20 Percent TCS kya hai in hindi पूरी डिटेल हिंदी में जाने

20 Percent TCS kya hai in hindi

नमस्कार भारतवासियों 20 Percent TCS kya hai in hindi ढूंढने वालो के लिए नया अपडेट जानना जरुरी है. हाल ही में इंडियन सरकार ने Foreign Remittance Proposed अनोउंस कर मार्किट में खलबली मचा दी थी. तकरीबन 20 दिन पहले यह खबर आई थी.

जो लोग foreign trips पर पैसा खर्च करते हैं और देश के बाहर अपने लोगो को sending money abroad पैसा भेजने वालो के लिए यह जरुरी सुचना है.

टॉपिक : 20 Percent TCS kya hai in hindi

दरअसल 20 % TCS kya hai in hindi में समझने में आपको हम आज मदद करेंगे. आपको जब भी विदेश भ्रमण के दौरान अपने क्रेडिट कार्ड को यूज करने पर आपको नए नियमो का ध्यान रखना होगा. भारत सरकार की सबसे बड़ी वित्तीय सन्स्था की मंत्री श्री निर्मला Finance Minister of india ने व्यक्तिगत फाइनेंस खर्चो पर एक बड़ा अपडेट दिया था.

जिसके तहत जब भी कोई व्यक्ति भारत से बाहर घुमने जाता है और शौपिंग हेतु कोई कार्ड इंटरनेशनल यूज करता है तब उसे टैक्स देना पड़ेगा. इससे international transactions प्रभावित होंगे.

वैसे आपको आज TCS full form in FINANCE in hindi भी जानने को मिल रही है जो कि Tax Collected at Source होती है. इसके TCS FULL FORM IN COMPUTERS टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज Tata Consultancy Services भी होती है.

20% tcs on foreign travel

आज दिनांक 18 मई 2023 को ट्विटर पर ट्रेंड चल रहा है. और लोग सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. क्रेडिट कार्ड यूजर काफी नाराज बताये जा रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है सरकार अपना टैक्स रेवेन्यु बढाना चाहती है. लेकिन उसके लिए आम जन से इतनी दर से टैक्स वसूलने लग जाएगी तो लोगो का भड़कना वाजिब है.

सरकार का तर्क यह भी है कि इससे लोग देश में पर्यटन पर अधिक खर्च करेंगे. और इससे लोकल फॉर वोकल local for vocal initiative of indian govt को बढ़ावा मिलेगा. और साथ ही देशी दुकानदारो को ज्यादा खरीददार मिलेंगे और उनका जीवन यापन सुलभ होगा.

tcs on foreign remittance for education

विदेशी शिक्षा पर हो रहे खर्चो पर भी 7 लाख से ऊपर के अमाउंट पर 5 % TCS लगेगा. वही TCS percentage on medical treatment outside india मेडिकल खर्च हेतु भी आपको 5 प्रतिशत टैक्स सरकार को देना पड़ेगा. इससे शिक्षा के साथ इलाज भी महंगा हो जायेगा.

how to avoid tcs on foreign remittance

यद्यपि आप TCS को claim करके income tax refund प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक प्रत्येक हतान्तरण पर TCS certificate देती है जिसको इनकम टैक्स department को रेतुर्न भरते वक़्त मुहैया करवाना पड़ेगा.

is tcs on foreign remittance refundable

जी हा यदि टैक्स शिक्षा और मेडिकल पर लगा है तो 5 प्रतिशत वापस रिफंड होता है. इसके लिए प्रॉपर चैनल से प्रोसीजर अपनाना पड़ता है. ITR full form in english जो कि Income Tax Return होता है, भरते समय इसको मेंशन करे तो रिफंड प्राप्त होता है.

जल्दी ही इसकी प्रकिया s एजुदा विडियो हम आपके लिए यहाँ पब्लिश करेंगे.

Read tcs on foreign remittance rbi circular

आप सभी एक बार 20 percent tcs rbi circular जरुर देखें. इसके भीतर विशेष रूप से Levy of charges on forex prepaid cards और store value cards के अलावा travel cards पर भी टिपण्णी की गई थी. यहाँ क्लिक करे और rbi का सर्कुलर RBI/2023-2024/29
A.P. (DIR Series) Circular No. 04
देखें

How to use tcs on foreign remittance calculator ?

निकालने के लिए Foreign Remittance Free Online TCS Calculator को इस्तेमाल करें

अपने विदेशी खर्च foreign remittance पर लगने वाले TCS को जानने के लिए ननिम्न पद का इस्तेमाल करे :

  1. यहाँ remittance amount को input field में डालिए.
  2. Applicable TCS rate को dropdown लिस्ट से चुने.
  3. “Calculate” button पर क्लिक करें.
  4. निचे TCS amount का परिणाम दिखाई देगा.

TCS on Foreign Remittance Calculator



फाइनल वर्ड What is 20% TCS?

तो अब आप जान चुके हैं कि What is the new TCS rule 2023? और इस What is TCS tax percentage? को कैसे निकालना है. तो 20% टीसीएस क्या है? जान लेने के बाद आपको सरकार का यह कदम कैसा लगा यह हमें कमेंट करके अवश्य बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *