आस्तीन का सांप होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग (Astin ka Saanp Muhavare ka Arth)
आस्तीन का सांप होना मुहावरे का अर्थ : ऐसा मित्र या घर का सदस्य जो कपटी हो।
Astik ka saanp muhavare ka arth : Aisa mitr yaa ghar ka sadasy jo kapti ho
इस मुहावरे का वाक्य के प्रयोग
वाक्य में प्रयोग : मेरे दोस्तों में एक ऐसा आस्तीन का सांप है जो हमारी बातों को लीक कर रहा है।
वाक्य में प्रयोग : हमारे कार्यस्थल पर भी कई आस्तीन के सांप है जो खुद कोई काम नही करते है परन्तु दुसरो को काम के लिए बाध्य करते है और वो हमारी बातों को बोस को बताते है।
वाक्य में प्रयोग : हर किसी के घर में एक आस्तीन का सांप होता है जो इधर की उधर करते रहते है।
आज एक समय में खुद को अच्छा बनाने के लिए आस्तीन के सांप बन जाते है।
आस्तीन का सांप का मतलब किसी जानवर से नही है, बल्कि यह एक व्यक्ति के कृत्य या उसकी गलत भावना से जुड़ा है।
अन्य मुहावरे