How To Add Me To Search in hindi इन्टरनेट पर अपनी पहचान कैसे बनायें

add me to search

आज हम Add Me to Search के माध्यम से जानेगे कि कैसे आप गूगल पर अपनी डिटेल दाल सकते हैं. इससे लोगो को आपकी डिटेल किसी सेलेब्रिटी की तरह दिखाई देगी. तो जल्दी से यह आर्टिकल पढ़ें और अपनी ऑनलाइन प्रेजेंस Enhancing Online Visibility बढाने के बारे में सीखें.

Introduction of Add Me To Search

किसकी डिटेल कैसे आएगी इसके लिए गूगल ने अपने प्लेटफार्म के ऊपर काफी काम किया है. आपको add yourself on google के बारे में जानकर search results में अपना नाम अलग से पैनल के माध्यम से देखने को मिल सकता है. इसकी
Highlight और इसका significance अपने आप में बहुत ज्यादा strong है. लोगो की फोटो फेसबुक और सोशल मीडिया पर तो बड़ी आसानी से अपलोड हो जाती है.

मगर online presence and visibility की बात आते ही लोग अपने काम ज्ञान के चलते अपनी पहचान खो देते हैं. आपकी Importance of Being Found in Search Results दिखने का अपने में बड़ा महत्व है.

चलिए अब हम Discuss करते हैं कि कैसे benefits of appearing in search results ऑनलाइन नॉलेज पैनल के लाभ लेने हैं ? कैसे अपने exposure and credibility को increase करना है. वैसे तो google पर discoverable होने और search engines पर अलग से लिस्ट आउट होने से personal और professional opportunities बढ़ जाती है.

Strategies to Add Yourself to Search:

कुछ अच्छी वेबसाइट ढूंढे और उस पर अपने बारे में Blog के माध्यम से अपने काम और अपनी अचीवमेंट्स के बारे में बताएं. बेहतर परिणाम हेतु Optimizing Personal Website भी बनवा लें. कुछ उपयोगी tips बता देते हैं आप अपनी डिटेल वाली पोर्टल को optimize करके ही अपनी personal website or blog को search engines में रैंक करावे.

अपने काम से रिलेटेड keyword research करें. और मुख्य पेज को on-page optimize करके, quality content डालें और साथ ही साथ Social Media Platforms पर अपनी आईडी को ब्लू टिक लेकर वेरीफाई करवा लें. अगर इतना कर दिया तो काफी रहेगा.

व्यक्तिगत पहचान बनाने में social media platforms का बड़ा अहम् रोल रहता है. यहाँ से मिली Highlight, organic reach, और कमेंट और रिव्यु सर्च इंजन को आपके बारे में लोगो के फीडबैक से काफी मदद मिलती है. ऐसी वेबसाइट जो कि social media profiles और इन्फ्लुएंसर के बारे में पोस्ट करती है वह अपनी पोस्ट करवा लें.

Google’s Guidelines for people card

Google’s User Content Policy को ध्यान में रखते हुए अपने बारे में गूगल को उसके फॉर्मेट में बताये कि आप कौन है और क्या करते हैं ? यदि समाज के उत्थान में आपका योगदान है तो उस पर लिखे हुए आर्टिकल और खबरों को साझा करें. साथ ही अपने प्रोफेशन profession और अपनी गृह लोकेशन जैसे hometown होमटाउन की डिटेल भी दें.

कुछ जानकरी को edit my people card के माध्यम से बदला जा सकता है.

फिर कोई ऐसी डिटेल्स जो वहाँ नहीं लिखी जा सकती तो अपना खुद का टेक्स्ट इंटर कर सकते हैं. आपको इस बात के लिए गूगल को यह बताना होगा कि उक्त लिस्टिंग में आपको क्यों जोड़ा जाना जरुरी है ? अभी आप Google Search में अपने आप को Adding Yourself to Google successfuly जोड़ पायेंगे.

Track searched on your Name on Google

टूल्स के माध्यम से देखें और मॉनिटर करे कि कितने लोग आपको गोगले पर सर्च कर पा रहे हैं. इसके लिए Monitoring and Maintaining Your Online Presence लिख कर गूगल में देख सकते हैं. कई पेड टूल्स भी आपको आपने नाम पर हुई सर्च की डिटेल देते हैं.

FAQ’s on add me to search

How do I add myself to search?

You must try getting your hands on google knowledge Panel First.

How do I put myself on Google?

search me apni detail people card ke madhyamse dalne ke aap ye kary kar sakte hain.

How do you find people on Google?

“लोगो के नाम गूगल पर ढूंढ कर लोगो को सर्च किया जाता है.

मैं खुद को खोज में कैसे जोड़ूं?

“अपनी सारी डिटेल पीपल कार्ड में भर कर आप अपने आप को खोज में जोड़ने में सक्षम हो सकते है.

Conclusion on add me to search

यहाँ हमें सिखने को मिला कि अपने आप को गूगल सर्च में कैसे पीपल कार्ड के जरीये कैसे जोड़ा जा सकता है. आप भी यह कार्य कर के अपनी डिटेल गूगल में सबमिट कर के अपना नॉलेज पैनल बना सकते हैं. इस सभी proactive steps का इस्तेमाल करके आप भी search results में लिस्टेड हो सकते हैं और अपनी online visibility फ्लोंट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *