PUBG मोबाइल इंडिया कैसे डाउनलोड करे ?

Pubg mobile india download kaise kare : नमस्कार दोस्तों, आपने कई बार इस चीज़ के बारे में सुना होगा की हमारे देश में दुनिया का सबसे बड़ा गेम Pugb बैन हो चूका हैं. परन्तु क्या आपको इस बात की जानकारी हैं की वर्तमान में Pubg का एक भारतीय version हाल ही में भारत में लांच की गया हैं ? 

भारत में बीते कुछ माह पहले विदेशी गेम pubg का एक भारतीय version लांच किया गया हैं और आपको इस बात के बारे में जान कर ख़ुशी होगी की उसे आप काफी आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर के खेल सकते हैं. इस गेम को लोगो दुवारा काफी पसंद किया जाता हैं. 

Pubg mobile india गेम को डाउनलोड करने और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बारे में बताने से पहले आपको इस गेम की कुछ जानकारी दे देता हूँ ताकि आप इस गेम के बारे में अच्छे से समझ सके. हालाँकि मैं इस गेम को नहीं खेलता क्योंकि मेरे हिसाब से यह गेम थोडा सा dangerous हो सकता हैं जो हमारे मस्तिष्क को बोखला सकता हैं.

मुझसे अगर कोई पूछे की क्या आप इस गेम भविष्य में खेलेंगे तो मेरा जवाब इसमें ना ही होगा और मैं दुसरे लोगो को भी गेम को खेलने की सलाह नहीं दूंगा. खैर यह सब अपनी – अपनी सोच और पैशन का मसला हैं. चलिए अब आपको इस गेम से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दे देते हैं. 

Pubg mobile india download kaise kare ? 

अगर आप इस गेम को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करना चाहते हो तो आपको इसके लिए 3 तरीकों में से किसी एक को अपनाना पड़ सकता हैं. इन तरीकों में आप इस चीज़ के बारे में जान ले की, इनमे से एक तरीका तो पूर्ण रूप से सेव हैं और बाकी दो तरीके थोड़े से अलग और बुरे अनुभव वाले हो सकते हैं. 

चलिए अब एक – एक कर उन सभी तरीकों के बारे में जानते हैं और उन्हें समझते हैं. 

Download pubg mobile india from play store

यह तरीका सबसे सुरक्षित और अच्छा माना जाता हैं. इसमें आप अपने मोबाइल में पूर्व से ही इनस्टॉल Play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. अपने मोबाइल से प्ले स्टोर में इस गेम को इनस्टॉल करने के लिए आपको यह प्रोसेस फॉलो करना पड़ सकता हैं. 

  • Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पूर्व में ही इनस्टॉल Play Store में आना होता हैं.
  • Step 2 –  इसके बाद इस app में आपको “Pubg India mobile” सर्च करना होता हैं जिसके बाद आपको काफी सारे गेम की लिस्ट दिखाई देती हैं. अगर आप असली गेम को पहचानन में असमर्थ हैं तो आप इस लिंक को फॉलो कर सकते है. 
  • Step 3 – उसके बाद जैसे ही आप इस गेम के पेज पर पहुचते हैं तो आप उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं. 

इस गेम को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने से पहले इन कुछ बातों का ख्याल जरुर रखे. 

  • जैसे ही आप इस गेम को प्ले स्टोर में सर्च करते हैं उसमे Developer का नाम KRAFTON.inc जरुर हो. 
  • गेम को सर्च करने के बाद यह भी देखे की उस गेम की केटेगरी ACTION हो ना की Game & Fun इतियादी.

Download pubg mobile from google search 

Pubg mobile india को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने  के यह दूसरा तरीका हैं परन्तु यह थोडा का जोखिम भरा हो सकता हैं. अगर आप google search से इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इन कुछ जरुरी बातों का ख्याल रखना पड़ेगा जो इस प्रकार हैं. 

  • सबसे पहले तो आपको यह बता देते हैं की अगर आप Google search से इस गेम को डाउनलोड करते हैं तो इसमें जोखिम भी शामिल हो सकता हैं. 
  • आप किसी अनजान और असुरक्षित वेबसाइट या app से इस गेम को डाउनलोड नहीं करे. 

Download pubg mobile from google search

अगर आप इस गेम को गूगल सर्च से डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं. 

  • Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी Browser को ओपन कर लेना हैं. 
  • Step 2 – उसके बाद आपको Google search में यह keyword “Pubg mobile india apk” सर्च करना हैं. 
  • Step 3 – उसके बाद आपको जो भी वेबसाइट दिखाई दे उसको ओपन करे ( Note : हम किसी भी वेबसाइट का pramotion नहीं कर रहे हैं इसलिए वेबसाइट का चुनाव आप अपने स्तर पर करे ). 
  • Step 3 – उसके बाद आप जो भी साईट को ओपन करते हैं उसमे APK download का आप्शन ढूंढें और APK फाइल download करें. 
  • Step 4 – उसके बाद उस वेबसाइट से डाउनलोड हुई फाइल को अपने मोबाइल मी इनस्टॉल करे. जैसे ही वो फाइल आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाती हैं तो आप उस गेम को खेलने में सक्षम हो जाते हैं. 

Transfer file from other mobile and download pubg

यह तीसरा तरीका हैं जिससे आप आसानी से अपने mobile में pubg डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस तीसरे प्रोसेस के बारे में. 

इस प्रोसेस में आपको स्टेप फॉलो नहीं करने होते हैं. ऐसे अगर आप अपने किसी दोस्त के मोबाइल से गेम लेना चाहते हैं तो आप उसे request कर सकते हैं तब वो आपके मोबाइल में एक Steup फाइल और एक main file folder भेजेगा. जिसके बाद आप अपने मोबाइल में इस गेम को इनस्टॉल कर सकते हैं. 

PUBG के लिए मोबाइल में Requirements

अपनी मोबाइल में Pubg गेम को इनस्टॉल करने के लिए आपके फ़ोन में यह जरुरी Requirement होनी चाहिए. 

  • आपके मोबाइल में एंड्राइड वर्शन 5.1 या उससे अधिक का होना चाहिए. 
  • उसके अलावा आपके फ़ोन में कम से कम 2GB की RAM होनी चाहिए. 
  • वही मोबाइल का स्टोरेज का से कम 10GB तो होना ही चाहिए.

Pubg mobile download link in india

भारत में PUBG मोबाइल को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए आप play store का सहारा ले सकते है जहा से आप इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको इसके अलावा और भी कोई समस्या आती हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा. 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको Pubg mobile india download kaise kare के बारे में बताया गया हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा.

मैं भारत के Pubg कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ ? 

यह गेम आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

क्या मैं Pubg गेम को 1GB Ram वाले फ़ोन पर चला सकता हूँ ? 

फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध नही हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *