होता हैं और उसमे मोबाइल नंबर बदलवाना होता हैं. उसके बाद ही आप इस में आप अपने एटीएम का पिन बदल सकते हैं. 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको How to generate atm pin in sbi के बारे में बताया गया है. उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *