kriti sanon dating rumors : Bollywood और South Industry में वैसे तो काफी बड़ा अंतर है, वही अगर हम इस इन दोनों इंडस्ट्री के बीच Love Affairs की बात करें तो इसमें कई समानताएं देखने को मिलती है।
कई Bollywood और South industry के Star cast के बीच में काफी कुछ सुनने को मिलता है की कौन किसे Dating कर रहा है? ऐसी ही एक खबर एक और निकलके आ रही है की Bollywood की मशहूर Actress Kriti Sanon भी South Actor Prabhas को Dating कर रही है।
हालंकि यह सिर्फ Rumors है या कुछ और, इसके खुलासा तो कृति ने नही किया है परन्तु यह तो तय है क्योंकि जिस तरह से वरुण धवन ने कृति के सामने इस बात को कहा है और उस पर कृति की जो अदा में जवाब आया है, उसको देख कर तो ऐसा ही लगता है की कृति प्रभास को डेट कर रही है।
एक टीवी शो में जब कारण जोहर ने वरुण धवन से किसी सवाल पर पुछा की इसमें कृति का नाम नही है तब वरुण धवन ने इसका जवाब देते हुए कहा की कृति का नाम यहाँ पर नही क्योंकि उनके दिल किसी और के पास है जो अभी मुंबई में है और दीपिका के साथ Shooting कर रहा है।
अगर हम इस बात को देखे तो वर्तमान में South industry के प्रभास और Bollywood की Beauty queen deepika padukone एक साथ Project K Movie की शूटिंग में काफी व्यस्त है। इस बात से हम अंजादा लगा सकते है की शायद इन दोनों के बीच में यानी कृति और प्रभास के बीच में कुछ चल रहा हो।
खैर यह तो वक़्त ही बताएगा की वास्तव में सच्चाई क्या है क्योंकि कृति ने अभी तक इस बात पर अपनी चुप्पी नही तोड़ी है वही प्रभास भी मूवी की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से कुछ नही कह पा रहे है।