एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान ( Airtel ka sabse sasta plan ) एयरटेल मोबाइल का नेटवर्क एक ऐसा नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। इस नेटवर्क का इस्तेमाल इतना होता है, इसका एक कारण यह भी है की यह सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान देता है।
अगर आपके पास भी एयरटेल की सिम है और आप कोई Airtel ka sabse sasta plan ढूंढ रहे है जिसको आप करवा सकते है और इन्टरनेट के साथ ही Calling की सुविधा भी ले सकते है तो आपको हम आज एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान बताने जा रहे है।
एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान
एयरटेल में वैसे तो कई प्लान है जिनको आप ले सकते है। परन्तु हर प्लान में कुछ न कुछ कमी रहती है जैसे किसी में वैलिडिटी कम मिलती है तो किसी में इन्टरनेट कम मिलता है। हम आज आपको एयरटेल का एक ऐसा प्लान बता रहे है जिसमे आप फुल वैलिडिटी के साथ अच्छे इन्टरनेट और अच्छे Calling के option ले सकते है। आईये जानते है इन सब के बारे में विस्तार से –
Airtel का 179 का प्लान
एयरटेल में वैसे तो कई प्लान है परन्तु यह प्लान सबसे अच्छा माना जाता है, इसका एक कारण यह है की यह यूजर को पुरे 28 दिन डाटा, कालिंग का इस्तेमाल करने की और मेसेज भेजने की इजाजत देता है। इस प्लान में काफी कुछ है जिसका आप उपयोग कर सकते है।
- पुरे 28 दिन तक फ्री कालिंग की सुविधा ( यह कॉल एसटीडी, रोमिंग दोनों में कर सकते है )
- महीने का 2GB का डाटा दिया जाता है।
- रोजाना के 300 SMS फ्री मिलते है।
इसके अलावा यह प्लान Free wynk music और Free hellotune की भी सुविधा देता है।
Airtel का 155 का प्लान
एयरटेल में अगर हम 24 दिन के प्लान की बात करे तो यह प्लान सबसे अच्छा हो सकता है अगर आप 24 दिन के प्लान का इस्तेमाल करे तो। इसके प्लान में भी आपको 24 दिन डाटा, कालिंग का इस्तेमाल करने की और मेसेज भेजने की इजाजत देता है। इस प्लान में काफी कुछ है जिसका आप उपयोग कर सकते है।
- पुरे 24 दिन तक फ्री कालिंग की सुविधा ( यह कॉल एसटीडी, रोमिंग दोनों में कर सकते है )
- महीने का 2GB का डाटा दिया जाता है।
- रोजाना के 300 SMS फ्री मिलते है।
Airtel का 265 का प्लान
एयरटेल में अगर हम 28 दिन के प्लान की बात करे तो यह प्लान सबसे अच्छा हो सकता है अगर आप 28 दिन के प्लान का इस्तेमाल करे तो। इसके प्लान में भी आपको 28 दिन डाटा, कालिंग का इस्तेमाल करने की और मेसेज भेजने की इजाजत देता है। इस प्लान में काफी कुछ है जिसका आप उपयोग कर सकते है।
- पुरे 24 दिन तक फ्री कालिंग की सुविधा ( यह कॉल एसटीडी, रोमिंग दोनों में कर सकते है )
- रोजाना का 1GB का डाटा दिया जाता है।
- रोजाना के 300 SMS फ्री मिलते है।
यह है वो टीम प्लान जो एयरटेल अपने यूजर को देता है। हालांकि इसमें और भी कई प्लान है जिन्हें आप Try कर सकते है। यह प्लान राजस्थान के हिसाब से बताये गये है, इसमें आप अपने राज्य के हिसाब से इसके समानान्तर देख सकते है।
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान ( Airtel ka sabse sasta plan ) के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट कर के जरुर बताये।
इन्हें भी देखें