दुकान का विलोम शब्द

दुकान का विलोम शब्द ( Dukan ka vilom shabd )

हिंदी भाषा में और हिंदी व्याकरण में शब्दों का काफी महत्व है. इन शब्दों में जैसे पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, समानार्थी शब्द इतियादी. 

इन सब में विलोम शब्द भी काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं.

अगर किसी भी शब्द का विलोम शब्द देखे या उन विलोम शब्द से जुड़े शब्दों को देखे तो उनमे काफी अंतर होता हैं. 

किसी भी शब्द का विलोम शब्द और उनके अर्थ में काफी परिवर्तन होता है. 

शब्द दुकान : रमेश अपने काम और व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए अब एक और नई दुकान करेगा,

जिसमे वह मेडिकल से संबंधित सामान बेचेगा

दुकान का विलोम शब्द ( Dukan ka vilom shabd ) 

शब्द दुकान का विलोम शब्द : गोदाम

Dukan ka vilom shabd : Godam

गोदाम : कई बार हम एक ही दुकान में सारा सामान नहीं रख सकते हैं तब हम गोदाम में अपना सहारा लेते हैं.

दुकान का वाक्य में प्रयोग ( Dukan ka vakya me prayog ) 

पहला वाक्य – कई बार खुद के व्यवसाय को आगे बढ़ने के लिए खुद की दुकान करनी होती हैं.

दूसरा वाक्य – हमारी दुकान में हम कुछ नया कर सकते हैं ताकि हमारी दुकान और गोदाम एक साथ हो जाए. 

तीसरा वाक्य – दूकान में कुछ और सामान भरने की जरूरत है क्योंकि अब इसमें कुछ परिवर्तन हो रहे हैं. 

गोदाम का वाक्य में प्रयोग ( Godam ka vakya me prayog ) 

पहला उदाहरण – हमें दुकान से साथ अब खुद का गोदाम खोलना चाहिए

दूसरा उदाहरण – गोदाम के अलावा हमें दुकान में भी रिपेयरिंग करवानी चाहिए

तीसरा उदाहरण – हमें अब दुकान और गोदाम दोनों को एक साथ में रखना चाहिए ताकि इससे हम दोनों को आसानी से मैनेज कर सकते है.

दुकान का विलोम शब्द काफी आसान हैं और इसका अर्थ भी काफी आसान हैं. 

अगर किसी भी परीक्षा में दुकान का पर्यायवाची शब्द पूछा जाए तो उसका उत्तर आप लिख सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *