मेरे विद्यालय पर 10 लाइन ( 10 lines on my school in hindi ) बचपन में हमारे लिए स्कूल काफी मायने रखती है। हम जब भी स्कूल जाते थे तो वहा पर कई सारे नए-नए दोस्त बनाते और खूब सारी मस्ती करते।
बीतते समय के साथ स्कूल के वो दिन भी बीतते गये और वो दोस्त भी पीछे छूटते गये। आज उसी स्कूल पर हम कुछ लाइन mera vidyalaya par 10 line आपको बता रहे है।
यहाँ हम आपको मेरे विद्यालय से जुडी 10 लाइन के बारे में बताने जा रहे है। यह 10 लाइन 10 lines on my school in hindi for class 4, 10 lines on my school In Hindi for Class 4 & 5, 10 lines on my school in hindi for class 2 को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है।
मेरे विद्यालय पर 10 लाइन ( 10 lines on my school in hindi )
मेरा विद्यालय 10 लाइन class 5
- मेरे विद्यालय का नाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उर्जा नगर है।
- मेरे विद्यालय में 10 शिक्षक और 3 शिक्षिका है।
- मेरे विद्यालय में घर से 10 मिनट की दुरी पर है।
- मेरे विद्यालय में एक गार्डन बना हुआ हुआ है जहा पर हम छुट्टी के समय खेलते है।
- मेरे विद्यालय में एक खेल का मैदान भी है।
- मेरे विद्यालय स्कूल की दृष्टि से एक अच्छा स्कूल है।
- मेरा विद्यालय एक सरकारी विद्यालय है।
- मेरे विद्यालय में करीब 500 विद्यार्थीं है जिसमे छात्राएं भी है।
- मेरे विद्यालय के प्रधानध्यापक का नाम श्री बृजकिशोर शर्मा है।।
- मेरा विद्यालय शहर का सबसे खूबसूरत विद्यालय है जहा पर 25 कमरे है।
विद्यालय पर निबंध 10 लाइन वाले कुछ और उदाहरण
मेरे विद्यालय पर 10 वाक्य ( Mere vidyalaya par 10 vakya )
मेरे विद्यालय पर 10 वाक्य class 6
- मेरा विद्यालय मेरे घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर है।
- मेरे विद्यालय में 30 कमरे है जहा पर हम सब पढाई करते है।
- मेरे विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र पढ़ते है।
- मेरे विद्यालय में एक खेल का मैदान है।
- मेरे विद्यालय में एक बड़ा गार्डन भी है।
- मेरे विद्यालय में 15 शिक्षक और 3 शिक्षिका है।
- मेरे विद्यालय में हर साल और सभी त्यौहार धूम धाम से मनाये जाते है।
- मेरे विद्यालय के 2 हॉल और एक बड़ी पानी की प्याऊ है।
- मेरे विद्यालय में 600 छात्र और छात्राएं है।
- मेरे विद्यालय में सभी प्रेम से रहे है और पढाई करते है।
मेरा विद्यालय पर 10 लाइन class 2 से लेकर क्लास 3 -4 और 5-6 तक के एग्जाम में आ सकती है.
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको हमने मेरे विद्यालय पर 10 लाइन ( 10 lines on my school in hindi ) के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। तो आशा करते हैं मेरा विद्यालय निबंध हिंदी में 10 लाइन पर लिखा यह आर्टिकल आप शेयर जरुर करेंगे।
यदि आपको बारहखड़ी के शब्दों पर एक नजर डालनी पड़े तो छ अक्षर वाले शब्द अवश्य देखें.