Vlogger vs Blogger किस Profession को चुने ? जाने विस्तार से-

Difference between vlogger and blogger in hindi

Vlogger और Blogger में अंतर ( Difference between vlogger and blogger in hindi ) आज हर कोई अपनी ऑनलाइन पहचान बनाना चाहता है। आज हर कोई Blogging और Vlogging करना चाहता है और उसके जरिये अपनी पहचान बनाना चाहता है। 

अगर आपके मन में भी ऐसा कोई सवाल जो आपको परेशान कर रहा है जैसे आज के समय में आप Blogging शुरू करें या Vlogging शुरू करें? इस सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल दे रहे है। अंत इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके और आपके सवालों का जवाब आपको मिल सके। 

मैं पिछले 3 साल से भी अधिक समय से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। मैं Blogs पर भी काम किया है और मैंने Youtube पर भी काम किया है, इसलिए मैं इन दोनों में अंतर अच्छे से समझा सकता हूँ और यह भी बता सकता हूँ की आपको किस का चुनाव करना चाहिए, आपके सवालों का जवाब दे सकता हूँ। 

Vlogger vs Blogger

किसी भी Profession को चुनने से पहले हमे इनकी परिभाषा में बारे में हमे समझना जरुरी है। इन दोनों में से किस का चुनाव आप करते है, इससे पहले इन दोनों की परिभाषा को जरुर समझे। 

Vlogger कौन होता है और Vlogging क्या होती है ? 

Vlogging का मतलब होता है Video से Blogging जिसमे कंटेंट को विडियो के रूप में बनाया जाता है। Vlogging जो की नाम से ही पता चलता है की यह विडियो के लिए ही जाना जाता है। इसको अगर विस्तार से समझते है तो यह समझ आता है की सामान्य तौर पर Video form में Content बना कर उसे Youtube पर Upload करते है, उसे Vlogging कहते है। 

Blogger कौन होता है और Blogging क्या होती है ?

इसके विपरीत Blogging का मतलब होता जिसमे Content text की form में बनाये जाते है जैसे Blog post लिखना या Article लिखना और उसे अपने या किसी और के Blog पर पोस्ट करना होता है जिसके बदले में कमाई के रास्ते खुल जाते है, हालांकि यह कई तरह के Factors पर निर्भर करता है। 

Point to be focusVlogging Blogging
PlatformYoutube Your own or blogger
Use by peopleHighly Highly
Income sourcesLimitedUnlimited
Access or controlFullFull

यह वो चार पॉइंट है जिन पर हम यह पता लगा सकते है की हमे Blogging कानी चाहिए या Vlogging या दोनों। 

दोनों में क्या चुने Vlogging या Blogging –

इतना कुछ जानने के बाद भी हमारे में मन अब भी यह सवाल है की हमे क्या चुनना चाहिए, Blogging या Vlogging या दोनों। इसमें आपको सबसे पहले यह निर्धारित करना होता है की आप किस तरह के कंटेंट बनाने में Interest रखते हो, Video content में या Text form content में। 

इसके बाद ही आप यह निर्धारित कर सकते है की आपको क्या चुनना, इन में किसे चुनना या दोनों का चुनाव करना है। अगर कोई विडियो बनाना पसंद करता है या विडियो बनाने के शौक रखता है तो उसे बेशक Vlogging करनी चाहिए वही अगर कोई लिखना पसंद करता है या उसे लिखने का शौक है तो उसे Blogging करनी चाहिए। 

कमाई के हिसाब से क्या सही है? 

हम कुछ भी करें, अंतिम में बात तो कमाई पर ही आके रूक जाती है। कई बार हम यह भी सोचते है की हमे Vlogging क्या कमाई दे सकता है या Blogging, और सोचे भी क्यों ना हम सब कुछ करते ही इसी के लिए है। 

अगर आप भी यह सोच रहे है की कमाई के हिसाब से कौनसा सही है तो इसके बारे में एक फिक्स जवाब नही है। इसमें कई अलग-अलग Facts होते है जो यह निर्धारित करते है की आपको किस Platform का चुनाव करना होता है। यह कुछ निम्न Facts है। 

Vlogging और Blogging, इन दोनों में कुछ कमाई के Source कुछ हद्द तक समान होते है जैसे Adsense, Affiliate या Service और Product Selling या कुछ और। बस फर्क तो इस बात है की आपके पास Audience कितनी हो। 

अगर आपके पास Blog पर अच्छी पकड है और आपको लगता है की आप उसमे अच्छा कर सकते हो और अच्छा ख़ासा ट्रैफिक ला सकते हो तो उसमे आप काफी अच्छा पैसा बना सकते हो। इसके अलावा Vlogging में भी ऐसा ही है और उसके हिसाब से ही कमाई होती है। 

अगर इस विषय में अपनी निजी राय दू तो इसमें Vlogging और Blogging दोनों एक ही समान है बस फर्क सिर्फ इतना है की इसमें आप जितनी मेहनत करते है उसके हिसाब से आपको पैसा मिलता है या यूँ कहे की Ads Revenue में Share मिलता है तो यह कुछ गलत नही होगा।

Income source for Vlog and Blog –

अगर हम बात करें Vlog और Blog से Income Source की तो इसके लिए कई ऐसे Source है जिसने आसानी से Vlog और Blog से पैसे कमाए जा सकते है जिनमे से कुछ Source निम्न है। 

  • Adsense 
  • Affiliate
  • Sponsorship 
  • Collaboration
  • Paid partnership
  • Selling of products or service

यह वो Source है जो Vlogger और Blogger के बीच काफी चर्चित है। इसके अलावा और भी कई Source है जो समय के साथ इस्तेमाल किये जा सकते है।  

Final words

दोस्तों, मैंने इस आर्टिकल में आपको Difference between vlogger and blogger in hindi के बारे में बताने का प्रयास किया है जिसमे मैंने कुछ सामान्य चीज़ों को कवर करना का Try किया है। 

इस आर्टिकल से जुड़े अगर कोई सवाल आपके मन में है तो उसे आप हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है, हम आपके सारे सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *