SAS Gujarat Portal : SAS एक Portal है जिसे गुजरात सरकार द्वारा Develop किया गया है। इस पोर्टल पर शिक्षक और विद्यार्थिओं के लिए Online सुविधा दी गई है। शुरुआत में इस पोर्टल को सर्व शिक्षा अभियान के तहत लांच किया गया था.
अब यह DPE Official पोर्टल राज्य में डिजिटल शिक्षा में विकास हेतु एक महत्वपूर्ण कार्यप्रणाली के तौर पर संचालित हो रहा है।
SAS Portal Gujarat –
SAS portal गुजरात सरकार द्वारा संचलित किया जा रहा है। राज्य के इस Portal पर कई तरह की Online facility available है जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पोर्टल पर जितनी भी Services available है उन सब की सहायता से कई कार्य आसानी से किये जा सकते है।
क्या है SAS Gujarat Portal 2023 – किन्हे क्यों खोलनी चाहिए
आधिकारिक website title | SAS Gujarat Portal |
शुरुआत करने वाली संस्था | Government of Gujarat |
वेबसाइट का मूल उद्देश्य | Reduce Paper Work in Government School |
कौनसे काम के लिए बनी है | To maintain Teacher, Students and School Data Online |
मोबाइल एप्प | नहीं बनी.. दूसरी एप्प मिलती जुलती दिख सकती है |
portal का यूआरएल | https://www.sasgujarat.in |
कैसे School administrative system खुलेगा ?
School Administrative system की सहायता से School अपनी Login ID और Password की सहायता से Login कर सकते है और उसकी सहायता से अपने School से जुड़ा सारा Paperwork Online कर सकते है।
नवम्बर 2015 के बाद राज्य के शिक्षकों को काफी फायदा मिल रहा है और उनका कार्य काफी आसान हो गया है। इसके साथ ही स्कूलों का कार्य और कार्यप्रणाली में भी काफी सुधार आया है।
Online Attendance –
गुजरात SAS Portal पर School और शिक्षक लॉग इन कर सकते है और उस पर अपनी हाजरी भी ऑनलाइन भर सकते है। अगर कोई शिक्षक या कोई समन्धित कार्मिक इस पर Registered नही है तो वो इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है।
SAS Gujrat Login –
इस पोर्टल पर SAS Teacher Login Process को आप तीन तरह से लॉग इन कर सकते है। DPE, COS, और SSA तीनों तरह से लॉग इन कर सकते है। लॉग इन करने का यह आसान तरीका है।
- Step 1 – इसके लिए पहले इस पोर्टल official website of Gujarat SAS पर आना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इसमें जिस सिस्टम में लॉग इन Communication COS करना है उसका चुनाव करना होता है जैसे DPE, COS, SSA इत्यादि।
- Step 3 – इसके बाद इसमें आईडी जो कि school district code ही होता है वो डालें.
- STEP 4 – करेक्ट पासवर्ड डाल के लॉग इन करना होता है। यदि पासवर्ड भूल गए हो तो Forgot Password पर क्लिक करके रिसेट करें
- Step 5 – भूले हुए पासवर्ड को रिकवर करना है तो date of birth और date of joining के साथ रजिस्टर and your mobile number डालें.
- Step 6 – मोबाइल पर प्राप्त हुआ otp डालें और नया पासवर्ड डालें.
इस तरह से लॉग इन कर सकते है।
लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा हेतु लोन के आप्शन
Teacher Password कैसे Recover करें?
Teacher ID को नया बनाने का Process Online Portal पर उपलब्ध नही है। यह हर शिक्षक को शिक्षा विभाग से ही दिए जाते है। हालांकि अगर कोई शिक्षक पासवर्ड भूल जाता है तो वो ऑनलाइन Password recover कर सकता है जिसका यह आसान तरीका है।
SAS Gujarat COS Login
- गुजरात सास की आधिकारिक वेबसाइट का यूआरएल गूगल पर सर्च करने के अलावा सीधी साईट मोबाइल के ब्राउज़र में खोलें जाएं।
- अब आपके सामने खुलने वाले पेज पर Communication COS को सेलेक्ट करें।
- आगे टेक्स्ट बॉक्स में USER ID उपयोगकर्ता के रूप में डालें।
- पासवर्ड कॉलम में अपना पासवर्ड सही लिखे।
- ऊपर दिए गए बॉक्स में स्क्रीन पर कैप्चा दिखाई डे तो उसे पूरा करें
- अब लॉगिन ऑप्शन खोलें।
इसी प्रकार SAS Gujarat Portal DPE Login तथा SAS Gujarat SSA Login में लॉग इन हेतु ऐसी ही प्रक्रिया है.
How SAS Gujaraat Salary slip डाउनलोड –
SAS Portal Gujarat में शिक्षक के सैलरी Bill बनाने की भी ऑनलाइन प्रक्रिया है। हालांकि यह बिल प्रक्रिया DPE की आईडी और पासवर्ड से ही बनाये जा सकते है। इसकी प्रक्रिया यह निम्न है –
- Step 1 – इसके लिए पहले इस पोर्टल की वेबसाइट पर आना होता है।
- Step 2 – इसके बाद Homepage पर DPE वाले बटन पर क्लिक करना होता है।
- Step 3 – इसके बाद इस पर लॉग इन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होता है उसके बाद इसमें Pagar Slip के नाम के आप्शन पर क्लिक कर के Generate कर सकते है। इसमें माह और साल का चुनाव करना होता है।
Faqs on SAS Gujarat Portal
वेबसाइट के होम पेज पर SSA option का विकल्प मौऊद है उसका इस्तेमाल करें
राजकोट सूरत और अहमदाबाद sas gujarat dahod जैसे सभी बड़े छोटे शहर गाँव के स्कूल वाले शाला खुलते ही ssa website पर लॉग इन करें
सरकारी विद्यालय का डाटा मेनेज करने हेतु राजस्थान में शाला दर्पण और समग्र शिक्षा जैसे वेबसाइट होती है
Green Circle Technology मेनेज करती है.
क्लर्क को यह sas gujarat online hajri का काम करना होता है. जिसमे छात्रों और छात्राओं के साथ अध्यापकों और सहायक स्टाफ की हाजरी लगाई जाती है.
SAS पर उपलब्ध Services –
इस पोर्टल पर यह कुछ निम्न सुविधाएँ उपलब्ध है।
- Login system on SAS Gujrat website।
- Register Attendance / Online Hajri
- Check sasgujarat Pagar Bill
- Create Teacher ID Card
- Masik patrak Online at sasgujarat।in
- Download sas.gujarat Online Hajri App
- Home learning at the portal
- Monghvari Tafavat Patrakat
- Puravani Bill
- Check Raja Report
Contact Details for SAS portal in Gujarat
Vidya Samiksha Kendra विद्या समग्र केंद्र जाने के लिए आप निचे दिया गया पता जो कि गुजराती और अंग्रेजी दोनों में लिखा है का उपयोग करें
શાળા માટે કમાન્ડ એન્ડ કંટ્રોલ સેન્ટર, Command and Control Center for School સેક્ટર-19, Sector-19 ગાંધી નગર, ગુજરાત Gandhinagar, Gujarat પિન કોડ - 382023 Pin Code
यह है इस पोर्टल के बारे में सामान्य जानकारी। उम्मीद है आपको यह पसंद आई होगी।