कोशिश का विलोम शब्द ( Koshish ka vilom shabd )
हिंदी भाषा में और हिंदी व्याकरण में शब्दों का काफी महत्व है. इन शब्दों में जैसे पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, समानार्थी शब्द इतियादी.
इन सब में विलोम शब्द भी काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. अगर किसी भी शब्द का विलोम शब्द देखे या उन विलोम शब्द से जुड़े शब्दों को देखे तो उनमे काफी अंतर होता हैं.
किसी भी शब्द का विलोम शब्द और उनके अर्थ में काफी परिवर्तन होता है.
शब्द में कोशिश : किसी भी कार्य को करने की कोशिश करना या किसी कार्य को करने की हिम्मत रखना कोशिश कोशिश होता हैं.
कोशिश का विलोम शब्द ( Koshish ka vilom shabd )
कोशिश का विलोम शब्द : प्रयास
Koshish ka vilom shabd : Prayas
प्रयास : प्रयास का अर्थ होता है, किसी भी कार्य करने हेतु प्रयत्न करना, राम ने खाना खाने के लिए चटनी बनाने का प्रयास किया.
कोशिश का वाक्य में प्रयोग ( Koshish ka vakya me prayog )
पहला वाक्य – किशोर ने अपने काम को पूर्ण करने की पूरी कोशिश की.
दूसरा वाक्य – राम कृष्ण अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं.
तीसरा वाक्य – चन्दा रमानी आपले फ्लैट को बेचने की कोशिस कर रहे हैं.
प्रयास का वाक्य में प्रयोग ( Prayas ka vakya me prayog )
पहला उदाहरण – हर काम को करने के हर प्रयास करें.
दूसरा उदाहरण – किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए प्रयास करते रहे, एक दिन सफलता जरूर मिलेगी.
तीसरा उदाहरण – राम में अपने काम को अंजाम देने के लिए भरपूर प्रयास किया.
किसी भी परीक्षा में हिंदी के बारे में काफी पूछा जाता हैं, खासकर हिंदी की व्याकरण से जुड़े सवाल. ऐसे में अगर आपसे कोई कोशिश का विलोम शब्द पूछे तो आप उसका जवाब दे सकते हैं.
कोशिश का विलोम शब्द काफी आसान हैं और इसका अर्थ भी काफी आसान हैं.
अगर किसी भी परीक्षा में कोशिश का पर्यायवाची शब्द पूछा जाए तो उसका उत्तर आप लिख सकते हैं.