Online newspaper kaise padhe : नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में अखबार हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है। अगर आप अख़बार पढने का शौक है तो ऐसे में आप अख़बार ऑनलाइन पढ़ सकते है। ऐसे में अगर आप अख़बार ऑनलाइन पढना चाहते है तो आपको हम इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने जा रहे है।
रोजाना सुबह उठ कर अखबार पढने के लिए लोगो का उत्साह काफी ज्यादा होता है। अख़बार पढने के लिए कई तरीके है जिसमे एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन तरीका होता है। ऑफलाइन तरीके के लिए आप अखबार घर पर मंगा कर पढ़ा सकते है इसके अलावा दूसरा एक तरीका यह भी है की आप ऑनलाइन अख़बार पढ़ सकते है। आईये जानते है तरीकों के बारे में की आप किस तरह से ऑनलाइन अख़बार पढ़ सकते है।
Online newspaper kaise padhe ?
अगर आप ऑनलाइन अख़बार पढना चाहते है तो उसके लिए आपके पास कई आप्शन रहते है। इसमें से पहले आपको इस बात की जानकारी लेनी होती है की आप कौनसा अख़बार पढना चाहते है।
काफी Newspaper ऐसे होते है जो अपने ग्राहकों को मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से Newspaper पढने की सुविधा देते है वही कुछ Newspaper अपने ग्राहकों को वेबसाइट की मदद से भी Newspaper पढने की सलाह देते है।
ऐसे में यह आप पर निर्भर होता है की आप किस तरह से अख़बार को पढ़ रहे है। उदाहरण के तौर पर आप मान ले की आप दैनिक भास्कर अख़बार ऑनलाइन पढना चाहते है तो ऐसे में आपको उसके लिए इस का मोबाइल एप्लीकेशन अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा।
इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक अलग से मोबाइल एप्लीकेशन को Install करना पड़ेगा। अगर आप भास्कर अख़बार पढना चाहते है तो उसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल करना होता है। ऐसे करें एप्लीकेशन इनस्टॉल।
- Step 1 – सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को Open करना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इस एप्लीकेशन में आपको उस न्यूज़पेपर का नाम सर्च करना होता है और उसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होता है।
- Step 3 – इसके बाद इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होता है।
जैसे ही इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते है तो उसके बाद पहली बार लॉग इन करने पर आपको अपने शहर का नाम या उस शहर का नाम का चुनाव करना होता है जिस शहर की खबर आपको पढनी है उसके बाद उसको सेव करना होता है।
इसके बाद इसमें आपको काफी आसानी से उस शहर की खबर और उस दिन का Newspaper online live पढ़ सकते है।
इसके बाद इसमें आप ऑनलाइन किसी भी अख़बार को पढ़ सकते है।
कौनसा अख़बार ऑनलाइन पढ़ सकते है ?
अख़बार पढने से पहले आप अगर कोई सूची या कोई अख़बार का नाम खोजना चाहते है तो उसके लिए इन अख़बार को प्रेफर कर सकते है। यह है वो अख़बार –
- फरीदाबाद की आवाज़
- नवभारत टाइम्स
- दैनिक जागरण
- अमर उजाला
- राजस्थान पत्रिका
- मिशन जयहिन्द
- राष्ट्रीय सहारा
- दैनिक नवज्योति
- हिन्दुस्तान
- दैनिक भास्कर
यह है वो अख़बार जो ऑनलाइन पढ़ सकते है।