Bharat ke Uprashtrapati Ka Kya Naam Hai

Bharat ke Uprashtrapati Ka Kya Naam Hai

नमस्कार मित्रो आज जानते हैं कि Bharat ke Uprashtrapati Ka Kya Naam Hai ? वैसे तो आपको याद होगा कांग्रेस की कैंडिडेट मार्गरेट अल्वा और बीजेपी के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार धनकड़ जी के चुनाव की सरगर्मी जिसमे सोनिया गाँधी ने हार तय होने के बावजूद ताल ठोकी थी.

Bharat ke Uprashtrapati Ka Kya Naam Hai?

वर्तमान में, भारत के उपराष्ट्रपति का नाम जगदीश धनखड़ है. यह पद वैसे राजनेतिक होता है और पार्टी जिसे चाहे उसे अपना कैंडिडेट बनाती है. और उसे फिर विपक्षी प्रतिद्वंदी से जीतना होता है.

भारत जैसे लोकतांत्रिक देश democratic country डेमोक्रेटिक कंट्री में उपराष्ट्रपति एक बड़ा पद है. इस पद पर बैठा व्यक्ति राष्ट्र के नेतृत्व को सही दिशा में ले जाने में और संविधानिक नियमो को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लागु करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

Who is Jagdish Dhankar ?

हमारे जगदीश धनखड़ पश्चिम बंगाल से आते हैं और पूर्व में ये महामहिम उक्त राज्य के एक प्रमुख वकील और साहित्यिकार रहे हैं. इन्होने 6 August 2022 को हुए चुनाव में कांग्रेस की कैंडिडेट मार्गरेट अल्वा को 400 वोटों से हटाकर यह पद चुनाव था. तब से जगदीश धनखड़ भारत के उपराष्ट्रपति के पद का कार्यभार संभाल रहे हैं. उन्होंने अपनी उपराष्ट्रपति की कार्यकाल में देश के विकास और शासन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

जगदीश धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद देश की गरिमा को बढ़ाने का महत्वपूर्ण अधिकारिक पद माना जाता है. ऊपर से इनको न्यायिक और संविधानिक मामलों का विशेष ज्ञान और अनुभव का उपयोग से देश में संविधान को लागु करवाने में इनका अमूल्य योगदान माना है.

धनकड़ का विभिन्न संघों और अन्य हितों के संबंध निभाने का इतिहास

  • Life Member, Indian Law Institute, New Delhi.
  • Member, Indian Council of Arbitration.
  • Member, ICC Commission of Arbitration.
  • Member, ICC Court of Arbitration.
  • Cooperative movement, agriculture and fine arts.
  • An avid reader of books.
  • A sports aficionado, he has been the President of the Rajasthan
  • Olympic Association, and Rajasthan Tennis Association

उपराष्ट्रपति के रूप में विश्वविद्यालयों के चांसलर / आगंतुक के रूप में जगदीश धनकड़

  • Chancellor (Ex-Officio) – Delhi University
  • Chancellor (Ex-Officio) – Panjab University
  • Visitor (Ex-Officio) – Makhanlal Chaturvedi Rashtriya Patrakarita Vishwavidhyalaya, Bhopal (Established by an Act of the Government of Madhya Pradesh In 1990

उपराष्ट्रपति के रूप में संस्थानों / समितियों के राष्ट्रपति / अध्यक्ष के रूप में श्री जगदीश धनकड़

  • President (Ex-Officio) of The Indian Institute of Public Administration (IIPA), Delhi
  • President (Ex-Officio) of The Indian Council of World Affairs (ICWA), Delhi
  • Chairman of the Selection Committee of Prasar Bharti Board (As Per Prasar Bharti Broadcasting Corporation Of India Act, 1990) for selection of the Members of the Board
  • Chairman of the Committee for selection of Chairman of The Press Council of India (As Per Section 5 (2) of The Press Council Act, 1978)

उपराष्ट्रपति के रूप में पुरस्कारों के लिए ज्यूरी / चयन समितियों के अध्यक्ष के रूप में  इनका कार्यकाल

  • Pravasi Bharatiya Samman Awards (Jury Constituted by Ministry of Overseas Indian Affairs)
  • International Gandhi Award for Leprosy (Jury Constituted by Gandhi Memorial Leprosy Foundation- Wardha Under Ministry of Health and Family Welfare)
  • National Communal Harmony Award (Jury Constituted by Ministry of Home Affairs)
  • Dr. Ambedkar International Award for Social Change (Jury Constituted by Ministry of Social Justice & Empowerment)
  • Jawaharlal Nehru Award for International Understanding (Jury Constituted by Ministry of External Affairs)

DSLR Full form हिंदी में

प्रकाशन में इनका योगदान

Has contributed extensively articles on legal issues in newspapers and periodicals.

शौक क्या है ?

Reading, sports, music

हमारे उपराष्ट्रपति के परिवार के लोग कौन है ?

  • Married to Dr. Sudesh Dhankhar, a Post Graduate in Economics from Banasthali Vidyapeeth, a prestigious University in rural environs, in the year 1979. She is the daughter of Shri Hoshiyar Singh and Smt. Bhagwati. Dr. Sudesh Dhankhar has keen interest in social work and organic farming, child education and upliftment.
  • Their daughter, Smt. Kamna is married to Kartikeya Vajpayee.

Credit उक्त जानकारी हेतु रेफरेंस वाईसप्रेसिडेंट की वेबसाइट से लिया गया है. आपको यह जानकारी केसी लगी ? और इनकी शक्शियत का अंदाजा भी आपको लग गया होगा. ऐसे और भी बेहतरीन जानकारी के लिए हम भारतीय वेबसाइट देखते रहिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *