बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी में ( Bank statement application in hindi ) नमस्कार दोस्तों, वर्तमान समय में बैंक में हर किसी का अकाउंट होता है। हर बैंक में अकाउंट होने से उस अकाउंट में काफी Transaction करते है।
ऐसे में उस बैंक से अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए काफी आप्शन हमारे पास मोजूद रहते है। अगर आप बैंक से स्टेटमेंट निकालते है तो उसके लिए एक एप्लीकेशन लिख के हमे बैंक में देनी होती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बैंक स्टेटमेंट की एप्लीकेशन लिखने के तरीके के बारे में बता रहे है। आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से और बैंक स्टेटमेंट की एप्लीकेशन का तरीका भी बता रहे है।
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी में
बैंक स्टेटमेंट के लिए आप इस तरह से एप्लीकेशन लिख सकते है। हिंदी में ऐसे लिखे एप्लीकेशन –
बैंक ऑफ़ इंडिया के लिए इस तरह से लिखे एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया
शाखा : नई दिल्ली
विषय : बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालने के क्रम में।
महोदयजी,
उपरोक्त विषय के अंतर्गत निवेदन है की मेरा नाम रवि किशन है। मेरा बैंक खाता आपकी बैंक में है जिसका खाता संख्या 004566504 है। इस खाते का मुझे पिछले छः माह का स्टेटमेंट चाहिए।
अत श्रीमानजी से निवेदन है कि मुझे मेरे उक्त खाते के पिछले छः माह का स्टेटमेंट दिलाने की कृपा करावें। मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक : 31-09-2020 प्रार्थी
रवि किशन
इस तरह से आप हिंदी में स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है। इस एप्लीकेशन में आप अपना खाता संख्या, बैंक की शाखा का नाम और आवेदन या खाताधारक का नाम बदल सकते है और उसके बाद उससे अपना बैंक का स्टेटमेंट ले सकते है।
आईसीआईसीआई बैंक के लिए इस तरह से लिखे एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
आईसीआईसीआई बैंक
शाखा : नई दिल्ली
विषय : बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालने के क्रम में।
महोदयजी,
उपरोक्त विषय के अंतर्गत निवेदन है की मेरा नाम प्रेम प्रकाश है। मेरा बैंक खाता आपकी बैंक में है जिसका खाता संख्या 004511204 है। इस खाते का मुझे पिछले छः माह का स्टेटमेंट चाहिए।
अत श्रीमानजी से निवेदन है कि मुझे मेरे उक्त खाते के पिछले छः माह का स्टेटमेंट दिलाने की कृपा करावें। मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक : 31-09-2020 प्रार्थी
प्रेम प्रकाश
इस तरह से आप हिंदी में स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है। इस एप्लीकेशन में आप अपना खाता संख्या, आईसीआईसीआई बैंक की शाखा का नाम और आवेदन या खाताधारक का नाम बदल सकते है और उसके बाद उससे अपना बैंक का स्टेटमेंट ले सकते है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के लिए इस तरह से लिखे एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
शाखा : नई दिल्ली
विषय : बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालने के क्रम में।
महोदयजी,
उपरोक्त विषय के अंतर्गत निवेदन है की मेरा नाम प्रेम प्रकाश है। मेरा बैंक खाता आपकी बैंक में है जिसका खाता संख्या 004111204 है। इस खाते का मुझे पिछले छः माह का स्टेटमेंट चाहिए।
अत श्रीमानजी से निवेदन है कि मुझे मेरे उक्त खाते के पिछले छः माह का स्टेटमेंट दिलाने की कृपा करावें। मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक : 31-09-2020 प्रार्थी
प्रेम प्रकाश
इस तरह से आप हिंदी में स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है। इस एप्लीकेशन में आप अपना खाता संख्या, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा का नाम और आवेदन या खाताधारक का नाम बदल सकते है और उसके बाद उससे अपना बैंक का स्टेटमेंट ले सकते है।
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन में जरुरी चीज़ें
अगर हम किसी भी बैंक में स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखते है तो हमे उसने इन कुछ जरुरी चीज़ों को लिखना जरुरी होता है।
- बैंक का नाम : उस बैंक का नाम जिस बैंक में आवेदक का खाता है।
- बैंक की शाखा का नाम : बैंक की शाखा का नाम
- अकाउंट नंबर : बैंक खाता नंबर, जिस खाते का स्टेटमेंट निकालना है।
यह सभी जरुरी चीज़ें है जो बैंक स्टेटमेंट में जरुरी है।
आपने क्या सीखा ?
हमे आशा है की आपको बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी में ( Bank statement application in hindi ) विषय के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस विषय के बारे में कोई Doubts है तो वो आप हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है। आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा।
बैंक मदद से जुड़े अन्य पोस्ट :