फोटो से बैकग्राउंड कैसे हटाये करें ( Photo se background kaise remove karte hai ) नमस्कार दोस्तों, अगर आप फोटो को एडिट करने में परेशानी महसूस करते है या आपको लगता है की आप को फोटो से बैकग्राउंड हटाने में काफी तकलीफ या समस्या होती है तो हम आज एक ऐसा टूल लेकर आये है जिसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है।
अगर आप भी चाहते है की आप अपने फोटो में से Background कैसे Remove करें और वो भी बिना किसी विशेष टूल का इस्तेमाल किये। अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आपको हम आज एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले जहा पर आप पलक झपकते ही अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।
फोटो से बैकग्राउंड कैसे हटाये ?
किसी भी टूल और वेबसाइट की मदद से आप काफी आसानी से अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है और वो भी बिना किसी विशेष टूल का इस्तेमाल किये हुए। हम आज आपको एक ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बता रहे है। इस वेबसाइट की पूरी प्रक्रियां आगे बता रहे है।
Remove.Bg website की मदद से हटाये फोटो-
किसी भी फोटो से बैकग्राउंड बताने के लिए आपके पास बस केवल यह ही एक आप्शन नही है बल्कि आज बाज़ार में कई तरह के रूल उपलब्ध है जो आपको यह सुविधा देते है परन्तु उनमें से कुछ Paid होते है तो किसी का Result अच्छा नही रहता है। ऐसे में आपको जरूरत होती है एक Prefect tool की जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकती है और।
इसके लिए इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है। इस टूल का नाम Remove.bg है, यह एक वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल आप काफी आसानी से कर सकते है। यह स्टेप करे Follow और अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाये।
- Step 1 – सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर आना होता है।
- Step 2 – इस वेबसाइट पर आने के बाद इस आपको होमपेज पर ही फोटो अपलोड का आप्शन मिल जाता है जिसमें आपको उस फोटो को अपलोड करना होता है जिसका फोटो का बैकग्राउंड आप बदलना चाहते है।
- Step 3 – जैसे ही इसमें आप फोटो अपलोड करते है तो उसके बाद उस फोटो के पास ही एक आप्शन रहता है जिसमे Remove background की मदद से फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है।
इस तरह से आप काफी आसानी से अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है।
बैकग्राउंड हटाने के बाद फोटो कैसे डाउनलोड करें?
एक बार आप फोटो अपलोड करने के बाद उससे बैकग्राउंड बता देते है तो उसके बाद उस फोटो को आप आसानी से PNG File format में डाउनलोड कर सकते है। इस फोटो को डाउनलोड करने के लिए भी फोटो के पास ही एक डाउनलोड का बटन होता है, उसकी मदद से आप फोटो को डाउनलोड कर सकते है और उससे कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
क्या यह टूल फ्री है ?
इतना सब कुछ सीखने के बाद अब आपके मन में यही सवाल जरुर होगा की क्या यह टूल फ्री है या इसके पैसे देने होते है? तो आपको हम बता देते है की यह टूल एकदम फ्री है और इस पर आप दिन में जितने चाहे उतने फोटो में बदल सकते हो। इस टूल का इस्तेमाल आप कर सकते है और उसके बदले में कुछ नही पैसा नही देना होता है।
इस तरह आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है। उम्मीद करता हूँ की आपके इस सवाल ( Photo ka background kaise remove karte hain ) का जवाब आपको मिल चूका होगा। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।